NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मुकाबलों का आयोजन किया गया और एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT में टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स vs आंद्रे चेस & ड्यूक हुडसन (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- आंद्रे चेस और स्टैक्स ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरुआत की। इस मुकाबले में टोनी & स्टैक्स के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली और चेस & ड्यूक हुडसन इस मैच में अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। कई चेस यू स्टूडेंट्स एरीना छोड़कर जाने लगे और यह देखकर आंद्रे चेस का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर टोनी ने आंद्रे चेस को नेब्रेकर देने के बाद उन्हें अपना फिनिशर हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स एक बार फिर NXT टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं।विजेता: टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स। View this post on Instagram Instagram Post- WWE दिग्गज लीटा ने शो में नज़र आकर मेंस आयरन सर्वाइवर मैच के लिए ट्रिक विलियम्स & जो कॉफी जबकि विमेंस मैच के लिए रॉक्सेन पेरेज़ & लैश लैजेंड को चुना।- बैरन कॉर्बिन ने बैकस्टेज डॉमिनिक मिस्टीरियो से मुलाकात के बाद उन्हें और जजमेंट डे को टाइटल रिटेन करने के लिए बधाई दी। जल्द ही, डॉमिनिक ने मदद की पेशकश की लेकिन कॉर्बिन ने इंकार कर दिया।WWE NXT में नोएम डार का सैगमेंट- नोएम डार ने बताया कि हेरिटेज कप को प्लास्टिक केस में लॉक कर दिया गया है इसलिए कोई इसे चुरा नहीं सकता है। जल्द ही, उन्होंने अल्फा अकादमी का स्वागत किया। चैड गेबल ने पिछले हफ्ते हुए नोएम डार vs अकीरा टोजावा मैच के बारे में बात की। इसके बाद सभी एक-दूसरे पर तंज कसने लगे और गबेल ने सभी को चुप कराया। नोएम ने कहा कि उन्हें NXT में कोई हरा नहीं सकता है और जल्द ही, चैड ने ओटिस का हेरिटेज कप चैंपियन के चैलेंजर के रूप में खुलासा किया। इसके बाद गेबल ने मैक्सिन डुप्री की गलती सुधारते हुए कहा कि ओटिस ने नहीं बल्कि उन्होंने तीनों ब्रांड्स में टैग टीम टाइटल जीता है और उन्होंने नोएम डार को हेडबट दे दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में लैश लैजेंड vs रॉक्सेन पेरेज़- लैश लैजेंड का रॉक्सेन पेरेज़ के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान जकारा जैक्सन ने रॉक्सेन का पैर पकड़ा और द रेफरी ने मेटा फोर मेंबर्स को रिंगसाइड से बैन कर दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। वहीं, अंत में जकारा ने आकर रेफरी का ध्यान भटकाया। इसी बीच कियाना जेम्स ने रॉक्सेन को पकड़ लिया और लैश लैजेंड ने पेरेज़ को बिग बूट देने के बाद उन्हें पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: लैश लैजेंड।- ज़ाया ली ने लाइरा वेल्किरिया को टी सेरेमनी के लिए बुलाया और वो इस चीज़ के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को सम्मान देना चाहती थीं। हालांकि, लाइरा ने चाय पीने से इंकार कर दिया। जल्द ही, ली ने अगले हफ्ते होने जा रहे मैच को लेकर वेल्किरिया को बधाई दी।- ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेज बैकस्टेज मौजूद थे। हेज ने कहा कि वो ट्रिक के क्वालीफाइंग मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगे।- डाइजैक की बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर के साथ झड़प देखने को मिली। इसके बाद उन्होंने Deadline में ब्रेकर के खिलाफ Iron Survivor Challenge मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की।WWE NXT में ट्रिक विलियम्स vs जो कॉफी- जो कॉफी ने मैच शुरू होने के बाद ट्रिक विलियम्स पर दबदबा बनाया और जल्द ही ट्रिक ने कॉफी को बैक बॉडीड्रॉप & नेकब्रेकर देकर वापसी की। इस मुकाबले में गैलस का दखल देखने को मिला। कार्मेलो ने ट्रिक की मदद करने की कोशिश की लेकिन यह उनके खिलाफ गया। वहीं, इस मैच के अंतिम पलों में जो कॉफी ने ट्रिक विलियम्स को अपना फिनिशर दिया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद ट्रिक ने जो को जम्पिंग नी हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ट्रिक विलियम्स। View this post on Instagram Instagram Post- इल्जा ड्रैगूनोव और वेस ली बैकस्टेज मौजूद थे और इस दौरान ली ने इल्जा के NXT चैंपियनशिप के पीछे जाने की बात कही।- बैरन कॉर्बिन ने बैकस्टेज लेक्सिस किंग से मुलाकात होने के बाद उन्हें किसी चीज़ के लिए बधाई दी।WWE NXT में ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs आउट द मड- ब्रॉलिंग ब्रूट्स का टैग टीम मैच में आउट द मड टीम से सामना हुआ। इस मुकाबले में ज्यादातर वक्त ब्रॉलिंग ब्रूट्स का दबदबा देखने को मिला और आउट द मड इस बड़ी टीम को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए। वहीं, अंत में ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने आउट द मड के ब्रोंको निमा को डबल डीडीटी फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ब्रॉलिंग ब्रूट्स। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में जिजी डोलिन vs एरियाना ग्रेस- जिजी डोलिन ने मैच शुरू होने के बाद एरियाना ग्रेस के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया लेकिन ग्रेस ने डोलिन के सिर को मैट पर पटकने के बाद उन्हें हेडलॉक में जकड़ लिया। अंत में, एरियाना ग्रेस ने अपना पैर रोप्स पर रखकर जिजी डोलिन को पिन करने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने यह चीज़ देख ली। इससे ग्रेस का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर जिजी डोलिन ने उन्हें अपना फिनिशर देकर मैच जीत लिया।विजेता: जिजी डोलिन।- रिपोर्टर्स ने आंद्रे चेस से टोनी डी'एंजेलो के साथ टैग टीम सिचुएशन को लेकर सवाल किया। इसके बाद आंद्रे कार में जेसी जेन के साथ बैठकर एरीना से चले गए।WWE NXT के मेन इवेंट में वेस ली vs बैरन कॉर्बिन- यह वेस ली का NXT में रिटर्न मैच है। उन्होंने मैच शुरू होने के बाद बैरन कॉर्बिन पर हमला कर दिया और जल्द ही कॉर्बिन ने फाइट बैक किया। कॉर्बिन ने बिग किक खाने के बाद ली को ब्रेनबस्टर दे दिया। वेस ने बैरन को रिंग के बाहर भेजा। जल्द ही, उन्होंने बाहर डाइव लगा दी लेकिन हील सुपरस्टार ने उन्हें बिग स्पिनिंग स्लैम दे दिया। इस मैच के अंतिम पलों में बैरन कॉर्बिन के कंधे में चोट लग गई और डॉमिनिक मिस्टीरियो उनकी मदद करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद वेस ली ने सबसे बड़े हील पर हमला कर दिया। जल्द ही, जब वो रिंग में वापस आए तो कॉर्बिन ने उन्हें एंड ऑफ डेज देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: बैरन कॉर्बिन। View this post on Instagram Instagram Post- मुकाबले के बाद इल्जा ड्रैगूनोव ने वहां आकर बैरन कॉर्बिन को टॉरपेडो मॉस्को देना चाहा लेकिन कॉर्बिन ने उन्हें एंड ऑफ डेज दे दिया। इसके बाद बैरन रिंग के बाहर चले गए और इल्जा ने उन्हें टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया।