NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा 6 फुट 9 इंच लंबे सुपरस्टार का वापसी के बाद खतरनाक रूप देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स vs द डायड (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- टोनी डी'एंजेलो और जैगर रीड ने इस चैंपियनशिप मुकाबले की शुरूआत की और रिंग के चारों तरफ स्किजम मेंबर्स मौजूद थे। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस चैंपियनशिप मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला। अंत में, आईवी नाइल के आने की वजह से स्किजम का ध्यान भटका और दो मास्क पहने शख्स ने द डायड पर हमला कर दिया। इसके बाद टोनी डी'एंजेलो ने द डायड के रिप फोलर को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने द डायड को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज थिया हेल उन्हें टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ मैच में मिली हार से अभी भी दुखी थीं। आंद्रे चेस ने थिया का कॉन्फिडेंस वापस लाने के लिए उन्हें मैच में बुक करने का फैसला किया। थिया हेल ने इस बार आंद्रे चेस को रिंग में तौलिया नहीं फेंकने के लिए कहा।WWE NXT में ब्लेयर डेवनपोर्ट vs डैना ब्रुक- ब्लेयर डेवनपोर्ट ने सिंगल्स मैच में डैना ब्रुक का सामना किया। डैना ब्रुक ने ब्लेयर डेवनपोर्ट को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर भेजने के बाद उन्हें फ्लाइंग क्रॉसबॉडी दे दी। जल्द ही, ब्लेयर डेवनपोर्ट ने अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में वापसी की। अंत में केलानी जॉर्डन ने डैना ब्रूक को रोकना चाहा और इसके बाद ब्लेयर डेवनपोर्ट ने डैना ब्रुक को डबल नी देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्लेयर डेवनपोर्ट ने डैना ब्रुक को हराया।WWE NXT में ड्रू गुलक vs ट्रिक विलियम्स- ट्रिक विलियम्स का ड्रू गुलक के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को हराने की भरपूर कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, ड्रू गुलक के साथी चार्ली डेम्पसी ने ट्रिक विलियम्स को रोप्स में फंसाना चाहा। इसके बाद ट्रिक विलियम्स ने चार्ली डेम्पसी और डेमन केम्प पर हमला कर दिया। जल्द ही, ब्रिग्स & जेनसेन ने आकर केम्प & डेम्पसी के साथ ब्रॉल की शुरूआत कर दी। इसके बाद ट्रिक विलियम्स ने ड्रू गुलक को साइक्लोन किल देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ट्रिक विलियम्स ने ड्रू गुलक को हराया। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट- बैरन कॉर्बिन ने प्रोमो देते हुए पूरे NXT लॉकर रूम का मजाक उड़ाया। जल्द ही, वॉन वैगनर & रॉबर्ट स्टोन के वहां आने के बाद बैरन कॉर्बिन ने उनका भी मजाक उड़ाया। इसके बाद बैरन कॉर्बिन & वॉन वैगनर के बीच बहस देखने को मिली और ये दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, बैरन कॉर्बिन और वॉन वैगनर ने एक-दूसरे पर हमला करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी। बैरन कॉर्बिन ने वॉन वैगनर द्वारा उन्हें एनाउंसर टेबल पर पावरबॉम्ब दिए जाने से खुद को किसी तरह बचाया और ऑफिशियल्स वहां फाइट रोकने आ गए। View this post on Instagram Instagram Post- रिया रिप्ली बैकस्टेज डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ बात करती हुई दिखाई दीं और उन्होंने अगले हफ्ते ड्रैगन ली & लाइरा वल्कीरिया के खिलाफ होने जा रहे मिक्स्ड टैग टीम मैच को लेकर वल्कीरिया को धमकी दी।- मुस्तफा अली का वीडियो पैकेज देखने को मिला जहां उन्होंने उन्हें बेहतरीन प्रतिद्वंदी ना मिलने को लेकर बात की। जल्द ही, मुस्तफा अली ने नया नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने की इच्छा भी जाहिर की।WWE NXT में डाइजैक vs वेस ली- डाइजैक का सिंगल्स मुकाबले में वेस ली से सामना हुआ। यह इस हफ्ते NXT में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। इस मैच में डाइजैक और वेस ली से जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और दोनों ही सुपरस्टार्स आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, एडी थॉर्प ने रिंगसाइड पर आकर डाइजैक का वेस ली से ध्यान हटाया। इसके बाद वेस ली ने डाइजैक पर डाइव लगा दी। वहीं, रिंग में वेस ली ने डाइजैक को कार्डिएक किक और कॉर्कस्क्रू स्पलैश देकर मैच जीत लिया।नतीजा: वेस ली ने डाइजैक को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- NXT में बैकस्टेज ड्रैगन ली & लाइरा वल्कीरिया ने रिया रिप्ली & डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ टीम के रूप में काम करने का निर्णय लिया।जो कॉफी vs टाइलर बेट- मैच शुरू होने के बाद जो कॉफी & टाइलर बेट ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। हालांकि, इससे पहले मैच खत्म हो पाता, 6 फुट 9 इंच लंबे डब्बा काटो ने वापसी करते हुए रिंगसाइड पर उन दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया और टाइलर बेट को रिंग में लाकर उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया। इस वजह से बिना नतीजे के मैच समाप्त हुआ।नतीजा: मैच का रिजल्ट नहीं आ पाया। View this post on Instagram Instagram Post- पार्किंग लॉट में ब्रॉन ब्रेकर ने बैरन कॉर्बिन से कहा कि उनकी अभी वॉन वैगनर के साथ दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है। ब्रॉन ब्रेकर ने अगले हफ्ते होने जा रहे मैच को लेकर बैरन कॉर्बिन को धमकी दी और कॉर्बिन ने कहा कि उन्हें ब्रॉन ब्रेकर से डर नहीं लगता है।- नाथन फ्रेजर के टॉक शो में नोएम डार और उनके साथियों ने दखल दिया। नाथन फ्रेजर ने नोएम डार से असली हेरिटेज कप के बारे में पूछा और डार ने अपने कप को नकली बताने से इंकार कर दिया। इसके बाद नाथन फ्रेजर ने पिछले हफ्ते के शो से एक फुटेज दिखाई और फ्रॉड अलार्म बजाया।WWE NXT में जेसी जेन vs थिया हेल- जेसी जेन ने मैच शुरू होने के बाद थिया हेल पर तंज कसना शुरू किया। इसके जवाब में थिया हेल ने जेसी जेन पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद जेसी जेन ने थिया हेल को स्पाइनबस्टर देकर पिन किया लेकिन थिया ने किकआउट कर दिया। इसके बाद जेसी जेन ने टर्नबकल को एक्सपोज कर दिया। जल्द ही, आंद्रे चेस ने टर्नबकल को कवर कर दिया लेकिन इस वजह से थिया हेल का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर जेसी जेन ने थिया हेल को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जेसी जेन ने थिया हेल को हराया।- वेस ली ने बैकस्टेज कार्मेलो हेज से मैच कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा। कार्मेलो ने कहा कि वो उन्हें अगले हफ्ते देखेंगे। जल्द ही, वेस ली ने टेबल से चीज़ों को हटाया और इसे रिंगसाइड पर लेकर गए।WWE NXT के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज और वेस ली का सैगमेंट- NXT चैंपियन कार्मेलो हेज अपने साथी ट्रिक विलियम्स के साथ रिंग में पहुंचे। वेस ली ने कहा कि लोगों को उन्हें हमेशा कम आंका है और उन्होंने हमेशा लोगों को गलत साबित किया है। कार्मेलो हेज & ट्रिक विलियम्स ने वेस ली के पूर्व पार्टनर नैश कार्टर का जिक्र किया जिन्हें विवादित तरीके से WWE से रिलीज किया गया था। इसके बाद कार्मेलो हेज ने कहा कि वेस ली उन्हें हरा नहीं सकते। इसके जवाब में वेस ली ने कहा कि वो अब फेल नहीं होंगे और कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। कार्मेलो हेज ने कहा कि उन्हें टाइटल मैच मिल चुका है लेकिन अगले हफ्ते वो इसे मिस नहीं कर सकते। जल्द ही, कार्मेलो हेज ने अपना टाइटल उठाया और वेस ली ने स्टॉम्प देकर टेबल को दो टुकड़ों में तोड़ दिया। View this post on Instagram Instagram Post