WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। NXT में फेमस सुपरस्टार ने डेब्यू मैच जीता। इसके अलावा पूर्व चैंपियन ने वापसी करके बवाल मचाया। वहीं, 25 साल के रेसलर ने करीब 9 महीने बाद टीवी पर अपना पहला मैच लड़ा। साथ ही, Halloween Havoc के लिए बड़े मैचों का ऐलान हुआ। मेन इवेंट में बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के नतीजे पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (15 अक्टूबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- टोनी डी'एंजेलो ने WWE NXT की शुरूआत करते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट किया। जल्द ही, ओबा फेमी ने उनके सैगमेंट में दखल देते हुए उन्हें जीत की बधाई दी। इसके बाद टोनी को Halloween Havoc में मैच के लिए चैलेंज कर दिया और कहा कि इस बार डी'एंजेलो की फैमिली उनकी मदद करने के लिए मौजूद नहीं होगी। फेमी ने व्हील घुमाया और पता चला कि यह टेबल, लैडर्स और स्केयर्स मैच होगा। View this post on Instagram Instagram Post- स्टैफनी वकेर ने अपना इन-रिंग डेब्यू करते हुए रेन सिंकलेयर को हराया। मुकाबले के बाद स्टैफनी पर कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ द्वारा हमला हुआ। इसके बाद जूलिया वहां स्टैफनी को बचाने आ गईं और इन दोनों स्टार्स ने जेड-परेज़ पर जवाबी हमला करते हुए उन्हें रिंग के बाहर किया। View this post on Instagram Instagram Post- अशांटे एडोनिस की बैकस्टेज शॉन स्पीयर्स और ब्रूक्स जेनसेन के साथ बहस हो गई। मिस्टर स्टोन ने बीच में आकर फाइट होने से रोक दिया।- लेक्सिस किंग और ओरो मेनसा का Gentleman's Duel मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में मेनसा ने किंग के कोरोनेशन मूव को भी काउंटर किया। इसके बाद लेक्सिस ने ओरो को ब्रिजिंग पिन करते हुए मैच जीत लिया।- WWE NXT चैंपियनशिप को लेकर बैकस्टेज जे'वॉन एवंस और वेस ली के बीच बहस हो गई।- निकिता लायोंस ने करीब 9 महीने बाद टीवी पर मैच लड़ा। इस मुकाबले में उनकी प्रतिद्वंदी लोला वाइस थीं। इस मैच में लोला ने निकिता को अच्छी फाइट दी। हालांकि, अंत में जैडा पार्कर ने आकर रिंगसाइड पर वाइस पर अटैक कर दिया और उन्हें रिंग में भेज दिया। इसके बाद निकिता ने लोला वाइस को स्प्लैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- फैटल इंफ्लूएंस विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच चाहते थे। ऐवा ने कहा कि अगर अगले हफ्ते वो स्टैफनी वकेर और जूलिया को हराते हैं तो उन्हें मैच मिल सकता है।- राइली ऑस्वर्न ने मैच से पहले रिज हॉलैंड पर अटैक कर दिया। रिज ने मुकाबला शुरू होने के बाद मैच पर कंट्रोल हासिल किया और राइली को उनपर पूरी तरह हावी नहीं होने दिया। वहीं, अंत में हॉलैंड ने ऑस्वर्न को डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। रिज हॉलैंड ने मैच के बाद अपने प्रतिद्वंदी पर हमला करना जारी रखा। जल्द ही, आंद्रे चेस ने वापसी करके रिज पर हमला करके बवाल मचा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- OTM और जैडा पार्कर ने बैकस्टेज टैटम पैक्सले के इंटरव्यू में दखल दिया। - अशांटे एडोनिस और ब्रूक्स जेनसेन का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। एडोनिस ने मैच में अच्छी परफॉर्मेंस दी और वो कुछ मौकों पर ब्रूक्स पर दबदबा बनाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, अंत में कार्मेन पेट्रोविक ने आकर उनका ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर ब्रूक्स ने अशांटे को डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।- लेक्सिस किंग ने मैच आईडिया के लिए चार्ली डेम्पसी को धन्यवाद दिया। जल्द ही, डी'एंजेलो फैमिली वहां आ गई और लुका क्रूसिफिनो ने कहा कि वो अगले हफ्ते ओबा फेमी के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। - WWE NXT के मेन इवेंट में जे'वॉन एवंस का ट्रिपल थ्रेट मैच में वेस ली और ईथन पेज से सामना हुआ। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और तीनों सुपरस्टार्स ने इस मैच को जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। वहीं, अंत में जे'वॉन एवंस ने वेस ली को पिन करके मैच जीतना चाहा। हालांकि, ईथन पेज ने एवंस को रोलअप के जरिए पिन करते हुए NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली। मुकाबले के बाद ईथन पेज ने NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स को बुलाया और व्हील को घुमाया। पता चला कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच डेविल्स प्लेग्राउंड मैच देखने को मिलेगा। जल्द ही, ईथन ने ट्रिक पर हमला करके धराशाई कर दिया और NXT टाइटल के साथ पोज दिया। View this post on Instagram Instagram Post