WWE NXT Results (17 December 2024): WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। इस शो की शुरुआत में ओबा फेमी (Oba Femi) ने बड़ी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही विमेंस डिवीजन की कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। शो के दौरान NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ की कमी नज़र आई। हालांकि, शो में ईथन पेज (Ethan Page) का जे'वॉन एवंस पर तगड़ा हमला काफी चर्चा का विषय साबित हुआ। मेन इवेंट में NXT चैंपियनशिप मैच का अंत एकदम विवादित रहा और कोई नतीजा नहीं निकला। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के हालिया एपिसोड में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले हैं।WWE NXT रिजल्ट्स- ओबा फेमी ने सिंगल्स मैच में एक्सिऑम का सामना किया और उन्हें हरा दिया। यह मैच अच्छा रहा और एक्सिऑम ने जरूर प्रभावित किया लेकिन साफ तौर पर खूंखार स्टार फेमी की ताकत के आगे टिक पाना बिल्कुल आसान काम नहीं है। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज एडी थॉर्प ने बताया कि उन्होंने चतुराई से NXT चैंपियनशिप मैच हासिल किया है। उन्होंने ऐवा रैन को बताया कि वो अगले NXT चैंपियन बनेंगे।- मेटा गर्ल्स ने टैग टीम मैच में सोल रुका और ज़ारिया को हरा दिया। ज़ारिया के लिए यह NXT में आने के बाद काफी बड़ी हार रही है। View this post on Instagram Instagram Post- जैडा पार्कर और व्रेन सिंक्लेयर के बीच मैच हुआ। रिंगसाइड पर स्टार्स के साथियों OTM और नो क्वार्टर कैच क्रू का ब्रॉल हो गया। मैच के अंत में जैडा ने सिंक्लेयर पर अपना फिनिशर रनिंग नी लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की।- शॉट्ज़ी, टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन ने फैटल इन्फ्लुएंस के बारे में बात की और उन्हें धमकी दी। फैटल इन्फ्लुएंस यह देखकर हंसने लगे और फिर अनहोली यूनियन ने आकर उनपर निशाना साधा। इन दोनों टीमों के बीच मैच के संकेत मिले।- फ्रैक्सिऑम ने गैलस को हराया और अपनी NXT टैग टीम चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की। इसी के साथ फ्रैक्सिऑम की बादशाहत जारी रही। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज जे'वॉन एवंस और हैंक-टैंक ने एक-दूसरे को मोटिवेट किया। उनके बीच अच्छी पार्टनरशिप देखने को मिल सकती है।- लेक्सिस किंग ने चार्ली डेम्पसी के वर्कआउट सेशन में सर्वाइव कर लिया और इसी वजह से उन्हें भविष्य के लिए NXT हेरिटेज कप मैच मिल गया। चार्ली ने बताया कि इस वर्कआउट के बाद वो लेक्सिस का सम्मान करते हैं।- ईथन पेज ने भावुक प्रोमो कट करते हुए बताया कि जब वो हारते हैं, तो उनका परिवार दुखी होता है। पेज ने बताया कि वो यह सब और नहीं कर सकते। जे'वॉन एवंस वहां आए और उन्होंने ईथन की तारीफ की। पेज के बेबीफेस टर्न के संकेत मिले लेकिन अचानक से उन्होंने एवंस पर ही हमला कर दिया और दुश्मनी की शुरुआत की। उन्होंने एवंस की गर्दन पर स्टील चेयर रखी और फिर जानलेवा अटैक किया। उनके मुंह से खून निकलने लग गया। यह काफी ब्रूटल अटैक साबित हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- ट्रिक विलियम्स में बैकस्टेज दावा किया कि वो एडी थॉर्प को हरा देंगे। बाद में ओबा फेमी आए और उन्होंने बताया कि विलियम्स को टाइटल रिटेन रखना चाहिए, क्योंकि वो उनसे ही NXT चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं।- ट्रिक विलियम्स और एडी थॉर्प के बीच WWE NXT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह काफी अच्छा रहा और बवाल मचा। अंत में रेफरी घायल हो गए और फिर दूसरे रेफरी ने एंट्री की। मैच जारी रहा और अंत में विलियम्स ने थॉर्प पर अपना फिनिशर लगाया। ट्रिक, एडी पर गिर गए। दोनों रेफरी ने अलग-अलग एंगल से काउंट किया और उनके अनुसार विजेता अलग-अलग थे। इसी कारण से मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। उन्होंने WWE NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैन को इसके बारे में बताया। View this post on Instagram Instagram Postइसी कन्फ्यूजन के साथ WWE NXT का अंत देखने को मिल गया।