WWE NXT Results (18 February 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के मेन इवेंट के बाद नए शील्ड ने जमकर बवाल मचाते हुए तोड़-फोड़ की। इसके अलावा दिग्गजों की वापसी का ऐलान हो गया। साथ ही, मॉन्स्टर ने डेब्यू करते हुए चैंपियन को चुनौती दे दी। इन सब चीज़ों के अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (18 फरवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी ने शो की शुरूआत करते हुए नए शील्ड को ललकारा। हालांकि, उनकी जगह मॉन्स्टर मूस ने अपना डेब्यू करते हुए ओबा को कंफ्रंट किया और उन्हें मुकाबले की चुनौती दी। फेमी ने TNA X-Divison चैंपियन का चैलेंज स्वीकार कर लिया। View this post on Instagram Instagram Post- जैडा पार्कर, कार्मेन पेट्रोविक और केलानी जॉर्डन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। अंत में जैडा पार्कर ने केलानी जॉर्डन को सुपलेक्स और फिनिशर हिट किया। जल्द ही, अशांटे एडोनिस ने कार्मेन को रिंग में भेजा। इसके बाद पेट्रोविक ने जॉर्डन को पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- मुकाबले के बाद फैटल इंफ्लूएंस ने कार्मेन पेट्रोविक और अशांटे एडोनिस पर अटैक कर दिया। फैलन हेनली ने कार्मेन को विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल शॉट पाने के लिए बधाई दी। जल्द ही, स्टफैनी वकेर, जूलिया और इसके बाद जॉर्डिन ग्रेस वहां आ गईं और इन तीनों ने मिलकर फैटल इंफ्लूएंस पर अटैक करके उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- ज़ारिया और सोल रूका का टैग टीम मैच में लैश लैजेंड-जकारा जैक्सन से सामना हुआ। लैश-जकारा ने विरोधी टीम को काफी फाइट दी लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। अंत में, ज़ारिया ने जैक्सन को स्पीयर और F5 हिट करने के बाद सोल को टैग दिया। जल्द ही, रूका ने जकारा जैक्सन को सोल स्नैचर हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- वेस ली का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया जा रहा था। जल्द ही, स्टार्क्स नज़र आए और इंटरव्यूअर उनके पास चले गए।- स्टार्क्स रिंग में ऐवा रैन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वो WWE NXT चैंपियनशिप जीतकर टॉप स्टार बनना चाहते हैं। इसके बाद ईथन पेज ने आकर स्टार्क्स पर उनकी नकल करने का आरोप लगाया और इन दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई। थोड़ी देर बाद जे'वॉन एवंस ने आकर पेज पर अटैक किया और वो दोनों फाइट करते हुए वहां से चले गए। जल्द ही, वेस ली ने आकर स्टार्क्स पर तंज कसा। ली ने स्टार्क्स पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने जवाबी हमला करते हुए वेस को रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद स्टार्क्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और पता चला कि उनका नया नाम रिकी सेंट्स है। View this post on Instagram Instagram Post- NXT में बैकस्टेज नो क्वार्टर कैच क्रू ने TNA टैग टीम चैंपियंस द हार्डी बॉयज को अगले हफ्ते नॉन-टाइटल टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- स्टैक्स ने मैच शुरू होने से पहले ही शॉन स्पीयर्स पर अटैक करके दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, मैच शुरू होने के बाद शॉन ने अपना कंट्रोल बनाया। वहीं, अंत में स्पीयर्स ने स्टैक्स के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें ब्रेनबस्टर और C4 ड्राइवर हिट करते हुए मैच जीत लिया।- बैकस्टेज लेक्सिस किंग ने अगले हफ्ते मूस को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया। TNA X-Division चैंपियन ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया।- एडी थॉर्प और आंद्रे चेस के बीच सिंगल्स मैच में अच्छी फाइट देखने को मिली। अंत में रिंगसाइड पर मौजूद स्टूडेंट्स ने चेस का ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर थॉर्प ने चेस को डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। ट्रिक विलियम्स ने मुकाबले के बाद बिग स्क्रीन पर आकर कहा कि वो अभी भी एडी थॉर्प के साथ फिउड खत्म करने को तैयार नहीं हैं।- WWE NXT में बैकस्टेज ऐवा रैन ने अगले हफ्ते के लिए ईथन पेज और वेस ली का जे'वॉन एवंस और रिकी सेंट्स के खिलाफ मैच बुक कर दिया।- WWE दिग्गजों जैफ-मैट हार्डी ने वीडियो के जरिए अगले हफ्ते वापसी का ऐलान करते हुए नो क्वार्टर कैच क्रू के खिलाफ टैग टीम मैच की चुनौती स्वीकार कर ली।- WWE NXT के मेन इवेंट में फैटल इंफ्लूएंस का सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में जूलिया, जॉर्डिन ग्रेस और स्टैफनी वकेर से सामना हुआ। यह धमाकेदार मैच साबित हुआ और दोनों टीमों ने इसे जीतने के लिए सबकुछ झोंक दिया। वहीं, अंत में जॉर्डिन ग्रेस ने फैटल इंफ्लूएंस के जैजमिन निक्स को ग्रेस ड्राइवर हिट करके पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- मेन इवेंट के बाद बैकस्टेज रॉबर्ट स्टोन जमीन पर धराशाई दिखाई दिए और उन्हें चेक करने के लिए ऐवा रैन पहुंची। नए शील्ड ने वहां काफी तोड़-फोड़ कर रखी थी। साथ ही, दीवार पर लिखा हुआ था कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। जल्द ही, नई शील्ड पार्किंग लॉट में नज़र आई। View this post on Instagram Instagram Post