WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े ग्रुप के अंत के बाद स्टार्स के छलके आंसू, दो चैंपियन को मिला अगला चैलेंजर, जमकर हुआ ब्रॉल

WWE NXT, Andre Chase, Chase, Zaria,
WWE NXT का इस हफ्ते भावुक अंत हुआ (Photo: WWE.com)

WWE NXT Results (19 November 2024): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के अंत में बड़े ग्रुप का अंत हो गया और यह देखकर स्टार्स की आंखों में आंसू छलक गए। वहीं, दो चैंपियन को अगला चैलेंजर मिल गया। यही नहीं, सुपरस्टार्स जमकर ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए। साथ ही, इस हफ्ते NXT में कुछ जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE NXT (19 November 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- नाथन फ्रेजर का Iron Survivor चैलेंज क्वालीफाइंग मैच में एडी थॉर्प से सामना हुआ। इस मुकाबले के दौरान काफी बवाल हुआ और कई टैग टीम रिंगसाइड पर आकर ब्रॉल करती हुई दिखाई दीं। वहीं, अंत में नाथन ने एडी को स्विंगिंग नेकब्रेकर और फीनिक्स स्पलैश देकर जीत हासिल की।

Ad

- आंद्रे चेस ने अपने स्टूडेंट्स के सामने प्रोमो कट करते हुए चेस यू के इतिहास का जिक्र किया और इसने किस प्रकार कईयों की जिंदगी बदल दी।

- केलानी जॉर्डन ने अगले हफ्ते के लिए Iron Survivor चैलेंज क्वालीफाइंग मैच की मांग कर दी।

- स्टैफनी वकेर और जैडा पार्कर का Iron Survivor चैलेंज क्वालीफाइंग मैच में आमना-सामना हुआ। इस बेहतरीन मुकाबले में जैडा ने स्टैफनी को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में लोला वाइस के आने की वजह से पार्कर का ध्यान भटका। इसके बाद वकेर ने जैडा पार्कर को सुपरकिक हिट करने के बाद पैकेज बैकब्रेकर देते हुए मैच जीत लिया।

Ad

- रॉक्सेन परेज़ की वैकेशन से फुटेज सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि सभी उनके खिलाफ हारने का मौका पाने के लिए फाइट कर रहे हैं

- टोनी डी'एंजेलो का ब्रूक्स जेनसेन से सामना हुआ। इस मुकाबले में टोनी ने ज्यादातार समय दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में टोनी ने ब्रूक्स को बिग बूट दिया और जल्द ही स्पाइनबस्टर लगाते हुए पिन किया। मुकाबले के बाद शॉन स्पीयर्स ने डी'एंजेलो से हैंडशैक करने के लिए हाथ बढ़ाया। उसी वक्त जेनसेन ने पीछे से टोनी डी'एंजेलो पर अटैक किया।

Ad

- टैग टीमों के बीच ब्रॉल अभी भी जारी था और न्यूकमर योशिकी ने इसे क्रेजी प्लेस कहा।

- अशांटे एडोनिस-कार्मेन पेट्रोविक का मिक्स्ड टैग टीम मैच में डियोन लेनोक्स-ब्रिनले रीस से सामना हुआ। दोनों टीमें मैच पर कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में जब एडोनिस ने ध्यान भटकाया तो उन्हें ब्रिनले ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कार्मेन ने रीस को बिग किक हिट करने के बाद रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Ad

- जारिया और रेन सिंकलेयर के बीच Iron Survivor चैलेंज क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। चार्ली डेम्पसी इस मुकाबले के दौरान रेन को हाइप करने के साथ-साथ जारिया का ध्यान भटकाते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि, इस चीज का कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में, जारिया ने सिंकलेयर को स्पीयर और F5 देते हुए हराया।

Ad

- टोनी डी'एंजेलो ने बैकस्टेज ऐवा रैन से शॉन स्पीयर्स के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मैच बुक करने को कहा। ऐवा ने कहा कि अगर टोनी एंकल इंजरी से उबर जाते हैं तो वो मैच सेटअप कर देंगी।

- फैटल इंफ्लूएंस का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने विमेंस रोस्टर के टॉप पर होने की बात कही। जल्द ही, फैटल इंफ्लूएंस ने ओपन चैलेंज दिया। इसके बाद मेटा फोर और जल्द ही निकिता लायंस ने आकर इसका जवाब दिया। ब्रॉल की शुरूआत हो गई और पूरे विमेंस लॉकर रूम ने आकर इसे जॉइन किया। फैलन हेनली रिंग में अकेली थीं और टैटम पैक्सले उनपर पीछे से अटैक करने के बाद विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के साथ पोज देते हुए खुद को अगले चैलेंजर के रूप में पेश किया।

Ad

- एक्सिऑम ने नाथन फ्रेजर को बताया कि वो अगले Iron Survivor चैलेंज क्वालीफाइंग मैच लड़ेंगे। जल्द ही, दोनों को पता चला कि अगर एक्सिऑम जीतते हैं तो उनका Deadline में एक-दूसरे से सामना होगा।

- मेन इवेंट में आंद्रे चेस का NXT चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में रिज हॉलैंड से सामना हुआ। इस मुकाबले में काफी बवाल हुआ और रेफरी भी धराशाई होते हुए दिखाई दिए। वहीं, ड्यूक हुडसन-राइली ऑस्वर्न ने मैच में दखल देते हुए चेस की मदद की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में रिज ने चेस को रिडीमर देते हुए NXT चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाई। मैच की शर्त के अनुसार आंद्रे की हार की वजह से चेस यू ग्रुप का अंत हो चुका है।

Ad

- क्राउड शांत हो गई। चेस यू मेंबर्स निराश थे और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। आंद्रे चेस को एहसास हुआ कि अब उनके चेस यू ग्रुप का अंत हो चुका है। शो खत्म होने से पहले फैंस ने चेस यू के चैंट्स लगाए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications