NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और शो का अंत जबरदस्त ब्रॉल के जरिए हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (2 April 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- द ओसी vs LWO vs नाथन फ्रेजर & एक्सिऑम का ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में तीनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइट हुई और अंत में फ्रेजर ने LWO के क्रूज डेल टोरो को 450 स्पलैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। View this post on Instagram Instagram Post- लेक्सिस किंग ने वीडियो प्रोमो के जरिए वॉन वैग्नर & मिस्टर स्टोन पर तंज कसा।- इल्जा ड्रैगूनोव को टोनी डी'एंजेलो से मिलने के लिए उनके साथियों के कार में बैठकर जाना पड़ा। - जेसी जेन का सिंगल्स मैच में फैलन हेनली से सामना हुआ। हेनली इस मुकाबले के दौरान थिया हेल को कियाना जेम्स & इजी डेम के हमले से बचाने के लिए रिंगसाइड पर गईं। जब फैलन रिंग में वापस आईं तो जेसी ने उन्हें नी टू द फेस देते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- जेसी जेन ने बैकस्टेज कहा कि वो थिया हेल की दोस्त कभी नहीं थी और उन्होंने चेस यू की मदद स्पॉटलाइट में आने के लिए की। - ऐवा रैन ने Stand & Deliver के लिए थिया हेल, फैलन हेनली, केलानी जॉर्डन vs जेसी जेन, इजी डेम, कियाना जेम्स मैच बुक कर दिया। - लेक्सिस किंग ने सिंगल्स मैच में वॉन वैग्नर को कोरोनेशन देते हुए हराया।- एरियाना ग्रेस ने बैकस्टेज रेल सिंकलेयर को मैच के लिए चैलेंज किया।- लोला वाइस ने सिंगल्स मैच में कार्मेन पेट्रोविक को नटालिया के सबमिशन मूव शार्पशूटर में जकड़ते हुए जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- इल्जा ड्रैगूनोव को टोनी डी'एंजेलो के साथ सीक्रेट मीटिंग के लिए एक वेयरहाउस में लाया गया। जल्द ही, वहां टोनी, स्टैक्स & रिजो नज़र आए। - सुपरनोवा सेशंस के दौरान रॉक्सेन पेरेज़ और लायरा वैल्किरिया के बीच बहस हो गई। जल्द ही, बहस ब्रॉल में तब्दील हो गई और लायरा ने पेरेज़ को बिग किक देते हुए धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- जो गेसी के ओबा फेमी के खिलाफ मैच से पहले ही शॉन स्पीयर्स ने उनपर स्टील चेयर से खतरनाक हमला कर दिया। फेमी जल्द ही गेसी को रिंग में लेकर गए और उनपर जबरदस्त अटैक करना शुरू कर दिया। जो की मैच के दौरान हालत काफी खराब हो गई और रेफरी को बिना किसी नतीजे के इस खतरनाक मैच का अंत करना पड़ा। View this post on Instagram Instagram Post- एरियाना ग्रेस ने रेन सिंकलेयर को सिंगल्स मैच में ब्रिजिंग पिन के जरिए हराया।- टोनी डी'एंजेलो ने मीटिंग में इल्जा ड्रैगूनोव के चोटिल हाथ पर हमला करते हुए Stand & Deliver में उनसे टाइटल जीतने का दावा किया। - सोल रूका ने सिंगल्स मैच में ब्लेयर डेवनपोर्ट के फिनिशर को काउंटर करने के बाद उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए जीत हासिल की।- जो गेसी ने बैकस्टेज ऐवा से शॉन स्पीयर्स के खिलाफ मैच की मांग कर दी। - WWE NXT के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स का सैगमेंट देखने को मिला। इन दोनों के बीच NXT Stand & Deliver के मेन इवेंट में मैच देखने को मिलेगा। इस सैगमेंट के दौरान कार्मेलो & ट्रिक के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली और दोनों ने अपनी टीम टूटने का जिम्मेदार एक-दूसरे को ठहराया। इन दोनों के बीच स्टेयरडाउन के बाद ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स और बाकी रोस्टर को ब्रॉल रोकने के लिए आना पड़ा। View this post on Instagram Instagram Post