WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस शो के मेन इवेंट में हुए बड़े मुकाबले में जबरदस्त बवाल हुआ और दूसरी कंपनी के रेसलर ने टाइटल मैच में जगह बना ली। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (20 अगस्त 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- चेस यू का सैगमेंट देखने को मिला और वो अपनी टैग टीम चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर ने आकर अपने रीमैच के बारे में पूछा। ड्यूक हुडसन ने कहा कि अगर एक्सिऑम और नाथन उन्हें और राइली ऑस्वर्न को हराते हैं तो उन दोनों को No Mercy में WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा। पूर्व चैंपियंस ने इस चैलेंज को स्वीकार किया। View this post on Instagram Instagram Post- ड्यूक हुडसन और राइली ऑस्वर्न का एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। एक्सिऑम और नाथन ने मुकाबले में टीम के रूप में काफी अच्छा काम किया। वहीं, अंत में इन दोनों सुपरस्टार्स ने राइली को डबल टीम मूव दिया और एक्सिऑम ने उन्हें पिन करके मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- लोला वाइस का वेंडी चू के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में थोड़ी देर बाद केलानी जॉर्डन का दखल हुआ और वाइस ने उनपर गलती से अटैक कर दिया। जल्द ही, वेंडी ने रेफरी के ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर तकिए से लोलो पर हमला करने के बाद पिन करके मैच जीत लिया। उस तकिये के अंदर टाइटल मौजूद था। मुकाबले के बाद केलानी ने तकिये से चू पर हमला करने के बाद उसके अंदर से WWE विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप निकाल ली। View this post on Instagram Instagram Post- वेस ली ने इंटरव्यू में कहा कि जो हेंड्री और पीट डन उनके लेवल पर नहीं हैं। इसके बाद हेंड्री ने भी इंटरव्यू देते हुए दोस्तों को धोखा देने के लिए वेस पर तंज कसा। - रेन सिंक्लेयर और सोल रूका ने WWE NXT विमेंस नंबर वन कंटेंडर गौंटलेट मैच की शुरूआत की। जल्द ही, एड्रियाना रिज्जो भी मुकाबले में शामिल हो गईं। सोल ने रिज्जो को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए पहला एलिमिनेशन किया। इसके बाद ब्रिनले रीस आकर मैच में शामिल हो गईं और थोड़ी देर बाद केंडल ग्रे की भी मुकाबले में एंट्री हो गई। केंडल ने रीस को सैटो सुपलेक्स देकर एलिमिनेट कर दिया। अंत में जैडा पार्कर ने मैच में एंट्री की और उन्होंने ग्रे को फेसबस्टर देकर पिन करके एलिमिनेट किया। इसके बाद सोल रूका ने रेन सिंक्लेयर को एलिमिनेट किया। वहीं, अंत में जैडा ने सोल को रनिंग हिप अटैक देकर मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- पीट डन ने बैकस्टेज No Mercy में ईथन पेज की उंगलियां तोड़ने की धमकी दी। साथ ही, डन ने यह भी कहा कि वो पेज का घमंड तोड़ेंगे। - द ओसी को टैग टीम मैच में हैंक और टैंक ने हराया। हैंक और टैंक ने मुकाबले के बाद अपनी जीत सेलिब्रेट की लेकिन ओसी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे।- शॉन स्पीयर्स की बैकस्टेज ब्रूक्स जेनसेन को लेकर इदरिस एनोफ और मलिक ब्लेड से बहस हुई। जल्द ही, ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल में शॉन धराशाई हो गए और उन्हें जेनसेन चेक करने आए।- नो क्वार्टर कैच क्रू (चार्ली डेम्पसी, माइल्स बॉर्न और रेन सिंक्लेयर) का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी वहां आ गए और उन्होंने हेरिटेज कप की मांग की। इसके बाद टोनी डी'एंजेलो & फैमिली भी आ गई और टोनी ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर किए। इसके बाद फैमिली ने नो क्वार्टर कैच क्रू पर अटैक करके ब्रॉल की शुरूआत की और डी'एंजेलो ने ओबा को धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- गैलस ने बैकस्टेज जे'वॉन एवंस को कहा कि वो रियल रेसलिंग के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इसके बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर वहां जे को डिफेंड करने आ गए और गैलस वहां से चले गए।- अशांटे एडोनिस ने डियोन लेनोक्स को सिंगल्स मैच में हराया।- WWE NXT के मेन इवेंट में वेस ली vs पीट डन vs जो हेंड्री का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। NXT चैंपियन ईथन पेज भी इस मैच में दखल देते हुए दिखाई दिए और उन्होंने पिन काउंट होने से रोकने के लिए रेफरी को रिंग से बाहर भी खींच लिया। यही नहीं, पेज दूसरे रेफरी को रिंग में जाने नहीं दे रहे थे। इसी बीच ट्रिक विलियम्स ने आकर पीट डन को ट्रिक शॉट दिया और असली रेफरी को रिंग में भेजा। इसके बाद TNA स्टार जो हेंड्री ने डन को पिन करते हुए No Mercy में ईथन के खिलाफ WWE NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। View this post on Instagram Instagram Post- जैकरी वेंट्ज ने वेस ली पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस वजह से ब्रॉल की शुरूआत हो गई और इसे रोकने के लिए रेफरी को आगे आना पड़ा।