WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो के मेन इवेंट में चैंपियन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शो में Heatwave इवेंट के लिए हाइप बनाई गई। कुछ मेन रोस्टर रेसलर्स को बड़ी हार मिली। इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT रिजल्ट्स- पार्किंग एरिया में ऐवा रैन ने रेफरी और सिक्योरिटी को तैनात करते हुए चीज़ों का ध्यान रखने के लिए कहा।- चेस यू ने गुड ब्रदर्स, न्यू कैच रिपब्लिक, लिगाडो डेल फैंटासमा और इदरीस इनोफ & मलिक ब्लेड को टैग टीम टर्मोइल मैच में हराया। इसी के साथ वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स बन गए हैं। View this post on Instagram Instagram Post- एक वीडियो दिखाया गया, जहां NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन का गुस्सा कार्मेन पेट्रोविक पर फूट रहा था।- बैकस्टेज डांटे चेन ने नाथन फ्रेज़र की ओर हेरिटेज कप मैच में रिंगसाइड मौजूद रहने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया। बाद में नाथन के पार्टनर एक्सिऑम ने आकर बताया कि वो अपने दोस्त के रिंग कॉर्नर पर होंगे।- ईथन पेज ने प्रोमो कट करते हुए पिछले हफ्ते मिली बड़ी जीत को लेकर बात की। उन्होंने ऐवा रैन को बुलाया और NXT Heatwave का मेन इवेंट बदलने के लिए कहा। ऐवा काफी नाराज़ दिखी दीं और फिर शॉन स्पीयर्स ने दखल दिया। पेज और स्पीयर्स के बीच बहस हुई। NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने दखल दिया। उनपर स्पीयर्स और पेज ने हमला कर दिया। जे'वॉन एवंस ने आकर ट्रिक को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज रिज हॉलैंड ने न्यू कैच रिपब्लिक पर निशाना साधा। बाद में हैंक और टैंक ने एंट्री की। उन्होंने न्यू कैच रिपब्लिक की तारीफ की और अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया।- स्टीवी टर्नर और रॉबर्ट स्टोन के बीच बैकस्टेज थोड़ी अनबन देखने को मिली। स्टोन को लगता है कि टर्नर असिस्टेंट जनरल मैनेजर के तौर पर उनकी जगह लेने की कोशिश कर रही हैं।- वेस ली ने सिंगल्स मैच में जो कॉफी को हराया। NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी आए और बताया कि वेस ली को Heatwave में आखिरी बार टाइटल मैच मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो को स्टैक्स और लुका ने Heritage कप रिटेन करने के लिए एक प्लान दिया।- ड्यूक हुडसन और रिज हॉलैंड के बीच बैकस्टेज थोड़ी अनबन देखने को मिली।- टोनी डी'एंजेलो ने नाथन फ्रेज़र को 3-2 की बढ़त हासिल करते हुए हराया और अपने NXT Heritage कप को रिटेन किया।- बैकस्टेज जे'वॉन एवंस ने ट्रिक विलियम्स के मैच के दौरान रिंगसाइड रहने का ऑफर दिया। विलियम्स ने बताया कि वो अकेले ही जाना चाहेंगे।- रॉक्सेन परेज़ ने सिंगल्स मैच में कार्मेन पेट्रोविक को हरा दिया। मैच के बाद लोला वाइस ने आकर परेज़ पर धोखे से हमला कर दिया और NXT विमेंस टाइटल लेकर चली गई। View this post on Instagram Instagram Post- नोएम डार ने मेटा फोर को बैकस्टेज बताया कि उन्हें चोट आई है और वो काफी समय तक एक्शन से दूर रहेंगे। ओरो मेंसाह ने कहा कि वो डार का बदला ईथन पेज से लेंगे।- बैकस्टेज गुड ब्रदर्स ने OTM और मीचीन ने जैडा पार्कर पर हमला किया। ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया। ऐवा रैन ने रेफरी को OTM की हालत देखने के लिए भेजा। लोला वाइस आईं और उन्होंने NXT विमेंस टाइटल ऐवा को दे दिए और रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ मैच की मांग की।- टेवियन हाइट्स ने डेमोन कैम्प को हराया और इसी के साथ वो न्यू क्वार्टर कैच क्रू के सदस्य बन गए हैं।- NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन केलानी जॉर्डन का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। जैडा पार्कर ने उन्हें रोका और मीचीन को अगले हफ्ते स्ट्रीट फाइट मैच के लिए चैलेंज किया।- बैकस्टेज एक्सिऑम ने नाथन फ्रेज़र की हार को लेकर बात की और उन्हें मोटिवेट किया। फ्रेज़र थोड़े चिढ़े हुए नज़र आए। दोनों की दोस्ती में दरार आ रही है। - सोल रुका ने अरियाना ग्रेस को हराया और वो NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बन गईं। केलानी जॉर्डन ने आकर सोल का हाथ ऊपर किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज रॉक्सेन परेज़ ने खुद पर हुए हमले का इल्जाम ऐवा रैन पर लगाया। जनरल मैनेजर ने परेज़ को बताया कि वो अपने टाइटल को NXT Heatwave में डिफेंड करेंगी।- केलानी जॉर्डन और सोल रुका ने बताया कि वो एक-दूसरे का सामना Heatwave में करेंगी। जैजमिन निक्स, जेसी जेन और फैलन हेनली इस बात से खुश नहीं थीं कि सोल को लगातार मौके मिल रहे हैं।- NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स और शॉन स्पीयर्स का मेन इवेंट में मैच देखने को मिला। ईथन पेज कमेंट्री पर मौजूद थे और बाद में ओरो मेंसाह ने आकर उनपर हमला किया। रिंग में एक्शन जारी रहा। अंत में मास्क में मौजूद किसी सुपरस्टार ने आकर दखल दिया और ट्रिक विलियम्स पर हमला किया। इसी के चलते शॉन स्पीयर्स को फायदा मिला और उन्होंने पिन करके जीत दर्ज की। विलियम्स की हार चौंकाने वाली रही। + View this post on Instagram Instagram Post- ऑफिस में मौजूद ऐवा रैन ने Heatwave के लिए ट्रिक विलियम्स, ईथन पेज, शॉन स्पीयर्स और जे'वॉन एवंस के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच बुक किया।इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।