WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस एपिसोड में No Mercy में होने वाले NXT चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। साथ ही, TNA स्टार के डेब्यू समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (27 अगस्त 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- फैलन हेनली और जेसी जेन ने जबरदस्त टैग टीम मुकाबले में मेटा फोर को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- जब एडी थॉर्प बैकस्टेज अशांटे एडोनिस के साथ बैकस्टेज मौजूद थे तो उनका ब्रूक्स जेनसेन से सामना हुआ और इसके बाद उनके बीच ब्रॉल देखने को मिला।- कार्मेन पेट्रोविक का सिंगल्स मैच में इजी डेम से सामना हुआ और कार्मेन ने इस मुकाबले में डेम को सनसेट फ्लिप देकर पिन करते हुए हराया। View this post on Instagram Instagram Post- रेन सिंकलेयर और चार्ली डेम्पसी दोनों ही नो क्वार्टर कैच क्रू को लीड करना चाहते थे। रेन, चार्ली द्वारा फैक्शन को लीड किए जाने को लेकर तैयार हो गईं। हालांकि, सिंकलेयर ने याद दिलाया कि फैक्शन को हालिया समय में मिली सफलता में उनका हाथ था।- टोनी डी'एंजेलो मैच से पहले बैकस्टेज अपने साथियों के साथ बात करते हुए दिखाई दिए।- बैकस्टेज जैडा पार्कर की NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ के साथ बहस देखने को मिली। जल्द ही, पार्कर ने परेज़ पर हमला कर दिया। जैडा ने ऑफ-स्क्रीन किसी से कहा कि वो रॉक्सेन को हैंडल कर लेंगी। परेज़ यह देखकर शॉक रह गईं।- टोनी डी'एंजेलो फैमिली और नो क्वार्टर कैच क्रू के बीच हुए टैग टीम मैच की शुरूआत चार्ली डेम्पसी और स्टैक्स ने की। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई और टोनी मैच के दौरान दो लोगों के साथ रिंगसाइड से जाते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में स्टैक्स ने लुका को टैग दिया और दोनों ने माइल्स बॉर्न को शैटर मशीन देते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा रैन ने बैकस्टेज NXT चैंपियन ईथन पेज को रेफरी पर अटैक करने से मना किया। पेज ने कहा कि वो उन्हें फाइन लगा सकती हैं या सस्पेंड कर सकती हैं ताकि उन्हें No Mercy में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करनी पड़े। हालांकि, रैन ने मना कर दिया।- वेस ली और जैकरी वेंट्ज का सिक्योरिटी की मौजूदगी में रिंग में फेस-ऑफ हुआ। ली ने इस दौरान कहा कि उनके पूर्व दोस्त उनके लेवल पर नहीं हैं। वहीं, जैकरी ने कहा कि वो No Mercy में वेस के खिलाफ होने वाले मैच में खुद को साबित करेंगे। वेस ली ने भी कहा कि वो साबित करेंगे कि वो क्यों NXT में हैं और वेंट्ज TNA में हैं। View this post on Instagram Instagram Post- ट्रिक विलियम्स और जो हेंड्री के बीच बैकस्टेज हुए बातचीत के दौरान पता चला कि NXT चैंपियनशिप मैच में अगला मौका ट्रिक को मिलेगा।- केलानी जॉर्डन ने वेंडी चू को बाहर आने के ललकारा। इसके बाद वेंडी ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर कहा कि जॉर्डन का TNA स्टार रोजमैरी के खिलाफ मैच होगा।- रोजमैरी ने NXT में डेब्यू मैच में केलानी जॉर्डन के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके उन्हें काफी टक्कर दी। हालांकि, अंत में केलानी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने रोजमैरी को कॉर्नर मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद अंधेरा छा गया और वेंडी चू ने आकर जॉर्डन पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- लेक्सिस किंग ने बैकस्टेज मेटा फोर का मजाक उड़ाया और ओरो मेनसा ने किंग को करारा जवाब देते हुए उनपर तंज कसा। इसके बाद लेक्सिस ने ओरो पर अटैक किया और ब्रॉल की शुरूआत हो गई।- एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर ने बैकस्टेज NXT टैग टीम चैंपियंस आंद्रे चेस और रिज हॉलैंड को मैच की चुनौती देते हुए उनसे टाइटल्स वापस हासिल करने का दावा किया।- मलिक ब्लेड ने मैच शुरू होने से पहले ही ब्रूक्स जेनसेन पर अटैक करके बढ़त हासिल करने की कोशिश की। हालांकि, ब्रूक्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए मुकाबले में ब्लेड को खुद पर पूरी तरह हावी नहीं होने दिया। वहीं, अंत में जेनसेन ने ब्लेड के फ्रॉग स्प्लैश को काउंटर करने के बाद उन्हें डीडीटी दिया और जल्द ही टॉप रोप एल्बो ड्रॉप देते हुए जीत हासिल की।- जे'वॉन एवंस का सिंगल्स मैच में जो कॉफी से सामना हुआ। इस मुकाबले में काफी बवाल हुआ और अंत में मार्क कॉफी अपने भाई को बचाने के लिए एवंस के मूव का शिकार हो गए। इसके बाद जो ने जे'वॉन को डिसक्स क्लोथ्सलाइन देते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी डी'एंजेलो का अपने रेस्टोरेंट में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी से सामना हुआ। टोनी ने दावा किया कि वो No Mercy में फेमी की बादशाहत का अंत करेंगे।- जो हेंड्री ने गाना गाते हुए ईथन पेज पर तंज कसा। जल्द ही, NXT चैंपियन ईथन ने आकर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद ऐवा रैन भी आ गईं। उन्होंने ऐलान किया कि पेज रेफरी पर अटैक करते हुए आ रहे हैं इसलिए No Mercy में उनके मैच में ट्रिक विलियम्स गेस्ट रेफरी होंगे। इसके बाद ट्रिक वहां आ गए। वहीं, हेंड्री ने ईथन पेज के हमले से बचने के बाद उन्हें अपना मूव देकर पिन किया और विलियम्स ने तीन काउंट किया। जल्द ही, पीट डन ने आकर ट्रिक विलियम्स को धमकी दी कि वो No Mercy का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। View this post on Instagram Instagram Post