WWE NXT: WWE NXT का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। पूर्व AEW सुपरस्टार की आखिर WWE में चौंकाने वाली वापसी हुई। इसके साथ ही मेन इवेंट द्वारा जबरदस्त बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT रिजल्ट्स- NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव ने शो की शुरुआत की और कार्मेलो हेज को रिंग में बुलाया। हेज सिक्योरिटी के साथ बाहर आए और बताया कि जब तक उन्हें जनरल मैनेजर की ओर से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता, वो इल्जा के सामने नहीं आएंगे। ड्रैगूनोव ने गुस्से में आकर कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स की हालत खराब की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने जेडा पार्कर और जिजी डोलिन के बीच सिंगल्स मैच बुक कर दिया।- कियाना जेम्स और केलानी जॉर्डन ने बीच मैच हुआ। इज़ी डेम के दखल का फायदा जेम्स ने उठाया और जॉर्डन को हराया।- एक वीडियो दिखाई गई जहां रॉक्सेन परेज़ ने पिछले हफ्ते मिली हार के बाद लॉकर रूम में मौजूद स्टार्स की हालत खराब की।- गुड ब्रदर्स ने टैग टीम मैच में इदरीस इनोफ और मलिक ब्लेड को हराया। मैच के बाद ड्यूक हुडसन और आंद्रे चेस ने गुड प्रदर्शन द्वारा पिछले हफ्ते हुए हमले का बदला लेने की बात कही। नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम भी आए। वो बातचीत कर रहे थे और इसी बीच LWO ने पीछे से आकर गुड ब्रदर्स पर हमला किया। यह सभी चीज़ें टैग टीम चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और बैरन कॉर्बिन देख रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी ने जनरल मैनेजर से अगले विरोधी की मांग की। ऐवा रैन ने बताया कि उन्हें इस बारे में सोचना पड़ेगा। बाद में रैन से बात करने इल्जा ड्रैगूनोव आए। दोनों चैंपियंस के बीच फेसऑफ हुआ।- रॉक्सेन परेज़ ने जकारा जैक्सन को अपने सबमिशन में लॉक करके टैपआउट करने पर मजबूर किया और जीत हासिल की।- जेसी जेन और थिया हेल का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। थिया एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में वापसी करने पर विचार करती हुई नज़र आईं।- बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन ब्रेकर की गुड ब्रदर्स से मुलाकात हुई। गुड ब्रदर्स ने जल्द ही टैग टीम टाइटल जीतने का दावा किया। ब्रेकर और कॉर्बिन ने कहा कि ऐसा नहीं होगा।- डाइजैक ने एक सिंगल्स मैच में लुका क्रूसिफ़िनो को हराया। मैच के बाद जो जेसी आए और उन्हें देखकर डाइजैक चौंक गए। इस बीच क्रूसिफ़िनो ने डाइजैक को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर किया। यहां जेसी के साथ डाइजैक का ब्रॉल हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज इंटरव्यू में नोएम डार ने बताया कि वो अपने मैच के लिए तैयार हैं।- NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैल्किरिया रिंग में आईं। उन्होंने शॉट्ज़ी के ठीक होने की प्रार्थना की और फिर लैश लैजेंड की तारीफ की। बाद में उन्होंने टैटूम पैक्सली को बुलाया। लायरा ने टैटूम को बताया कि अगले हफ्ते वो टीम बनाकर काबुकी वॉरियर्स को विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी।- रिज हॉलैंड आए और उन्होंने अपनी गलतियों के लिए फैंस से माफी मांगी। अचानक लाइट बंद हुई और पीछे से WWE को 5 साल पहले छोड़ने वाले शॉन स्पीयर्स (टाय डिलिंजर) ने वापसी करके उनपर स्टील चेयर से अटैक किया। यह रिटर्न काफी चौंकाने वाला रहा। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रुक्स जेंसन ने पार्किंग एरिया में ओबा फेमी को रोका और उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया।- बैकस्टेज इंटरव्यू में कार्मेलो हेज ने बताया कि अगर कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा, तो वो इल्जा ड्रैगूनोव के सामने नहीं आएंगे।- वॉन वैग्नर और लेक्सिस किंग के बीच मैच देखने को मिला। रॉबर्ट स्टोन ने दखल दिया और वॉन ने फायदा उठाकर किंग को हराया। मैच के बाद लेक्सिस किंग ने वॉन और स्टोन दोनों पर हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- काबुकी वॉरियर्स ने एक वीडियो पैकेज द्वारा NXT के अगले एपिसोड में अपनी जीत का दावा किया।- बैकस्टेज विमेंस डिवीजन का सैगमेंट देखने को मिला और यहां आने वाले मैचों को हाइप किया गया।- डाइजैक बैकस्टेज ऐवा रैन से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच जो गेसी आए और उनके बीच ब्रॉल हुआ।- जेडा पार्कर ने जिजी डोलिन को सिंगल्स मैच में हराया। जिजी की हार से अरियाना ग्रेस काफी निराश नज़र आईं।- चार्ली डेम्पसी ने नोएम डार को हराया और NXT हेरिटेज कप जीत लिया। मुकाबले में काफी दखल भी देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज शॉन स्पीयर्स ने बताया कि वो रिज हॉलैंड को पसंद करते हैं। उनके अनुसार हॉलैंड लगातार झूठ बोलते आ रहे थे और शॉन ने बताया कि वो उन्हें सच्चाई दिखाने आए हैं।- कार्मेलो हेज और इल्जा ड्रैगूनोव का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। टोनी डी'एंजेलो ने दखल दिया और उन्होंने कार्मेलो पर निशाना साधा। टोनी ने कहा कि वो टाइटल शॉट डिजर्व करते हैं। इस सैगमेंट के साथ NXT के अगले एपिसोड के लिए कार्मेलो हेज और टोनी डी'एंजेलो के बीच मैच तय हो गया। इसके विजेता को इल्जा ड्रैगूनोव के खिलाफ NXT Stand & Deliver में मैच मिलेगा। कार्मेलो ने टोनी को इल्जा पर धक्का दिया और उन्हें फिर टेबल पर पटक दिया। यहां जबरदस्त बवाल मचा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत हुआ।