NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान टॉप चैंपियन की वापसी हुई। इसके अलावा 20 मैन बैटल रॉयल मैच सहित कई बेहतरीन मुकाबलों का आयोजन किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में 20 मैन बैटल रॉयल मैच (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)- मैच की शुरूआत होने के कुछ समय बाद ही क्विंसी एलिएट और डान्टे चेन एलिमिनेट हो गए। इसके बाद नाथन फ्रेजर ने डेमन केम्प जबकि एनोफ, ब्लेड और ओडिसी ने डाइजैक को एलिमिनेट किया। ओडिसी भी एलिमिनेट हो गए और अपोलो क्रूज & स्क्रिप्ट्स ने ब्लेड और एनोफ को एलिमिनेट किया। जिंदर ने स्क्रिप्ट्स को एलिमिनेट किया और क्रूज ने जेवियर बर्नल को। इसके बाद भी सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने का सिलसिला जारी रहा और अंत में मैच में केवल फ्रेजर और एक्शियम बचे रह गए। इसके बाद एक्शियम ने फ्रेजर को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एक्शियम ने जीता मैच।WWE NXT@WWENXT.@Axiom_WWE has done it!!!He's headed to #StandAndDeliver! #WWENXT951180.@Axiom_WWE has done it!!!He's headed to #StandAndDeliver! #WWENXT https://t.co/rMXcZDXE2E-वेस ली, ड्रैगन ली, इल्ज़ा ड्रैगूनोव और जेडी मैकडोनग ने आकर एक्शियम को जीत की बधाई दी। इन 5 सुपरस्टार्स के बीच ही Stand & Deliver में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए फेटल 5 वे मैच होना है।- कियाना जेम्स और फैलन हेनले ने ब्रिग्स & जेनसेन से मुलाकात की और जेम्स ने कहा कि उन्हें ब्रिग्स & जेनसेन को टैग टीम टाइटल्स मैच में शामिल करने का मौका मिल गया है लेकिन किसी ने सेबास्टियन से जुड़ी चीज़ का जिक्र नहीं किया।टाइलर बेट vs वॉन वैगनर- टाइलर बेट का वॉन वैगनर के खिलाफ मैच देखने को मिला। वॉन वैगनर ने इस मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके टाइलर बेट पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन बेट ने उन्हें अच्छी फाइट दी। वहीं, रॉबर्ट स्टोन ने इस मैच में दखल देकर वॉन वैगनर की मदद करना चाहा लेकिन थिया हेल और ड्यूक हडसन ने आकर उनपर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। वहीं, अंत में टाइलर बेट ने वॉन वैगनर को ड्रॉपकिक देने के बाद कॉर्कस्क्रू सेंटन एटोमिको देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टाइलर बेट ने वॉन वैगनर को हराया।WWE@WWEThis is what you get for sticking your nose in #ChaseU business @MrStoneWWE!@theahail_wwe @AndreChaseWWE @sixftfiiiiive #WWENXT594126This is what you get for sticking your nose in #ChaseU business @MrStoneWWE!@theahail_wwe @AndreChaseWWE @sixftfiiiiive #WWENXT https://t.co/FS06ljUkRD- मैच के बाद द स्किजम ने चेस यू के स्टूडेंट्स को किडनैप कर लिया।- NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ की वापसी देखने को मिली और उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार फिर कम्पीट करने के लिए क्लीयर किया जा चुका है। हालांकि, शॉन माइकल्स अभी भी लैडर मैच कराके नया चैंपियन क्राउन करना चाहते थे क्योंकि शॉन को लग रहा था कि रॉक्सेन अभी भी फिट नहीं है। इसके बाद रॉक्सेन पेरेज़ ने उन्हें लैडर मैच में शामिल करने के लिए मना लिया।WWE@WWEBREAKING: @roxanne_wwe has been medically cleared and per @ShawnMichaels has been added to the NXT Women's Championship Ladder Match at #StandAndDeliver!#WWENXT4761773BREAKING: @roxanne_wwe has been medically cleared and per @ShawnMichaels has been added to the NXT Women's Championship Ladder Match at #StandAndDeliver!#WWENXT https://t.co/wsfYJg5Li5इलेक्ट्रा लोपेज vs वैलेंटिना फिरोज- इलेक्ट्रा लोपेज का सिंगल्स मैच में वैलेंटिना फिरोज से सामना हुआ। इलेक्ट्रा लोपेज ने वैलेंटिना फिरोज को एल्बो ड्रॉप दिया और जल्द ही फिरोज ने लोपेज को स्ट्राइक्स देकर मैच में वापसी करने की कोशिश की। वैलेंटिना फिरोज ने इलेक्ट्रा लोपेज को पिन किया लेकिन लोपेज ने किकआउट कर दिया। अंत में इलेक्ट्रा लोपेज ने वैलेंटिना फिरोज को डाइविंग क्रॉसबॉडी देने के बाद सिटआउट स्पाइनबस्टर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इलेक्ट्रा लोपेज ने वैलेंटिना फिरोज को हराया।WWE@WWE.@elektralopezwwe pulls out an impressive win over @ValentiFerozWWE #WWENXT609133.@elektralopezwwe pulls out an impressive win over @ValentiFerozWWE 😳#WWENXT https://t.co/s8ov1siI2qएडी थॉर्प vs माइल्स बॉर्न- न्यूकमर एडी थॉर्प का माइल्स बॉर्न के खिलाफ मैच हुआ। इस मैच में माइल्स ने थॉर्प को आर्म ड्रैग में जकड़ लिया और थॉर्प ने स्प्रिंगबोर्ड मूव्स के जरिए वापसी करने की कोशिश की। जल्द ही, माइल्स बॉर्न ने एडी थॉर्प को बिग अपरकट और सुपलेक्स दे दिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा और अंत में थॉर्प ने बॉर्न को स्नैप रॉलिंग नेकब्रेकर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एडी थॉर्प ने माइल्स बॉर्न को हराया।इंडी हार्टवेल vs आईवी नाइल vs सोल रूका- ट्रिपल थ्रेट मैच में इंडी हार्टवेल का आईवी नाइल और सोल रूका से सामना हुआ। इस मैच में ये तीनों ही सुपरस्टार्स अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके जीत हासिल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में इंडी हार्टवेल ने सोल रूका को बिग बूट देते हुए रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद इंडी ने आईवी को स्लाइडिंग फोरआर्म देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इंडी हार्टवेल ने जीता मैच।WWE@WWEWhat an ending @indi_hartwell is going to #StandAndDeliver!#WWENXT2175306What an ending 😱😱😱@indi_hartwell is going to #StandAndDeliver!#WWENXT https://t.co/hnHqgVwCRq- मैच के बाद विमेंस लैडर मैच में शामिल सुपरस्टार्स ने आकर इंडी हार्टवेल का सामना किया।हैंक वॉकर vs ड्रू गुलक- मैच की शुरूआत होने के बाद हैंक वॉकर ने कुछ बिग स्लैम्स देने के बाद ड्रू गुलक को शोल्डर ब्लॉक दे दिया। इसके बाद वॉकर ने ड्रू गुलक को आर्म बार में जकड़ लिया लेकिन गुलक ने अपना पैर रोप्स पर रख दिया। जब रेफरी का ध्यान भटका हुआ था तो चार्ली डेम्पसे ने आकर हैंक वॉकर को पंच जड़ दिया। इसका फायदा उठाकर ड्रू गुलक ने हैंक वॉकर को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ड्रू गुलक ने हैंक वॉकर को हराया।WWE@WWEThere's no stopping @HankWalker_WWE when he gets going!#WWENXT32980There's no stopping @HankWalker_WWE when he gets going!#WWENXT https://t.co/gEEau2IVzDब्रूक्स जेनसेन & जॉस ब्रिग्स vs टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्सWWE NXT में इस हफ्ते हुए एकमात्र टैग टीम मैच में ब्रूक्स जेनसेन & जॉस ब्रिग्स का टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स से सामना हुआ। जेनसेन और स्टैक्स ने इस मैच की शुरूआत की और कुछ समय बाद दोनों ने अपने पार्टनर को टैग दे दिया। इसके बाद टोनी ने मैच में अपना कंट्रोल बनाया और जेम्स & हेनले बैकस्टेज बहस करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ये दोनों रिंगसाइड पर पहुंच गए। वहीं, मैच में टोनी डी'एंजेलो ने जॉस ब्रिग्स को रिंग के बाहर करने के बाद ब्रूक्स जेनसेन को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रूक्स जेनसेन & जॉस ब्रिग्स को टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने हराया।WWE@WWE#JoshBriggs and @BrooksJensenWWE were THAT close to heading to #StandAndDeliver!#WWENXT34188#JoshBriggs and @BrooksJensenWWE were THAT close to heading to #StandAndDeliver!#WWENXT https://t.co/Pm7pSkqEi2- हेनले चाहती थीं कि कियाना जेम्स माइक पर खुलासा करें। हालांकि, कियाना ने जेनसेन को किस कर दिया और इस वजह से ब्रूक्स & हेनले काफी कंफ्यूज हो गए।WWE NXT के मेन इवेंट में ग्रेसन वॉलर का सैगमेंट- ग्रेसन वॉलर रिंग में मौजूद थे और उनकी रक्षा करने के लिए एप्रन पर सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। उन्होंने विक से मैच कॉन्ट्रैक्ट लेते हुए खुद को NXT का महानतम सुपरस्टार बताया। जल्द ही, उन्होंने जॉनी गार्गानो को हराने का दावा किया और इसके बाद गार्गानो का म्यूजिक बजा। गार्गानो वहां कैमरामैन के रूप में मौजूद थे और ब्रॉल की शुरूआत हो गई। सिक्योरिटी ने इन दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की पिटाई करना जारी रखा। आखिरकार ये दोनों सुपरस्टार्स अलग हुए लेकिन इस फाइट में गार्गानो लहूलुहान हो गए थे।WWE@WWELET THEM FIGHT!@JohnnyGargano and @GraysonWWE are going to tear each other apart THIS SATURDAY at #StandAndDeliver!#WWENXT1384241LET THEM FIGHT!@JohnnyGargano and @GraysonWWE are going to tear each other apart THIS SATURDAY at #StandAndDeliver!#WWENXT https://t.co/gnI537wDmiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।