NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके अलावा Iron Survivor मैच को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में इंडी हार्टवेल vs रॉक्सेन पेरेज- इंडी हार्टवेल ने मैच की शुरूआत होने के बाद रॉक्सेन पेरेज पर दबदबा बनाया। जल्द ही, रॉक्सेन पेरेज ने वापसी करते हुए इंडी को कड़ी टक्कर दी। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करके अपने मूव में बदलते हुए दिखाई दिए। अंत में रॉक्सेन पेरेज ने इंडी हार्टवेल को पॉप रॉक्स देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: रॉक्सेन पेरेज ने इंडी हार्टवेल को हराया।WWE@WWEDid @roxanne_wwe just punch her ticket to #NXTDeadline?Pop-Rox drops @indi_hartwell on #WWENXT!1025196Did @roxanne_wwe just punch her ticket to #NXTDeadline?Pop-Rox drops @indi_hartwell on #WWENXT! https://t.co/a61FGmCGkh- ड्यूक हडसन ने बैकस्टेज आंद्रे चेस को कहा कि वो Iron Survivor मैच में होना डिजर्व करते हैं। जल्द ही, ग्रेसन वॉलर ने आकर ड्यूक हडसन का मजाक उड़ाया और कहा कि ड्यूक जल्द ही चेस यू को धोखा देंगे। थिया हेल ने उनपर अटैक करना चाहा लेकिन उन्हें रोक दिया गया।डान्टे चेन vs डाइजक- डाइजक ने NXT में वापसी के बाद अपने पहले मैच में डान्टे चेन का सामना किया। डान्टे चेन इस मैच में डाइजक को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए और अंत में डाइजक ने चेन को फीस्ट योर आइज मूव देते हुए जीत हासिल की।नतीजा: डाइजक ने डान्टे चेन को हराया।WWE@WWEFEAST. YOUR. EYES.#WWENXT #DIJAK893162FEAST. YOUR. EYES.#WWENXT #DIJAK https://t.co/cyRDCVFEP3- जेडी मैकडोनग ने बैकस्टेज कहा कि द क्रीड ब्रदर्स टैग टीम मैच में भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर को शायद ही हरा पाएंगे। क्रीड ब्रदर्स ने जेडी के वार्निंग को इग्नोर करते हुए कहा कि वो इंडस शेर के लिए पूरी तरह तैयार हैं।- शॉन माइकल्स, रोड डॉग, अलुंड्रा ब्लेज, मॉली हॉली और एक्स-पैक Iron Survivor मैच में सुपरस्टार्स को शामिल करने के लिए बैकस्टेज मौजूद थे। इस दौरान इन दिग्गजों ने कार्मेलो हेस, वॉन वैगनर, जो गेसी, एक्शियम और ग्रेसन वॉलर जैसे सुपरस्टार्स का जिक्र किया।WWE@WWEIt's about more than wins and losses for these WWE Hall of Famers...Who will be selected for the Iron Survivor Challenge at #NXTDeadline???#WWENXT @ShawnMichaels @TheRealXPac @BrianRDJames #MollyHolly1039205It's about more than wins and losses for these WWE Hall of Famers...Who will be selected for the Iron Survivor Challenge at #NXTDeadline???#WWENXT @ShawnMichaels @TheRealXPac @BrianRDJames #MollyHolly https://t.co/OtBVIzLcSSड्यूक हडसन vs ग्रेसन वॉलर- ड्यूक हडसन का मैच ग्रेसन वॉलर के खिलाफ देखने को मिला। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के अंत में ये दोनों सुपरस्टार्स रिंगसाइड पर नज़र आए। इसके बाद हडसन ने वॉलर को रिंग में भेज दिया। थोड़ी देर बाद ड्यूक हडसन भी रिंग में आ गए और वॉलर ने उन्हें स्टनर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ड्यूक हडसन को ग्रेसन वॉलर ने हराया।WWE@WWEWhen it comes crashing down and it hurts inside... you gotta DUKE UP!#WWENXT #ChaseU @sixftfiiiiive519101When it comes crashing down and it hurts inside... you gotta DUKE UP!#WWENXT #ChaseU @sixftfiiiiive https://t.co/yJmtiEiw6q- एक्शियम ने बैकस्टेज आकर जेवियर बर्नल के साथ शो में मैच सेटअप किया।फैलन हेनले vs कियाना जेम्स- फैलन हेनले और कियाना जेम्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरूआत में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर चिल्लाती हुई दिखाई दीं। इस मैच में फैलन हेनले ने कियाना के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। वहीं, कियाना जेम्स ने भी हेनले को अच्छी फाइट दी। अंत में, कियाना जेम्स ने फैलन हेनले के पैर पर किक जड़ने के बाद उन्हें 401k फेसबस्टर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: फैलन हेनले को कियाना जेम्स ने हराया।WWE@WWE🧠 over !#WWENXT @kianajames_wwe573107🧠 over 💪!#WWENXT @kianajames_wwe https://t.co/b6i8oBFGg9- एडरिस एनोफ और ओडेसी जोन्स बैकस्टेज मलिक ब्लेड से बात कर रहे थे और ब्लेड ने कहा कि वो अपना गुस्सा आज वॉन वैगनर पर उतारेंगे।- द हॉल ऑफ फेमर्स पैनल ने विमेंस आयरन सर्वाइवर सीरीज मैच के लिए रॉक्सेन पेरेज, जोई स्टार्क, इंडी हार्टवेल, कोरा जेड जैसे सुपरस्टार्स के नामों का जिक्र किया।- केडन कार्टर और कटाना चांस एरीना में मौजूद थे और जल्द ही निकिता लायोंस ने भी एंट्री की। इसके बाद जोई स्टार्क ने रैंप पर निकिता पर हमला कर दिया। इस वजह से मैच नही हो पाया और टॉक्सिक अट्रैक्शन ने निकिता का मजाक उड़ाया।WWE@WWE.@ZoeyStarkWWE just took out @nikkita_wwe!#WWENXT594120.@ZoeyStarkWWE just took out @nikkita_wwe!#WWENXT https://t.co/oELZec0WA1- अपकमिंग सुपरस्टार लायरा वलकियरा का वीडियो पैकेज देखने को मिला।जेवियर बर्नल vs एक्शियम- एक्शियम ने मैच की शुरूआत में जेवियर बर्नल पर दबदबा बनाया। जल्द ही, जेवियर ने मैच में वापसी करते हुए एक्शियम के चोटिल पैर को टारगेट किया। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई दिए और एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। अंत में एक्शियम ने जेवियर को सुपलेक्स और गोल्डन रेशियो किक जड़ते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एक्शियम ने जेवियर बर्नल को हराया।WWE@WWE.@Axiom_WWE got ALLLL of that Golden Ratio! #WWENXT623113.@Axiom_WWE got ALLLL of that Golden Ratio! 😮💥#WWENXT https://t.co/E9ZriSAw3E- निकिता लायोंस ने कटाना & केडन को कहा कि वो पूरी तरह ठीक हैं।- ब्रॉन ब्रेकर और अपोलो क्रूज ने NXT Deadline में होने जा रहे उनके NXT चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की।जेडी मैकडोनग vs जूलियस क्रीड- जेडी मैकडोनग का जूलियस क्रीड के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इंडस शेर नज़र आए और उनका द क्रीड ब्रदर्स के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला। इसके बाद यह मैच जारी रहा और अंत में जेडी ने स्टील चेयर से जूलियस क्रीड पर हमला करना चाहा लेकिन इंडस शेर के सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने जूलियस को रास्ते से हटाकर चेयर शॉट खुद पर लिया। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हुआ। द इंडस शेर ने कहा कि वो उनके खिलाफ मैच के लिए क्रीड ब्रदर्स को पूरी तरह फिट देखना चाहते हैं।नतीजा: जूलियस क्रीड ने जेडी मैकडोनग को DQ के जरिए हराया।WWE@WWE.@Sanga_WWE & @VeerMahaan will do whatever it takes to get the Creed Brothers at nothing less than 100%#WWENXT476105.@Sanga_WWE & @VeerMahaan will do whatever it takes to get the Creed Brothers at nothing less than 100%#WWENXT https://t.co/FT9JIz8Oq4- टोनी डी'एंजेलो ने अगले हफ्ते एक्शन में लौटने के बारे में बात कही। टोनी ने डाइजक द्वारा वेस ली पर हमला करने के लिए उनकी तारीफ की। जल्द ही, टोनी ने कहा कि वो भी वेस ली पर हमला करने वाले हैं।मलिक ब्लेड vs वॉन वैगनर- मलिक ब्लेड ने शुरूआत में वॉन वैगनर पर दबदबा जरूर बनाया। हालांकि, जल्द ही वॉन वैगनर ने मैच में वापसी की और उन्होंने ब्लेड को ओलंपिक स्लैम देते हुए आसानी से मैच जीत लिया। मैच के बाद वॉन वैगनर ने ब्लेड और एडरिस एनोफ को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद ओडेसी जोन्स ने आकर वॉन वैगनर पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया।नतीजा: मलिक ब्लेड को वॉन वैगनर ने हराया।- शॉन माइकल्स ने खुलासा किया कि मेंस सर्वाइवर मैच में कार्मेलो हेस, जेडी मैकडोनग, ग्रेसन वॉलर और जो गेसी होंगे जबकि आखिरी सुपरस्टार का चयन वाइल्ड कार्ड मैच के जरिए होगा। वहीं, विमेंस सर्वाइवर मैच में जोई स्टार्क, रॉक्सेन पेरेज, कोरा जेड और कियाना जेम्स होंगे और आखिरी सुपरस्टार का चयन वाइल्ड कार्ड मैच के जरिए होगा।WWE NXT के मेन इवेंट में टॉक्सिक अट्रैक्शन vs कटाना चांस, केडन कार्टर & निकिता लायोंस- WWE NXT के मेन इवेंट में सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरूआत टॉक्सिक अट्रैक्शन की जेसी जेन और कटाना चांस ने की। जल्द ही, दोनों टीमों के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और टॉक्सिक अट्रैक्शन को रिंग के बाहर कर दिया गया। इसके बाद टॉक्सिक अट्रैक्शन मैच में वापसी करती हुई दिखाई दीं और अंत में इस फैक्शन ने निकिता लायोंस के चोटिल होने का फायदा उठाया। इसके बाद जेसी जेन & जिजी डोलिन ने निकिता को अपना फिनिशर देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: टॉक्सिक अट्रैक्शन ने कटाना चांस, केडन कार्टर और निकिता लायोंस को हराया।WWE NXT@WWENXTToxic Attraction stands tall on #WWENXT!@WWE_MandyRose @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe719154Toxic Attraction stands tall on #WWENXT!@WWE_MandyRose @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe https://t.co/fpFyJljDqAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।