WWE NXT Results: WWE NXT का Halloween Havoc के बाद पहला एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। WWE NXT में टॉप Raw सुपरस्टार पर खतरनाक हमला हुआ। इसके अलावा दिगगज ने बड़ा ऐलान किया। वहीं, फेमस रेसलर ने डेब्यू पर बवाल मचा दिया। इसके अलावा शो में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले और सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (29 अक्टूबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-- टैटम पैक्सले का सिंगल्स मैच में वेंडी चू से सामना हुआ। एक जबरदस्त मुकाबले के बाद अंत में टैटम ने वेंडी को फायर एक्सटिंग्विशर से स्प्रे करने के बाद कास्केट में डालकर इसे बंद करके मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- WWE NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने उन्हें Halloween Havoc में हील स्टार्स के हमले से बचाने के लिए बबा रे डडली को धन्यवाद दिया। साथ ही, ट्रिक ने बबा के साथ मिलकर रिज हॉलैंड और ईथन पेज के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। हालांकि, डडली ने इंकार कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- रॉब वैन डैम बैकस्टेज ऐवा रैन के साथ मौजूद थे और उन्होंने कहा कि वो अगले हफ्ते NXT का हिस्सा होंगे।- केलानी जॉर्डन, फैलन हेनली के खिलाफ विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप रीमैच चाहती थीं। हालांकि, निकिता लांयस के वहां आने के बाद जॉर्डन ने ऐवा को निकिता के खिलाफ मैच बुक करने को कहा। - शॉन स्पीयर्स और ब्रूक्स जेनसेन ने टोनी डी'एंजेलो से बात करने की कोशिश की। हालांकि, टोनी ने इंकार करते हुए कहा कि उन्हें फैमली बिजनेस पर ध्यान देना है।- चार्ली डेम्पसी ने लेक्सिस किंग के खिलाफ मैच में हेरिटेज कप चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच में किंग के कॉर्नर में विलियम रीगल मौजूद थे। लेक्सिस इस मुकाबले में कई मौकों पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। रीगल ने अंत में किंग को ब्रास नकल देना चाहा लेकिन उन्होंने इसे लेने से इंकार करते हुए कहा कि विलियम उनके पिता नहीं हैं। चार्ली ने लेक्सिस किंग का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें सुपलेक्स देकर पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post- जारिया ने ब्रिनले रीस के खिलाफ मैच में इन-रिंग डेब्यू किया। यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला और जारिया ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके जमकर बवाल मचाया। वहीं, अंत में जारिया ने रीस को स्पीयर और F5 देकर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- फैटल इंफ्लूएंस, रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड मैच के बाद जारिया पर हमला करना चाहती थीं। हालांकि, उनकी मदद करने के लिए केलानी जॉर्डन, जूलिया, स्टैफनी वकेर और TNA स्टार जॉर्डिन ग्रेस आ गईं। इसके बाद जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और जारिया के साथियों ने हील स्टार्स को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- केलानी जॉर्डन का निकिता लांयस के खिलाफ मैच देखने को मिला। एड्रियाना रिज्जो ने आकर लायंस का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर जॉर्डन ने निकिता को स्पिल्ट लेग्ड मूनसॉल्ट देकर मैच जीता। मुकाबले के बाद एड्रियाना-लायंस के बीच ब्रॉल देखने को मिला और ऑफिशियल्स इसे रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। View this post on Instagram Instagram Post- रिज हॉलैंड और ईथन पेज के बीच WWE NXT चैंपियनशिप मैच पाने को लेकर बहस हुई। हॉलैंड ने इस दौरान बबा रे डडली पर तंज कसा और दिग्गज जल्द ही वहां आकर हील स्टार्स पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। इसके बाद बबा का हॉलैंड और पेज से ब्रॉल भी देखने को मिला। इस दौरान NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स वहां दिग्गज की मदद करने आ गए। बबा रे डडली ने इस ब्रॉल के बाद ऐलान किया कि वो ट्रिक के साथ मिलकर रिज हॉलैंड और ईथन पेज के खिलाफ मैच लड़ने को तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram Post- Raw सुपरस्टार रिया रिप्ली ने आकर जारिया, स्टैफनी वकेर, जूलिया और जॉर्डिन ग्रेस को हाइप किया। इस दौरान वो लोग फैटल इंफ्लूएंस, कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ मैच को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए।- ऑफिशियल्स पार्किंग लॉट की तरफ भागते हुए दिखाई दिए। इस दौरान राकेल रॉड्रिगेज़ और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन बेसबॉल बैट के साथ नज़र आईं। रिया रिप्ली एक कार के पास लहूलुहान पड़ी हुई थीं और ऐसा लग रहा है कि उनपर लिव-राकेल ने खतरनाक हमला किया था।- एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर ने WWE NXT के मेन इवेंट में जे'वॉन एवंस और सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। टक्कर के मुकाबले के बाद अंत में वेस ली वहां आ गए और एवंस उनसे ब्रॉल करते हुए बैकस्टेज चले गए। वहीं, एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर ने सेड्रिक को रिंग में अकेला पाकर उन्हें डबल टीम मूव देकर मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा रैन बैकस्टेज वेस ली और जे'वॉन एवंस के बीच ब्रॉल रोकने के लिए ऑफिशियल्स के साथ आ गईं। इसके बाद रॉब वैन डैम नज़र आए और उन्होंने अगले हफ्ते कुछ बड़ा करने के संकेत दिए।