WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। पूर्व AEW सुपरस्टार ने शो में BattleGround में चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। वहीं, दूसरी कंपनी की चैंपियन मैच लड़ती हुई दिखाई दीं। इसके अलावा भी NXT में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (4 जून 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- NXT नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने सिंगल्स मैच में स्टीवी टर्नर को ग्रेस ड्राइवर देकर पिनफॉल के जरिए हराया। मुकाबले के बाद जॉर्डिन की NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ से झड़प हुई और इस दौरान ग्रेस का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- लैश लैजेंड ने पार्किंग लॉट में ट्रिक विलियम्स से यह कहते हुए ब्रेकअप कर लिया कि वो NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतने पर फोकस करना चाहती हैं। - शॉन स्पीयर्स ने जे'वॉन एवंस जैसे कई युवा रेसलर्स को इक्ट्ठा किया और कहा कि वो उन्हें गाइड करना चाहते हैं। हालांकि, जोश ब्रिग्स को उनकी बातों पर भरोसा नहीं था और जल्द ही इन दोनों ने मैच सेटअप कर लिया।- NXT विमेंस चैंपियनशिप की कम्पटीटर्स के बीच इस टाइटल को जीतने को लेकर बहस हो गई और जल्द ही ब्रॉल देखने को मिला। इन सुपरस्टार्स के बीच मचे जबरदस्त बवाल के बाद मिस्टर स्टोन ने आकर सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच सेटअप कर दिया।- चार्ली डेम्पसी शीशे में देखकर चिल्ला रहे थे। जल्द ही, डेमॉन कैम्प और माइल्स बॉर्न उनसे मिलने आ गए।- थिया हेल ने सिंगल्स मैच में जैजमिन निक्स का सामना किया। राइली ऑस्वर्न और ड्यूक हुडसन की वजह से थिया का ध्यान भटका और निक्स ने उन्हें पेले किक देकर पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की।- ऐवा रैन अभी भी ईथन पेज के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन को लेकर मोल-भाव कर रही थीं। - द ओसी ने एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस वजह से ऐवा ने ओसी को बिल्डिंग के बाहर कर दिया।- शॉन स्पीयर्स ने जोश ब्रिग्स पर स्टील चेयर से अटैक करके धराशाई कर दिया। इसके बाद जे'वॉन ने स्पीयर्स पर हमला कर दिया। ये दोनों ब्रॉल करते हुए रिंग में गए और एवंस इस दौरान शॉन पर भारी पड़े।- टोनी डी'एंजेलो ने बैकस्टेज कहा कि वो NQCC का सामना करने के लिए तैयार हैं। - टोनी डी'एंजेलो ने हेरिटेज कप मैच के पहले राउंड में डेमॉन कैम्प को फिशरमैन बस्टर देकर पिन किया। राउंड 2 और 3 में कोई पिनफॉल देखने को नहीं मिला। इसके बाद टोनी ने राउंड 4 में कैम्प को बिग स्लैम देकर पिन करते हुए 2-0 से मुकाबला जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा रैन ने बैकस्टेज बताया कि ईथन पेज की कई मांगों में एक मांग यह भी है कि वो रिंग में कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहते हैं। NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने ऐवा को कहा कि उन्हें ईथन की सभी मांग मान लेनी चाहिए ताकि उन दोनों के बीच मैच हो सके। - जॉर्डिन ग्रेस बैकस्टेज मीचीन से बात करती हुई दिखाई दीं। जल्द ही, सोल रूका, जैडा पार्कर, एरियाना ग्रेस और टैटम पैक्सले वहां जॉर्डिन से मिलने आ गईं। - नटालिया ने इजी डेम को सिंगल्स मैच में पिनफॉल के जरिए हराया।- गैलस ने टायरक इग्वे और टायसन डूपोंट पर अटैक कर दिया। जल्द ही, इस हील ग्रुप ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी और वेस ली को भी अपने हमले का शिकार बनाया। View this post on Instagram Instagram Post- वेंडी चू की अगले हफ्ते वापसी से पहले उनका आखिरी प्रोमो देखने को मिला। - लेक्सिस किंग बैकस्टेज डान्टे चेन पर किए हमले को लेकर बात कर रहे थे। जल्द ही, चेन ने आकर उनपर अटैक कर दिया। इन दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और सिक्योरिटी ने इस ब्रॉल को रोका।- लैश लैजेंड, केलानी जॉर्डन और फैलन हेनली का सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में मीचीन, जैडा पार्कर और सोल रूका से सामना हुआ। इस मुकाबले में रूका ने लैजेंड को सोल स्नैचर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- ईथन पेज मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान अपनी मांगों पर अड़े रहे। ट्रिक विलियम्स ने एक बार फिर ऐवा रैन को पेज की मांग मानने के लिए कहा और ईथन का बुरा हाल करने की धमकी दी। पूर्व AEW सुपरस्टार ने कहा कि उनमें और ट्रिक में काफी कुछ समानता है और वो NXT चैंपियनशिप का स्पॉटलाइट चाहते हैं। जल्द ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ईथन पेज को Battleground में NXT चैंपियनशिप मिलना है। पेज ने दावा किया कि वो ट्रिक की एरा का अंत करेंगे और विलियम्स ने कहा कि वो ऐसा होने नहीं देंगे। ऐवा ने काफी झिझक के बाद आखिरकार कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। शो ऑफ एयर होने से पहले ईथन और NXT चैंपियन ने एक-दूसरे को घूरकर देखा। View this post on Instagram Instagram Post