NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। शो में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने आकर बहुत बड़ा ऐलान किया। कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। साथ ही मेन इवेंट में तगड़ा बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- टिफनी स्ट्रैटन vs कियाना जेम्स (WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी तगड़ा रहा। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर इसे बेहतरीन मूव्स द्वारा खास बनाया। अंतिम मोमेंट्स में रेफरी का ध्यान रिंग में नहीं था और इसी बीच टिफनी स्ट्रैटन ने कियाना जेम्स की आंखों पर वार कर दिया। उन्होंने अपना फिनिशर डबल जम्प मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद बड़ी स्क्रीन पर बैकी लिंच नज़र आईं। लिंच ने बताया कि उन्होंने कभी NXT विमेंस टाइटल नहीं जीता है और अगले हफ्ते उनका चैंपियनशिप मैच होने वाला है।नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज कार्मेलो हेज और वेस ली की मुलाकात हुई और वो बहुत देर तक बिना कुछ बोले एक-दूसरे को घूरते रहे। कई टीमों के बीच बैकस्टेज बहस हुई कि कौन NXT टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने का हकदार है। - इल्जा ड्रैगूनोव vs ओरो मेंसाहयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। इल्जा ड्रैगूनोव ने अपनी ताकत का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। ओरो मेंसाह ने भी कुछ बेहतरीन मूव्स उपयोग किए। इल्जा ने ओरो पर टॉर्पेडो मॉस्को फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद वेस ली ने एंट्री की और बताया कि ड्रैगूनोव को टाइटल शॉट के लिए रुकना होगा क्योंकि अभी वो NXT चैंपियन को चैलेंज करेंगे। कार्मेलो हेज आए और उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते वेस और इल्जा के बीच मैच होगा। इसके विजेता को उनके खिलाफ मुकाबला मिलेगा।नतीजा: इल्जा ड्रैगूनोव की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो ने बैकस्टेज WWE रूलबुक को फाड़ा और पर्पल रंग के रेफरी शर्ट के साथ आए। बैकस्टेज इंटरव्यू में नाथन फ्रेज़र ने अपनी तारीफ करते हुए आगे जाकर सफलता हासिल करने का दावा किया। - ड्यूक हुडसन vs नाथन फ्रेज़र (NXT ग्लोबल हेरिटेज इंविटेशनल ग्रुप B मैच)दोनों ही रेसलर्स ने शानदार मूव्स का उपयोग किया। मैच छोटा रहा लेकिन उनके बीच फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। नाथन फ्रेज़र ने अंत में ड्यूक हुडसन पर फीनिक्स स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की। नाथन को भी 2 अंक मिल गए हैं।नतीजा: नाथन फ्रेज़र की जीत हुई- डब्बा काटो vs टायलर बेटमैच शुरू होते ही टायलर बेट ने अपनी तेजी का प्रदर्शन किया। डब्बा काटो के वापसी करते हुए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और बेट को धराशाई कर दिया। अंत में बेट ने काटो पर अपना फिनिशर कॉर्कस्क्रू लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: टायलर बेट की जीत हुईडॉमिनिक मिस्टीरियो बैकस्टेज NXT चैंपियन कार्मेलो हेज से बात करने गए। उन्होंने हेज का मजाक बनाने की कोशिश की। - ड्रैगन ली vs मुस्तफा अली (NXT नार्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी का किरदार निभाया। मैच काफी तगड़ा रहा और दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ड्रैगन अंतिम मोमेंट्स में डॉमिनिक के साथ बहस करने लग गए। अली ने फायदा उठाया और रोलअप किया। मिस्टीरियो ने बहुत तेजी से पिन किया। अली की जीत हुई और डॉमिनिक ने उनका हाथ ऊपर किया। मुस्तफा ली ने उनपर हमला कर दिया और ड्रैगन ली के हाथ मिलाकर बताया कि वो इस तरह से नहीं जीतना चाहते थे।नतीजा: मुस्तफा अली की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज ट्रिक विलियम्स की मुलाकात इल्जा ड्रैगूनोव से हुई। यहां इल्जा ने कहा कि विलियम्स कई मामलों में खुद से या अपने दोस्त कार्मेलो हेज से झूठ बोल रहे हैं। एक वीडियो दिखाया गया जहां माइल्स बोर्न ने अपने वर्कआउट द्वारा ड्रू गुलक, चार्ली डेम्पसी और डेमन कैम्प को चौंका दिया। ड्रू ने यहां माइल्स को अहम सलाह दी। एडी थॉर्प काफी गुस्से में नज़र आए और वो डाइजैक को रीमैच के लिए चैलेंज करने के लिए ढूंढ रहे थे। - एक्सिऑम vs बुच (NXT ग्लोबल हेरिटेज इंविटेशनल ग्रुप A मैच)यह मैच काफी ज्यादा लंबा चला। एक्सिऑम ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया और बुच ने इसी बीच अपने जबरदस्त रेसलिंग स्टाइल का प्रदर्शन किया। अंत में बुच जीत के करीब आ गए थे लेकिन टाइम लिमिट खत्म हो गई। मैच ड्रॉ होने के कारण दोनों को एक-एक अंक मिला। स्टेज एरिया पर टायलर बेट आए और वो बुच को घूरने लगे।नतीजा: मैच ड्रॉ हुआएक वीडियो देखने को मिली जहां वॉन वैग्नर अनाउंसर्स टेबल से उसे धराशाई करने के लिए माफी मांगते हुए नज़र आए। डी'एंजेलो फैमिली के सदस्य अपने टैग टीम टाइटल्स के लिए नए चैलेंजर्स को लेकर बात कर रहे थे। इसी बीच हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्ज़ा ने अपनी दावेदारी पेश की। - जिजी डोलिन vs थिया हेलयह मैच काफी मनोरंजक रहा और दोनों ही रेसलर्स ने प्रभावित किया। ब्लेयर डेवनपोर्ट ने दखल दिया और रिंगसाइड पर जिजी डोलिन पर हमला किया। थिया हेल ने फायदा उठाया और डोलिन को किमुरा लॉक में फंसाया। इसपर जिजी ने हार मान ली।नतीजा: थिया हेल की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज लायरा वैलकिरी ने केलानी जॉर्डन को हार नहीं मानने की सलाह दी। डैना ब्रुक यहां आई और उनका लायरा के साथ मैच टीज़ हुआ। टिफनी स्ट्रैटन ने बैकी लिंच की बेइज्जती की और अगले हफ्ते अपनी जीत का दावा ठोका। - ब्रॉन ब्रेकर vs वॉन वैग्नर (नो DQ मैच)यह मैच काफी ज्यादा ब्रूटल रहा और दोनों ने एक-दूसरे की पूरी तरह से हालत खराब करने की कोशिश की। उन्होंने केंडो स्टिक, चेयर और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया। अंत में ब्रेकर ने वॉन पर लो-ब्लो लगाया और स्पीयर देते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रेकर ने वैग्नर पर जानलेवा हमला करके उन्हें चोटिल करने की कोशिश की। वैग्नर को मेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर पर ले गए।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत हुआ।