NXT: WWE NXT का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। NXT के इस एपिसोड के दौरान कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स दिखाई दिए और शो में कुछ बड़े मैच भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में एक्शियम vs वॉन वैगनर vs आंद्रे चेस- इस मैच में वॉन वैगनर ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके एक्शियम और आंद्रे चेस पर दबदबा बनाया। इसके बाद एक्शियम और आंद्रे चेस टीम बनाकर वॉन वैगनर का सामना करते हुए दिखाई दिए। वहीं, इस मैच के अंत में जब आंद्रे चेस का ध्यान भटका हुआ था तो एक्शियम ने उन्हें गोल्डन रेशियो किक जड़ते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एक्शियम ने वॉन वैगनर & आंद्रे चेस को हराकर मेंस Iron Survivor चैलेंज के लिए क्वालीफाई किया।WWE@WWEGolden Ratio @Axiom_WWE punches his ticket to the Iron Survivor Challenge at this Saturday's #NXTDeadline!#WWENXT751140Golden Ratio 💥💫@Axiom_WWE punches his ticket to the Iron Survivor Challenge at this Saturday's #NXTDeadline!#WWENXT https://t.co/v4CWCbyDyj- बैकस्टेज पता चला कि जूलियस क्रीड रिब्स में चोट लगने की वजह से मैच लड़ने के लिए फिट नहीं हैं।- अपोलो क्रूज और ब्रॉन ब्रेकर फिशिंग ट्रिप पर थे। इस दौरान क्रूज ने कुछ मछलियां पकड़ी लेकिन ब्रॉन एक भी मछली पकड़ नहीं पाए। क्रूज ने ब्रॉन को कहा कि आज उनका दिन नहीं है और NXT Deadline में भी नहीं होगा।WWE@WWEIt won't be so friendly this Saturday at #NXTDeadline! #NXTTitle #WWENXT @bronbreakkerwwe @WWEApollo824152🎣🎣🎣It won't be so friendly this Saturday at #NXTDeadline! #NXTTitle #WWENXT @bronbreakkerwwe @WWEApollo https://t.co/yoECl1qMqo- जेवियर बर्नल का मैच ब्राइसन मोंटाना के खिलाफ होना था लेकिन भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सौरव गुर्जर ने ब्राइसन पर हमला कर दिया इसलिए मैच नहीं हो पाया। द क्रीड ब्रदर्स मदद के लिए आए लेकिन उन्हें दखल देने की इजाजत नहीं थी।WWE@WWE.@JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe don't want to wait to get their hands on @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT501113.@JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe don't want to wait to get their hands on @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT https://t.co/09qsvDf54Bटोनी डी'एंजेलो vs जायोन क्विन- टोनी डी'एंजेलो ने मैच की शुरूआत होने के बाद से ही जायोन क्विन पर दबदबा बनाया और जायोन अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके बार-बार मैच में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, टोनी डी'एंजेलो ने जायोन क्विन को फ्लैटलाइनर फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टोनी डी'एंजेलो ने जायोन क्विन को हराया।- टोनी डी'एंजेलो ने मैच के बाद वेस ली को ललकारा। वेस ली ने वहां आकर कहा कि पहले उन्हें डाइजैक से निपटना है। जल्द ही, डाइजैक बिग स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने टोनी & वेस दोनों पर निशाना साधा। इसके बाद स्टैक्स ने ली पर धोखे से हमला कर दिया।WWE@WWECan anyone stop Dijak from "decimating #WWENXT"? @WesLee_WWE @TonyDangeloWWE @Channing_WWE49299Can anyone stop Dijak from "decimating #WWENXT"? @WesLee_WWE @TonyDangeloWWE @Channing_WWE https://t.co/aJc0Dgje6Fचार्ली डेम्पसे vs हैंक वॉकर- चार्ली डेम्पसे का हैंक वॉकर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान मेन रोस्टर सुपरस्टार ड्रू गुलक रैंप पर नज़र आए। इसके बाद भी मैच जारी रहा और अंत में चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को नीबार सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को हराया।WWE@WWEWhat's @DrewGulak doing here??? #WWENXT1438184What's @DrewGulak doing here??? 👀#WWENXT https://t.co/D7DFbOmJ9C- प्रिटी डेडली सांता और इल्फ के रूप में क्रिसमस के लिए कविता बोल रहे थे। जल्द पता चला कि यह कविता उनके बारे में थी और इसके बाद न्यू डे वहां नज़र आए। न्यू डे ने प्रिटी डेडली के खिलाफ NXT Deadline में NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच सेटअप किया। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला और इस ब्रॉल के दौरान न्यू डे विजयी रहें।WWE NXT@WWENXT#WWENXT @TrueKofi @AustinCreedWins2419319👀👀👀👀👀#WWENXT @TrueKofi @AustinCreedWins https://t.co/hqHUVmoHzxइस्ला डॉन vs थिया हेल- इस्ला डॉन और थिया हेल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके मैच जीतने की कोशिश की और इस चीज़ में इस्ला को कामयाबी मिली। इस्ला डॉन ने थिया हेल को इन्वर्टेड डीडीटी देते हुए मैच जीता। इस मैच के बाद एल्बा फायर ने इस्ला डॉन पर हमला कर दिया। इस्ला डॉन रेफरी को प्वाइजन मिस्ट देने के बाद वहां से चली गईं।नतीजा: इस्ला डॉन ने थिया हेल को हराया।WWE@WWEWhere there's smoke there's Fyre! #WWENXT @wwe_alba @IslaDawn756159Where there's smoke there's Fyre! #WWENXT @wwe_alba @IslaDawn https://t.co/RZzj0aPYPrएडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड vs ब्रिग्स & जेनसेन- एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड ने शुरूआत में मैच में अपना कंट्रोल बनाया और उन्होंने ब्रिग्स & जेनसेन को रिंग के बाहर भेजने के बाद उनपर डाइव लगा दी। उसी वक्त रिंगसाइड पर वॉन वैगनर और ओडेसी जोन्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। वहीं, अंत में ब्रिग्स & जेनसेन ने एडरिस को डबल टीम मूव देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड को ब्रिग्स & जेनसेन ने हराया।WWE@WWEJosh Briggs and @BrooksJensenWWE turned @Edris_Enofe inside out! #WWENXT34973Josh Briggs and @BrooksJensenWWE turned @Edris_Enofe inside out! 😬#WWENXT https://t.co/EW6Y5bUCK3- कियाना जेम्स ने अपने असिस्टेंट के जरिए ब्रूक्स जेनसेन को लेटर देते हुए उन्हें NXT Deadline में आने का न्योता दिया। यह चीज़ फैलन हेनले को पसंद नहीं आई।इंडी हार्टवेल vs फैलन हेनले vs वेंडी चू- इंडी हार्टवेल ने शुरूआत में मैच में अपना दबदबा बनाया और इस वजह से फैलन हेनले & वेंडी चू ने इंडी के खिलाफ टीम के रूप में काम किया। हालांकि, यह चीज़ ज्यादा समय तक जारी नहीं रही और इसके बाद ये तीनों सुपरस्टार्स अपने दम पर मैच जीतने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, वेंडी चू ने फैलने हेनले को ब्रेनबस्टर और फ्रॉग स्पलैश दे दिया। जल्द ही, इंडी हार्टवेल ने वेंडी चू को रिंग के बाहर करने के बाद हेनले को पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इंडी हार्टवेल ने जीता मैच।WWE@WWE.@indi_hartwell is headed to #NXTDeadline! #WWENXT830167.@indi_hartwell is headed to #NXTDeadline! #WWENXT https://t.co/MZ4Qy0qEatWWE NXT के मेन इवेंट में ग्रेसन वॉलर का टॉक शो- ग्रेसन वॉलर ने जो गेसी, एक्शियम, जेडी मैकडोनग और कार्मेलो हेस के साथ अपना टॉक शो होस्ट किया। इस दौरान वॉलर लाइव स्ट्रीम भी कर रहे थे और वो लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि NXT Deadline में किसकी जीत होगी। जल्द ही, इन सुपरस्टार्स के बीच बहस देखने को मिला और वहां जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हुई। इसके बाद ग्रेसन वॉलर ने ग्रुप पर डाइव लगा दी और ऑफिशियल्स को आकर इस ब्रॉल को रोकना पड़ा।WWE@WWEThey might brawl all the way to Saturday! Who is going to beat the clock at #NXTDeadline?!#WWENXT44190They might brawl all the way to Saturday! Who is going to beat the clock at #NXTDeadline?!#WWENXT https://t.co/oLDb185HxyWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।