WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते खास एपिसोड देखने को मिला। NXT के इस एपिसोड में दिग्गजों का जमावड़ा लगा। साथ ही, कुछ लैजेंड्स मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए। इसके अलावा WWE NXT में टॉप चैंपियन को चौंकाने वाली हार मिली। साथ ही, मेन इवेंट में हुए मुकाबले में जमकर बवाल देखने को मिला। इसके अलावा जनरल मैनेजर ने बड़ा ऐलान किया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (6 नवंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- जैडा पार्कर का हार्डकोर मैच में लोला वाइस से सामना हुआ और डॉन मैरी गेस्ट रेफरी थीं। मुकाबले में दोनों स्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली और हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। अंत में जैडा पार्कर ने लोला को हिप अटैक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ईथन पेज और रिज हॉलैंड ने ट्रिक विलियम्स-बबा रे डडली को हराने का दावा किया।- RVD ने बैकस्टेज केलानी जॉर्डन से कहा कि उन्हें फैलन हेनली को पिन करके स्टेटमेंट देना चाहिए।- वेस ली स्टील चेयर से RVD की पिटाई करते हुए दिखाई दिए।- ECW लैजेंड नुंजियो ने बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो फैमिली से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अगले हफ्ते एड्रियाना रिज्जो और निकिता लांयस के बीच मैच बुक करा दिया है। इसके बाद दिग्गज ने कहा कि वो आज शो में टोनी के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। - वेसी ने सिंगल्स मैच में जे'वॉन एवंस का सामना किया। इन दोनों स्टार्स के बीच एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिला। अंत में, RVD अपना बदला लेने आ गए। ली ने RVD पर हमला करना चाहा लेकिन वो बच गए। वहीं, जे'वॉन एवंस ने वेस ली के ध्यान भटकने का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने ली को फ्रॉग स्प्लैश देकर मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा रैन ने बैकस्टेज एडी थॉर्प की मांग एक बार फिर ठुकरा दी।- जनरल मैनेजर ऐवा रेन रिंग में रॉबर्ट स्टोन और स्टीवी टर्नर के साथ मौजूद थीं। ऐवा ने 7 दिसंबर को Deadline शो होने का ऐलान किया। इसके बाद ऐवा की रॉबर्ट के साथ बहस हुई। अचानक अंधेरा छा गया और जब लाईट आई तो राइनो रिंग में दिखाई दिए। उन्होंने स्टोन को गोर मूव हिट कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- बेबीफेस टीम 10 वीमेन टैग टीम मैच से पहले खुद को हाइप करती हुई दिखाई दीं। इसके बाद लैश लैजेंड-जकारा जैक्सन ने आकर खुद को Crown Jewel में कम्पीट करने को लेकर हाइप किया। उनका मानना है कि रॉक्सेन परेज़ की हील टीम की जीत होगी।- रिज हॉलैंड-ईथन पेज ने टैग टीम मैच में ट्रिक विलियम्स-बबा रे डडली का सामना किया। इस मुकाबले में ट्रिक-बबा ने हील टीम को अच्छी फाइट दी। हालांकि, अंत में हॉलैंड ने WWE NXT चैंपियन विलियम्स को रोलअप के जरिए पिन करते हुए उनकी टीम को शॉकिंग हार दी। डडली ने मैच के बाद ट्रिक को हमले से बचाया। इसके बाद ट्रिक विलियम्स-बबा रे डडली टेबल ढूढ़ने लगे। जल्द ही, डी'वॉन डडली ने टेबल के साथ एंट्री की और ट्रिक-बबा ने ईथन पेज को इसी टेबल पर पटक दिया। View this post on Instagram Instagram Post- हील टीम ने 10 वीमेन टैग टीम मैच से पहले खुद को सबसे बेहतरीन बताया और कहा कि वो लोग टॉप पर बने रहेंगे।- ECW लैजेंड नुंजियो को टोनी डी'एंजेलो के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। टोनी ने मैच में दिग्गज को खुद पर हावी नहीं होने दिया। अंत में इन दोनों को अपने-अपने साथियों से हथियार मिला लेकिन रेफरी ने हथियार वापस ले लिया। वहीं, डी'एंजेलो ने नुंजियो को स्पाइनबस्टर हिट करके मैच जीत लिया। मैच के बाद नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने दिग्गज के प्रति सम्मान जाहिर किया।- विलियम रीगल ने बैकस्टेज लेक्सिस किंग से कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने पिछले हफ्ते मैच जीतने के लिए चीटिंग नहीं की। किंग के जाने के बाद रीगल का नो क्वार्टर कैच क्रू से सामना हुआ। विलियम ने माइल्स और टेवियन को WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप के पीछे जाने को कहा।- WWE NXT के मेन इवेंट में जारिया, केलानी जॉर्डन, जॉर्डिन ग्रेस, जूलिया और स्टैफनी वकेर का 10 वीमेन टैग टीम मैच में जैजमिन निक्स, कोरा जेड, रॉक्सेन परेज़, जेसी जेन और फैलनी हेनली से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को हराने की भरपूर कोशिश की और जमकर बवाल देखने को मिला। अंत में जारिया ने गलती से जॉर्डिन ग्रेस को स्पीयर दे दिया। इसके बावजूद जारिया ने मैच का कंट्रोल हाथ से जाने नहीं दिया और परेज़ को F5 देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।