NXT: WWE NXT का इस हफ्ते Vengeance Day इवेंट के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और एक फेमस सुपरस्टार की वापसी देखने को मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स का सैगमेंट- कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स ने इस हफ्ते NXT की शुरूआत की। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों ने अपोलो क्रूज का मजाक उड़ाया। जल्द ही, जेडी मैकडोनग वहां आ गए और कार्मेलो हेस ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया।WWE@WWE.@jd_mcdonagh vs. @Carmelo_WWE?!TONIGHT?!Sign us up! #WWENXT895157.@jd_mcdonagh vs. @Carmelo_WWE?!TONIGHT?!Sign us up! #WWENXT https://t.co/qnXZs6xU95- कियाना जेम्स & फैलन हेनले इस बात को लेकर बहस करते हुए दिखाई दिए कि वो टाइटल्स जीतना डिजर्व करते हैं या नहीं। हेनले ने चीटिंग करने की बात स्वीकारी और उन्होंने केडन कार्टर & कटाना चांस को रीमैच देने का फैसला किया।सोल रूका vs जोई स्टार्क- सोल रूका ने मैच की शुरूआत से ही जोई स्टार्क पर दबदबा बनाना चाहा और इस चीज़ में उन्हें कामयाबी भी मिली। हालांकि, जल्द ही जोई स्टार्क ने फाइट बैक किया और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। वहीं, अंत में जोई स्टार्क ने सोल रूका को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जोई स्टार्क ने सोल रूका को हराया।WWE@WWE.@ZoeyStarkWWE tried to unleash another post-match attack but @SolRucaWWE flipped the script #WWENXT900187.@ZoeyStarkWWE tried to unleash another post-match attack but @SolRucaWWE flipped the script 😱#WWENXT https://t.co/x6HLlLWJoI- जोई स्टार्क ने मैच के बाद सोल रूका पर हमला कर दिया लेकिन सोल रूका ने फाइट बैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।डब्बा काटो vs डान्टे चेन- डब्बा काटो ने वापसी के बाद पहले मैच में डान्टे चेन का सामना किया। डब्बा काटो ने मैच की शुरूआत से ही डान्टे चेन को डोमिनेट किया और चेन इस मैच में उन्हें ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए। अंत में, डान्टे चेन ने रोप्स से अपना मूव देना चाहा लेकिन डब्बा काटो ने उन्हें हवा में ही चॉप लगा दिया। इसके बाद डब्बा काटो ने डान्टे चेन को सिटआउट पावरबॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: डब्बा काटो ने डान्टे चेन को हराया।WWE@WWE"Apollo Crews knows what he did. That's why I dropped his ***."Whatever @WWEApollo did, Dabba-Kato is not happy about it #WWENXT727133"Apollo Crews knows what he did. That's why I dropped his ***."Whatever @WWEApollo did, Dabba-Kato is not happy about it 😬#WWENXT https://t.co/NRCCg4sSDHइस्ला डॉन vs टैटम पैक्सले- इस्ला डॉन का टैटम पैक्सले के खिलाफ मैच देखने को मिला। ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। इस मैच के अंतिम पलों में टैटम पैक्सले ने इस्ला डॉन को टॉप रोप से क्रॉसबॉडी दे दिया। हालांकि, इस्ला डॉन ने खुद को बचाया और टैटम पैक्सले को इन्वर्टेड फेसलॉक लैरिएट देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: इस्ला डॉन ने टैटम पैक्सले को हराया।WWE@WWE.@ValentiFerozWWE had a choice to make, but the hesitation cost her...@Real_Valkyria @elektralopezwwe @therealestwendy #WWENXT486114.@ValentiFerozWWE had a choice to make, but the hesitation cost her...@Real_Valkyria @elektralopezwwe @therealestwendy #WWENXT https://t.co/HA6NdwFZfTकार्मेलो हेस vs जेडी मैकडोनग- कार्मेलो हेस का जेडी मैकडोनग के खिलाफ मैच देखने को मिला और यह काफी जबरदस्त मैच साबित हुआ। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और दोनों ही सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। इस मैच के अंतिम पलों में इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने वापसी करते हुए ट्रिक विलियम्स पर हमला कर दिया। इसका फायदा कार्मेलो हेस को मिला और उन्होंने जेडी मैकडोनग को इनसाइड क्रैडल देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कार्मेलो हेस ने जेडी मैकडोनग को हराया।WWE NXT@WWENXTBoooooo@jd_mcdonagh @Carmelo_WWE #WWENXT942148Boooooo@jd_mcdonagh @Carmelo_WWE #WWENXT https://t.co/FqjV0DvDcV- इल्ज़ा ड्रैगूनोव मैच के बाद जेडी मैकडोनग का पीछा करते हुए दिखाई दिए।- थिया हेल और टिफनी स्ट्रैटोन का बैकस्टेज आमना-सामना हुआ। इसके बाद द रॉक की बेटी एवा रेन वहां नज़र आईं और वो थिया हेल को किडनैप करके वहां से लेकर चली गईं।- फैलन हेनले ने इस बात को लेकर डिबेट किया कि जेम्स मिस्ट्री कॉल को लेकर उन्हें ब्रूक्स जेनसेन से बात करनी चाहिए या नहीं लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को ऐसा करने से रोक दिया।लाइरा वल्कीरिया vs वैलेंटिना फिरोज- लाइरा वल्कीरिया ने शुरूआत में मैच में अपना कंट्रोल बनाया लेकिन वैलेंटिना फिरोज ने लाइरा को गिलोटिन चोक में जकड़ते हुए मैच में वापसी की। जल्द ही, इलेक्ट्रा लोपेज रिंगसाइड पर आ गईं और उन्होंने वैलेंटिना फिरोज को ब्रास नकल दे दिया। हालांकि, लाइरा वल्कीरिया ने उन्हें इंजेग्यूरी देते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद लाइरा वल्कीरिया ने वैलेंटिना फिरोज को राउंडहाउस किक देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: लाइरा वल्कीरिया ने वैलेंटिना फिरोज को हराया।WWE@WWE.@ValentiFerozWWE had a choice to make, but the hesitation cost her...@Real_Valkyria @elektralopezwwe @therealestwendy #WWENXT521118.@ValentiFerozWWE had a choice to make, but the hesitation cost her...@Real_Valkyria @elektralopezwwe @therealestwendy #WWENXT https://t.co/HA6NdwFZfT- वेस ली का वीडियो प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने Vengeance Day में डाइजैक के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप रिटेन करने को लेकर बात की। जल्द ही, टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने डाइजैक को हराने में मदद करने के लिए ईनाम मांगा। ली ने कहा कि उन्होंने मदद नहीं मांगी थी और उन्होंने जल्द ही नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देने का ऐलान किया।WWE@WWETake an up close and personal look at @WesLee_WWE's emotional #VengeanceDay weekend.#WWENXT717165Take an up close and personal look at @WesLee_WWE's emotional #VengeanceDay weekend.#WWENXT https://t.co/adEHyUltfxस्टैक्स vs ओडेसी जोन्स- स्टैक्स और ओडेसी जोन्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ओडेसी जोन्स ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके स्टैक्स पर दबदबा बनाना चाहा। हालांकि, इस मैच में उन्हें स्टैक्स से काफी टक्कर मिल रही थी। इस मैच के अंतिम पलों में रिंगसाइड पर इन दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद जब ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आए तो स्टैक्स ने ओडेसी जोन्स को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: स्टैक्स ने ओडेसी जोन्स को हराया।चेस यू (ड्यूक हडसन & आंद्रे चेस) vs प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस vs किट विल्सन)- चेस यू के ड्यूक हडसन और प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस ने इस मैच की शुरूआत की। यह बेहतरीन टैग टीम मैच साबित हुआ और चेस यू इस मैच में प्रिटी डेडली को काफी टक्कर दे रहे थे। हालांकि, थिया हेल के रिंगसाइड पर आने के बाद चीज़ें बदल गईं और उनकी हडसन के साथ झड़प देखने को मिली। इस वजह से आंद्रे चेस का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर प्रिटी डेडली ने चेस को स्पिल्ट मिल्क देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: प्रिटी डेडली ने चेस यू को हराया।WWE@WWEWhat just happened?!@theahail_wwe comes screaming out of nowhere and #PrettyDeadly somehow gets the victory.#WWENXT480111What just happened?!@theahail_wwe comes screaming out of nowhere and #PrettyDeadly somehow gets the victory.#WWENXT https://t.co/6NH5zJZpjM- रॉक्सेन पेरेज़ ने कहा कि वो अगले हफ्ते मेको साटोमूरा के साथ मिलकर कटाना चांस & केडन कार्टर का सामना करेंगी।WWE@WWE.@roxanne_wwe has her partner for next week and it's none other than..@satomurameiko #WWENXT1644311.@roxanne_wwe has her partner for next week and it's none other than..@satomurameiko 😱😱😱#WWENXT https://t.co/nnt8XZPE4pWWE NXT के मेन इवेंट में बेली का सैगमेंट- WWE NXT के मेन इवेंट में बेली ने अपने डिंग डॉन्ग शो में टॉक्सिक अट्रैक्शन (जेसी जेन & जिजी डोलिन) को होस्ट किया। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बारे में बात की और एक-दूसरे पर तंज कसा। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डैमेज कंट्रोल को चैलेंज करने के संकेत दिए। जल्द ही, जेसी जेन और जिजी डोलिन गले मिलते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इसके बाद जेसी जेन ने जिजी डोलिन पर हमला करते हुए उनके साथ अपनी दोस्ती का अंत कर दिया।WWE@WWEOMG! What did we just witness?! #WWENXT3337514OMG! What did we just witness?! 😱😱😱#WWENXT https://t.co/ISgolaFdQUWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।