WWE NXT रिजल्ट्स: मेन इवेंट में लड़ा गया नंबर 1 कंटेंडर मैच,फिन बैलर ने बड़े सुपरस्टार को किया चैलेंज

NXT का यह एपिसोड शानदार था
NXT का यह एपिसोड शानदार था

इस हफ्ते NXT की शुरुआत NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने की। जल्द ही टोनी स्टॉर्म ने दखल देते हुए NXT Worlds Collide में मैच लड़ने के लिए रिया को चैलेंज किया जिसे NXT विमेंस चैंपियन ने जल्द ही स्वीकार कर लिया।

Ad

इसके बाद NXT UK चैंपियन के ली रे ने एरीना में एंट्री की और उनके बाद आईओ शिराई, बियांका ब्लेयर और कैंडिस लेरे ने रिंग में एंट्री की और इन सब के बीच झड़प शुरू हो गई। रिया रिप्ली बार-बार के दखल से परेशान हो गई और वह भी इस झगड़े में कूद पड़ी जो जल्द ही मैच में तबदील हो गया।

Ad

आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते NXT में क्या-क्या हुआ।

#.रिया रिप्ली, टोनी स्टॉर्म & कैंडिस लेरे vs के ली रे, बियांका ब्लेयर, लो शिराई

टीम रिहा रिप्ले
टीम रिहा रिप्ले

इस मैच के दौरान दोनों टीमों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में शिराई मैच खत्म ही करने वाली थी कि तभी उनकी टीम की ब्लेयर ने पीछे से शिराई को टैग कर खुद से यह मैच खत्म करने की सोची। हालांकि, शिराई को यह पसंद नहीं आया और वह ब्लेयर को मिसल ड्रॉपकिक जड़कर रिंग छोड़कर चली गई जिसके बाद रिप्ले ने बड़े ही आसानी से ब्लेयर को पिन कर यह मैच जीत लिया।

Ad

नतीजा: रिह रिप्ली की टीम ने के ली रे, बियांका ब्लेयर और शिराई को हराया।

Ad

#.फॉरगॉटेन संस vs इम्पीरियम- डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक राउंड 1

फॉरगॉटेन संस vs इम्पीरियम
फॉरगॉटेन संस vs इम्पीरियम

मैच की शुरुआत में ही डबल टीम मूव्स के जरिए इम्पीरियम को काफी मोमेंटम प्राप्त हुआ। जल्द ही संस ने अपना फिनिशर देकर पिन किया लेकिन आखिरी क्षणों में इम्पीरियम के दूसरे टैगमेट ने दखल देकर पिन होने से बचा लिया।

Ad

आखिर में, इम्पीरियम ने अपरकट पावरबॉम्ब जड़कर यह मैच मैच जीत लिया।

नतीजा: इम्पीरियम ने फॉरगॉटेन संस को हराया।

#.ऑस्टिन थ्योरी vs ज्वाकिन वाइल्ड

ऑस्टिन थ्योरी vs वाइल्ड
ऑस्टिन थ्योरी vs वाइल्ड

मैच की शुरुआत से ऑस्टिन थ्योरी का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने रोप्स से वाइल्ड को सुप्लेक्स दे दिया। हालांकि, वाइल्ड ने वापसी करने की काफी कोशिश की लेकिन आखिरकार, ऑस्टिन ने TKO मूव लगाकर यह मैच जीत लिया।

Ad

नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी ने वाइल्ड को हराया।

Ad

#.द अनडिस्प्यूटेड एरा vs गैलस- डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक राउंड 1

द अनडिस्प्यूटेड एरा
द अनडिस्प्यूटेड एरा

मैच की शुरुआत में वुल्फगैंग ने फिश और ओ' राइली की काफी पिटाई की। हालांकि, जल्द ही फिश और ओ' राइली ने मैच में वापसी की और उन्होंने वुल्फगैंग पर अपना दबदबा बनाया। मैच के अंतिम क्षणों में एडम कोल ने रिंग के बाहर से एक बड़ा शॉट जड़कर फिश को मैच जीतने में मदद की।

Ad

नतीजा: द अनडिस्प्यूटेड एरा ने गैलस को हराया।

#. जॉनी गर्गानो और फिन बैलर का सैगमेंट

इसके बाद जॉनी गर्गानो रिंग में आए और उन्होंने कहा NXT को सफल होने के लिए फिन बैलर की जरुरत नहीं है। इसका जवाब देने के लिए बैलर आए और उन्होंने NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में मैच के लिए जॉनी गर्गानो को मैच के लिए चैलेंज किया।

Ad

#.मिया यिम vs केडेन कार्टर

मिया यिम
मिया यिम

इस पूरे मैच के दौरान मिया यिम का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, कार्टर ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन यिम ने जल्द ही अपना मूव लगाकर यह मैच जीत लिया। मैच के बाद चेल्सिया ग्रीन ने आकर कार्टर और यिम पर हमला किया। इसके बाद रॉबर्ट स्टोन ने आकर खुलासा किया कि ग्रीन रॉबर्ट स्टोन ब्रांड में शामिल होने वाली पहली शख्स है।

Ad

नतीजा: मिया यिम ने केडेन कार्टर को हराया।

Ad

#.कीथ ली vs डोमिनिक डाइजाकोविच vs डेमियन प्रिस्ट vs कैमरन ग्रिम्स- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच

Ad

जब बाकी तीन सुपरस्टार्स रिंग के बाहर झड़प कर रहे थे कि तभी प्रिस्ट ने उनपर टॉप रोप से डाइव लगा दिया। इसके बाद कीथ ली ने प्रिस्ट को सुपरप्लेक्स दे दिया। इसके बाद ली ने डाइजाकोविक और प्रिस्ट को डबल चोकस्लैम दे दिया और यह चीज फैंस को काफी पसंद आई। आखिर में ली ने ग्रिम्स को स्पिरिट बॉम्ब देकर मैच जीत लिया।

रिजल्ट: कीथ ली ने जीता नॉर्थ अमेरिकन नंबर 1 कंटेंडर मैच

यह भी पढ़े: 5 कारण जिनसे साबित होता है कि ब्रॉक लैसनर को विंस मैकमैहन Royal Rumble मैच नहीं जीतने देंगे

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications