WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 16 अक्टूबर, 2019

WWE NXT
WWE NXT

NXT में पिछले हफ्ते पूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने वापसी की थी। उनकी वापसी के बाद से ही इस बार के शो के सभी की निगाहें टिक गई थी क्योंकि वो काफी समय बाद इन रिंग एक्शन ने भी वापसी कर रहे थे। इसके अलावा शो में एक बार फिर से कई यादगार मैच भी देखने को मिले। तो आइये जानते हैं इस बार शो के रिजल्ट्स के बारें में:

Ad

#टॉमैसो सिएम्पा बनाम एंगल गार्जा

टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा

इस मैच के शुरुआत में ही टॉमैसो सिएम्पा ने एंगल गार्जा पर अपनी पकड़ बना ली। उन्होंने लगतार उन पर हमला करते हुए मैच में जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ने भी वापसी करते हुए टॉमैसो सिएम्पा को ड्राप किक से हिट किया लेकिन वो इस मैच में ज्यादा देर तक टॉमैसो के सामने टिक नहीं पाए और उन्होंने डीडीटी हिट कर के इस मैच में जीत हासिल की।

Ad

नतीजा: टॉमैसो सिएम्पा ने एंगल गार्जा को पिनफॉल से हराया.

इस मैच के बाद रिंग के चारों तरफ अनडिस्प्यूटेड एरा ने टॉमैसो सिएम्पा को घेरने की कोशिश की। जिस पर उन्होंने रिंग में चेयर ले आए। जिसके बाद कैली ओ रायली ने मुरो रनालो पर यूएसबी फेंक कर उन्हें उसे देखने के बाद को कहा। हालांकि इसके बाद एडम कोल रिंग में चले और वो टॉमैसो सिएम्पा को काफी देर तक देखते रहे। इसके बाद बैकस्टेज में ड्रीम बेहोश हो कर पड़े थे। जिस पर रोड्रिक स्ट्रॉन्ग ने प्रोमो करते हुए कहा कि जो भी अनडिस्प्यूटेड एरा के खिलाफ खड़ा होगा, उसका यही हाल होगा।

#वन-टू (ओने लोर्कन, डैनी बूर्च) बनाम इमप्रिमियम

Aichner was stunned after the Star Destroyer kicked out of his best move

इस टैग टीम मैच में फैंस को एक बार फिर से एक सॉलिड एक्शन देखने को मिला। इस मैच में इमप्रिमियम पूरे मुकाबले में वन-टू पर भारी दिखे। वन-टू ने कई बार मैच में वापसी की लेकिन उनकी हर बार कोशिश नाकाम रही। मुकाबले में अंत में इमप्रिमियम ने यूरोपियन बम दे कर इस मुकाबले में जीत हासिल की।

Ad

नतीजा: इमप्रिमियम ने वन-टू को हराया।

#लो शिराई बनाम कैडन कार्टर

लो शिराई
लो शिराई

इस मैच में भी लो ने एक बार फिर से खुद को साबित किया और बताया कि वो हर बार रिंग में जादू का सकती हैं। उनके खिलाफ कार्टर ने कई बार वापसी करने की कोशिश भी लेकिन वो इसमें भी सफल न हुई। इस मुकाबले में लो शिराई ने टॉप रोप ने मूनसॉल्ट मार कर जीत हासिल की।

Ad

नतीजा: लो शिराई ने जीत हासिल की।

इस मैच के बाद बैकस्टेज में विलियम रीगल ने ड्रीम की चोट को लेकर बात की और बताया कि वो स्ट्रॉन्ग के खिलाफ मैच में लड़ नहीं पाएँगे। ऐसे में उनकी जगह पर अब अगला मैच डोमिनिक डीजाकोविक और कीथ ली के मैच होगा और जीत हासिल करने वाला नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा।

#1 कंटेंडर मैच फॉर नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप; कीथ ली VS डोमिनिक डीजाकोविक

डोमिनिक डीजाकोविक
डोमिनिक डीजाकोविक

इस मैच में दोनों ही स्टार्स के एक -दूसरे एक खिलाफ अपनी पॉवर दिखाने में नहीं चुक रहे थे हालांकि कोई भी स्टार इस मैच में अपनी पकड़ नहीं बना सका। इस मुकाबले के अंत में रोड्रिक ने दोनों ही स्टार्स पर हमला कर दिया और इस मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका।

Ad

नतीजा: कोई भी परिणाम नहीं निकला

इस मैच के रीगल ने इस बात की घोषणा कि अगले हफ्ते रोड्रिक अपना टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच में करेंगे।

#मैट रिडल vs ब्रॉन्सन रीड

मैट
मैट

इस पूरे मुकाबले में मैट ने रीड को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया। मैच की शुरुआत में ही उन्होंने रीड पर हमला कर दिया और अपनों स्ट्राइक से उन्हें हैरान कर दिया। इस मैच के आखिर में मैट ने अपने सबमिशन मूव से जीत हासिल कर ली।

Ad

नतीजा: मैट रिडल ने ब्रॉन्सन रीड को हराया।

#टायनारा vs टैगन नॉक्स

The Girl with the Shiniest Wizard has returned to Full Sail

इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने अपने-अपने रेसलिंग मूव से सबको हैरान कर दिया। हालांकि इस मैच की शुरुआत में ही टायनारा ने नॉक्स को अपने मूव्स से परेशान कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने मुकाबले में वापसी की और अपने फिनिशिंग मूव को हिट कर के जीत हासिल की।

Ad

नतीजा:टैगन नॉक्स ने जीत हासिल की

फिन बैलर ने बैकस्टेज से प्रोमो किया और कहा अगले हफ्ते वो शो पर नजर आएंगे।

#बोआ vs किलियन डैन

Ad

इस मुकाबले के शुरुआत में ही बोआ ने ड्राप किक मार के डैन पर हमला कर दिया था। वो लगातार उन पर हमले कर रहे थे, जिस वजह से डैन को कुछ समय के लिए रिंग से भी बाहर जाना पड़ा था। हालांकि इसके बाद डैन ने वापसी की और बोआ पर हमला कर दिया। उन्होंने बोआ को कैमल क्लच में लॉक कर लिया और बोआ को टैपआउट करना पड़ा।

नतीजा: डैन ने हासिल की जीत

इस मैच के बाद पीट डन ने उन पर हमला कर दिया।

#पीट डन Vs डामेन प्रीस्ट

पीट डन और डामेन प्रीस्ट
पीट डन और डामेन प्रीस्ट

इस मैच में दोनों ही स्टार्स के बीच एक सॉलिड मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत में ही डन ने मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की,लेकिन वो डामेन प्रीस्ट ने भी वापसी की। इस मैच में डामेन प्रीस्ट ने सबको हैरान करते हुए डन के खिलाफ जीत हासिल की।

नतीजा: डामेन प्रीस्ट ने हासिल की जीत

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications