NXT का एपिसोड काफी बढ़िया था। शो में कुल 6 मैच देखने को मिले और कुछ सैगमेंट्स भी हुए। ट्रिपल एच की NXT टीवी पर वापसी देखने को मिली, वहीं भारतीय टैग टीम स्टार्स ने चैंपियन पर हमला किया। आइये NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं। - टायलर ब्रीज़ ने सिंगल्स मैच में ऑस्टिन थ्योरी को पिनफॉल से हराया। "LET'S TAKE A PICTURE, TYLER!" 😮#WWENXT @austintheory1 @MmmGorgeous pic.twitter.com/OqXrg5btfK— WWE NXT (@WWENXT) March 26, 2020- किलियन डैन ने आसानी से टेहुती माइल्स को पराजित कर दिया। - कैमरन ग्रिम्स ने टोनी निस को एक अच्छे मैच के बाद हरा दिया। - आलिया और ज़ाया ली के बीच मैच होने वाला था लेकिन बैकस्टेज ली पर अटैक हो गया और इसके बाद उनकी जगह आईओ शिराई को डाला गया। शिराई ने जीत हासिल की। - कीथ ली ने डोमिनिक से माफी मांगी और वहां बाद में डेमियन प्रीस्ट की एंट्री देखने को मिली। - एडम कोल ने शानदार तरीके से एक प्रोमो कट किया। ये भी पढ़ें:- 5 सबसे बड़े दुश्मन जो WWE के बाहर असल जीवन में बहुत अच्छे दोस्त है- डैनी बर्च और ओनी लोर्कन ने शेन थॉर्न और ब्रेंडन विंक को टैग टीम मैच में पराजित कर दिया। - कैंडिस लेरे ने केडन कार्टर को बहुत आसानी से हराया। - मैट रिडल ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया और मैच के बाद भारतीय टैग टीम स्टार्स रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने रिडल पर अटैक किया। .@Malcolmvelli introduces @SuperKingofBros "to the future of the NXT tag team division!" #WWENXT @RealRinkuSingh @gurjar_saurav pic.twitter.com/o5KW2lK2BS— WWE (@WWE) March 26, 2020- ट्रिपल एच ने जॉनी और सिएम्पा के बीच 3 हफ्ते बाद एक मैच की घोषणा की जहां कोई नहीं होगा। सैगमेंट के बाद बड़ी स्कीन पर एक अजीब प्रोमो देखने को मिला। इस प्रकार से NXT के एपिसोड का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिला। अब देखना होगा कि कंपनी इन शानदार एपिसोड को किस प्रकार से कायम रखती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं