WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हालत खराब करने वाला बना नया चैंपियन, फिन बैलर ने लड़ा शानदार मैच 

फिन बैलर
फिन बैलर

इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान कई शानदार चीजें देखने को मिली। सर्वाइवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन से स्पॉटलाइट में आने वाले कीथ ली ने इस हफ्ते रॉड्रिक स्ट्रांग के खिलाफ NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ा। इसके अलावा द अनडिस्प्यूटेड एरा के काइल ओ' राइली ने पहले NXT UK टैग टीम चैंपियंस 'द ग्रिज़ल्ड यंग वेट्स के खिलाफ मैच लड़ा।

Ad

इन सब के अलावा भी NXT में काफी सारी चीजें देखने को मिली। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए NXT के रिजल्ट्स पर।

# द अनडिस्प्यूटेड एरा( बॉबी फिश & काइल ओ' राइली) vs द यंग ग्रिजल्ड वेट्स

Ad

इस चैंपियनशिप मैच में दोनों ही टीमों से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। यहां तक कि बॉबी फिश और काइल ओ'राइली की टीम यह मैच लगभग जीतने ही वाली थी कि तभी इम्पीरियम ने आकर दखल दिया। यंग वेट्स ने इस दखल का फायदा उठाकर ओ' राइली को अपना मूव देकर यह मैच जीत लिया।

नतीजा: द ग्रिजल्ड यंग वेट्स ने द अनडिस्प्यूटेड एरा(बॉबी फिश & काइल ओ' राइली) को हराया।

# टोनी स्टॉर्म vs लो शिराई

Ad

शुरुआत में टोनी ने शिराई पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन शिराई ने पूर्व NXT UK चैंपियन को ड्रॉपकिक जड़ दिया। इसके बाद भी शिराई ने टोनी पर लगातार हमला करना जारी रखा। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिल रहा था लेकिन इससे पहले कि इस मैच का रिजल्ट आ पाता कि तभी बियांसा ब्लेयर ने आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया, इस कारण मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।

नतीजा: नो कॉन्टेस्ट ।

# फिन बैलर vs ज्वाकिन वाइल्ड

Ad

मैच की शुरुआत में ही फिन बैलर, वाइल्ड को मैट पर गिराकर उनपर अपने पैर से हमला करने लगे। इसके बाद भी बैलर ने लगातार कई ड्रॉपकिक देकर अपना दबदबा जारी रखा। आखिर में बैलर ने अपना मूव देते हुए इस मैच को आसानी से जीत लिया।

नतीजा: फिन बैलर ने वाइल्ड को हराया।

# शायना बैजलर vs शॉटजी ब्लैकहर्ट

Ad

शायना बैजलर ने शुरुआत में ब्लैकहर्ट को हल्के में लिया लेकिन जल्द ही ब्लैकहर्ट ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकती है। इसके बाद इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी तगड़ी फाइट देखने को मिली। ब्लैकहर्ट ने यह मैच जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में बैजलर ने ब्लैकहर्ट को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया।

नतीजा: शायना बैजलर ने ब्लैकहर्ट को हराया।

# द ब्रोजरवेट्स vs इम्पीरियम( मार्सेल बर्थेल & फेबियन एच्नर)

Ad

पीट डन ने मैच की शुरुआत की, जल्द ही उन्होंने मैट रिडल को टैग दे दिया। इसके बाद मैट ने आकर ऐच्नर पर दबदबा बनाया। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तगड़ी फाइट जारी रही। ये दोनों ही टीम हार मानने को तैयार नहीं थी, इसके बाद मैच के आखिरी पलों में रिंग में आए रिडल ने बर्थेल और एच्नेर दोनों पर ही अपने मूव्स की बरसात कर दी और आखिर में उन्होंने अपना फिनिशिंग मूव देकर मैच जीत लिया।

नतीजा: द ब्रोजरवेट्स ने इम्पीरियम को हराया।

# NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप( कीथ ली vs रॉड्रिक स्ट्रांग)

Ad

मैच की शुरुआत में कीथ ली ने रॉड्रिक पर दवाब बनाया। इसके बाद रॉड्रिक ने द अनडिस्प्यूटेड एरा के दखल का फायदा उठाकर ली के चोटिल घुटने पर हमला किया। इसके बाद रॉड्रिक ने ली को एंगल लॉक में जकड़ दिया। रॉड्रिक स्ट्रांग और उनके द अनडिस्प्यूटेड एरा के साथियों ने ली को हराने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरकार कीथ ली ने रॉड्रिक को अपना फिनिशिंग मूव देकर मैच जीत लिया।

नतीजा: कीथ ली, रॉड्रिक स्ट्रांग को हराकर नए चैंपियन बने।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications