इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान कई शानदार चीजें देखने को मिली। सर्वाइवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन से स्पॉटलाइट में आने वाले कीथ ली ने इस हफ्ते रॉड्रिक स्ट्रांग के खिलाफ NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ा। इसके अलावा द अनडिस्प्यूटेड एरा के काइल ओ' राइली ने पहले NXT UK टैग टीम चैंपियंस 'द ग्रिज़ल्ड यंग वेट्स के खिलाफ मैच लड़ा।इन सब के अलावा भी NXT में काफी सारी चीजें देखने को मिली। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए NXT के रिजल्ट्स पर।# द अनडिस्प्यूटेड एरा( बॉबी फिश & काइल ओ' राइली) vs द यंग ग्रिजल्ड वेट्सOUR BOYS DOING THE UNITED KINGDOM PROUD!UP THE GYV! UP THE NXT UK!#WWENXT | #WWEonBT pic.twitter.com/3a4gxUUxSb— WWE on BT Sport (@btsportwwe) January 23, 2020इस चैंपियनशिप मैच में दोनों ही टीमों से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। यहां तक कि बॉबी फिश और काइल ओ'राइली की टीम यह मैच लगभग जीतने ही वाली थी कि तभी इम्पीरियम ने आकर दखल दिया। यंग वेट्स ने इस दखल का फायदा उठाकर ओ' राइली को अपना मूव देकर यह मैच जीत लिया।नतीजा: द ग्रिजल्ड यंग वेट्स ने द अनडिस्प्यूटेड एरा(बॉबी फिश & काइल ओ' राइली) को हराया।# टोनी स्टॉर्म vs लो शिराईShe 👏 did 👏 what 👏 she 👏 did 👏.@BiancaBelairWWE #WWENXT pic.twitter.com/tUB0zkCBfP— WWE NXT (@WWENXT) January 23, 2020शुरुआत में टोनी ने शिराई पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन शिराई ने पूर्व NXT UK चैंपियन को ड्रॉपकिक जड़ दिया। इसके बाद भी शिराई ने टोनी पर लगातार हमला करना जारी रखा। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिल रहा था लेकिन इससे पहले कि इस मैच का रिजल्ट आ पाता कि तभी बियांसा ब्लेयर ने आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया, इस कारण मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।नतीजा: नो कॉन्टेस्ट ।# फिन बैलर vs ज्वाकिन वाइल्डA HYPER-AGGRESSIVE side of @FinnBalor is unleashed as he dismantles @joaquinwilde_ on #WWENXT! pic.twitter.com/hXh8K7kfJ8— WWE (@WWE) January 23, 2020मैच की शुरुआत में ही फिन बैलर, वाइल्ड को मैट पर गिराकर उनपर अपने पैर से हमला करने लगे। इसके बाद भी बैलर ने लगातार कई ड्रॉपकिक देकर अपना दबदबा जारी रखा। आखिर में बैलर ने अपना मूव देते हुए इस मैच को आसानी से जीत लिया।नतीजा: फिन बैलर ने वाइल्ड को हराया।