WWE: इस हफ्ते होने वाला WWE NXT का एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी NXT Roadblock इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में सिर्फ NXT रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। NXT RoadBlock फ्लोरिडा के WWE Performance Center में होने वाला है। WWE India@WWEIndiaWHO YA GOT: #IndusSher OR The #CreedBrothers & @bronbreakkerwwe? #NXTRoadblock tomorrow at 6:30 AM (IST) on Sony Sports Ten 1 (English), Sony Sports Ten 3 (Hindi), Sony Sports Ten 4 (Tamil, Telugu) & @SonyLIV. @SonySportsNetwk #WWENXT368WHO YA GOT: #IndusSher OR The #CreedBrothers & @bronbreakkerwwe? 📺 #NXTRoadblock tomorrow at 6:30 AM (IST) on Sony Sports Ten 1 (English), Sony Sports Ten 3 (Hindi), Sony Sports Ten 4 (Tamil, Telugu) & @SonyLIV. @SonySportsNetwk #WWENXT https://t.co/g8ERxL9aLJअभी तक कंपनी ने इस शो के लिए 5 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। हालांकि इसमें सिर्फ एक चैंपियनशिप मैच ही शामिल है। रॉक्सेन परेज़ अपनी विमेंस चैंपियनशिप को मिएको सातोमूरा के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा टॉक्सिक अट्रैक्शन की दो पूर्व मेंबर्स जिजी डोलिन और जेसी ज़ेन के बीच मुकाबला होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के जरिए यह ग्रुप पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। हालांकि सभी की नज़र भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर की टीम पर होने वाली है। वीर महान, सौरव गुर्जर और जिंदर महल की टीम बहुत बड़ा मुकाबला NXT Roadblock में लड़ने वाली है। उनका सामना क्रीड ब्रदर्स और ब्रॉन ब्रेकर की टीम के खिलाफ होने वाला है। महल जहां ब्रेकर से अपना बदला लेना चाहेंगे, दूसरी तरफ वीर-सांगा की जोड़ी इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर इस शो में मैच लड़ते हुए जरूर दिखाई देंगे, लेकिन वो अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करने वाले हैं। WWE India@WWEIndia“Next week at #NXTRoadblock, bring everything you have, IT WON’T BE ENOUGH!” @gigidolin_wwe is more than ready to battle @jacyjaynewwe! #WWENXT6315“Next week at #NXTRoadblock, bring everything you have, IT WON’T BE ENOUGH!” @gigidolin_wwe is more than ready to battle @jacyjaynewwe! 🔥 #WWENXT https://t.co/qlYllJSMGaडाइजै़क और टोनी डी'एंजेलो के बीच भी खतरनाक जेलहाउस स्ट्रीट फाइट मैच होने वाला है। डाइजै़क और एंजेलो दोनों ही एक दूसरे को कमजोर आंकने की गलती नहीं करना चाहेंगे। इसी वजह से फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE NXT Roadblock 2023 में कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं: 1- रॉक्सेन परेज़ (चैंपियन) vs मिएको सातोमूरा - WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2- NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और द क्रीड ब्रदर्स (ब्रूटस क्रीड और जूलियस क्रीड) vs द इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा) - सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला3- जिजी डोलिन vs जेसी ज़ेन - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच4- आंद्रे चेस vs जो गेसी - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच 5- डाइज़ैक vs टोनी डी'एंजेलो - जेलहाउस स्ट्रीट फाइट मैचआपको बता दें कि NXT Roadblock में वीर महान, सांगा, जिंदर महल, मिएको सातोमुरा, रॉक्सेन परेज़, ब्रॉन ब्रेकर, टोनी डी'एंजेलो, डाइजै़क, जूलियस क्रीड, ब्रूटस क्रीड, आंद्रे चेस, जिजी डोलिन, जो गेसी और जेसी ज़ेन जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।