WWE NXT Roadblock 2025 रिजल्ट्स: फेमस स्टार बना डबल चैंपियन, 'नए शील्ड' ने मचाया तहलका; दिग्गजों ने जीता चैंपियनशिप मैच

WWE, NXT Roadblock 2025, Stephanie Vaquer, Oba Femi,
NXT Roadblock में बवाल मच गया (Photo: WWE.com, Instagram Video Screenshot)

NXT Roadblock 2025 Results: WWE NXT Roadblock 2025 अब समाप्त हो चुका है। यह बेहतरीन इवेंट साबित हुआ और इस शो में कुछ धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। Roadblock में फेमस स्टार ने डबल चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। इसके अलावा नए शील्ड ने तहलका मचाया। वहीं, WWE दिग्गज चैंपियनशिप मैच जीतने में कामयाब रहें। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE NXT Roadblock 2025 के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE NXT Roadblock 2025 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- हार्डी बॉयज ने एक्सिऑम-नाथन फ्रेजर के खिलाफ TNA वर्ल्ड टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। एक्सिऑम-नाथन ने मैच में दिग्गजों को अच्छी फाइट दी। हालांकि, अंत में एक्सिऑम ने फ्रेजर को गलती से ड्रॉपकिक दे दिया। इसके बाद मैट हार्डी ने एक्सिऑम को ट्विस्ट ऑफ फेट हिट किया। वहीं, WWE दिग्गज जैफ हार्डी ने नाथन फ्रेजर को स्वाटन बॉम्ब हिट करके पिन करते हुए चैंपियनशिप मैच जीत लिया।

Ad

- मिकी जेम्स बैकस्टेज जैडा पार्कर को सलाह देती हुई दिखाई दीं। वहीं, स्टैक्स ने टोनी डी'एंजेलो को कहा कि वो अगले हफ्ते ट्रायोज मैच लड़ना चाहते हैं।

- जॉर्डिन ग्रेस का सिंगल्स मैच में रॉक्सेन परेज़ से सामना हुआ। जॉर्डिन ने मुकाबले में ताकत का इस्तेमाल करके रॉक्सेन पर दबदबा बनाया। परेज़ ने ग्रेस को टक्कर दी लेकिन यह जीतने के लिए काफी नहीं था। अंत में जॉर्डिन ग्रेस ने रॉक्सेन परेज़ को जगरनॉट ड्राइवर हिट करके मैच जीत लिया।

Ad

- द अंडरटेकर ने बैकस्टेज NXT चैंपियन ओबा फेमी से मुलाकात के बाद कहा कि वो उनसे प्रभावित हैं और उन्हें अपना यार्ड डिफेंड करने को कहा।

- ओबा फेमी ने TNA X-Division चैंपियन मूस के खिलाफ NXT टाइटल डिफेंड किया। ओबा और मूस के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। वहीं, अंत में फेमी ने TNA स्टार को पावरबॉम्ब हिट करके पिन करते हुए अपना टाइटल रन जारी रखा।

Ad

- ईथन पेज और जे'वॉन एवंस के बीच स्ट्रीट फाइट मैच में खतरनाक एक्शन देखने को मिला। पेज और एवंस मुकाबले में चीजों का हथियार के रूप में इस्तेमाल करके एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में जे'वॉन ने पेज को चेयर की मदद से स्प्रिंगबोर्ड एस क्रशर हिट करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद नए शील्ड ने जे'वॉन एवंस पर अटैक करते हुए तहलका मचा दिया और उन्हें पावरबॉम्ब देकर धराशाई कर दिया।

Ad

- एडी थॉर्प इंटरव्यू के दौरान अगले हफ्ते होने वाले NXT Underground मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए। तभी ट्रिक विलियम्स ने आकर उनपर अटैक कर दिया।

- Roadblock के मेन इवेंट में स्टैफनी वकेर और जूलिया का विनर टेक्स ऑल मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में NXT विमेंस चैंपियनशिप और नॉर्थ अमेरिकन विमेंस टाइटल दांव पर था। दोनों सुपरस्टार्स पूरी तैयारी के साथ आई थीं और शुरूआत में ये दोनों एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करती हुई दिखाई दीं। वकेर और जूलिया के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल भी देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी समय तक एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट देना जारी रखा। वहीं, स्टैफनी वकेर अंत में जूलिया के बड़े मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें दो मौकों पर SVB देकर पिन करते हुए डबल चैंपियन बन गईं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications