WWE NXT में मौजूद सभी Superstars की लिस्ट: Bron Breakker, Veer Mahaan और Sanga समेत कई रेसलर्स शामिल

Ujjaval
WWE NXT का रोस्टर काफी ज्यादा मजबूत है
WWE NXT का रोस्टर काफी ज्यादा मजबूत है

NXT: WWE NXT असल में कंपनी का तीसरा ब्रांड है। इस शो के हेड शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) हैं और पहले ट्रिपल एच (Triple H) इस भूमिका में नज़र आते थे। NXT में कई टैलेंटेड स्टार्स हैं। यह रोस्टर समय के साथ बदलता भी रहता है क्योंकि नए सुपरस्टार्स परफॉर्मेंस सेंटर से आते हैं और यहां पर काम करते हैं। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स समय आने के बाद मेन रोस्टर में भी चले जाते हैं।

Ad

ऐसे NXT में बदलाव देखने को मिलते हैं और आगे जाकर भी यही चीज़ जारी रहेगी। शॉन माइकल्स यहां पर WWE के लिए नए स्टार्स को बिल्ड कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में कुछ रेसलर्स ने अभी तक बड़ा नाम बनाया है। उन रेसलर्स को दखकर लगता है कि मेन रोस्टर पर जाकर वो जरूर ही आने वाले समय में सफलता प्राप्त करेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT रोस्टर में मौजूद सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।


WWE NXT में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

NXT के मौजूदा चैंपियंस

WWE NXT चैंपियन: ब्रॉन ब्रेकर

WWE NXT विमेंस चैंपियन: रॉक्सेन पेरेज़

WWE नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन: वेस ली

WWE NXT टैग टीम चैंपियंस: न्यू डे

WWE NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस: कटाना चांस और केडन कार्टर


WWE NXT में मौजूद सभी मेंस सुपरस्टार्स

आंद्रे चेस, अपोलो क्रूज़, एक्सिऑम, बोआ, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रुक्स जेंसन, ब्रूटस क्रीड, कैमरन ग्रिम्स, कार्मेलो हेज, चैनिंग 'स्टैक्स' लोरेंज़ो, डेमोन कैम्प, डांटे चेन, डाइजैक, ड्यूक हुडसन, इदरीस एनोफ, एल्टन प्रिंस, ग्रेसन वॉलर, गुरु राज, हैंक वॉकर, ईकेमैन जीरो, इल्जा ड्रैगूनोव, जैगर राइड, जेवियर बर्नाल, जेडी मैकडोनग, जो कॉफी, जो गेसी, जोश ब्रिग्स, जूलियस क्रीड, किट विल्सन, मलिक ब्लेड, मार्क कॉफी, मिस्टर स्टोन, नाथन फ्रेज़र, ओडेसी जोन्स, ओरो मेंसाह, क्विंसी एलियट, रिप फ्लावर, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, सांगा, स्क्रिप्ट्स, टोनी डी'एंजेलो, ट्रिक विलियम्स, टाइलर बेट, वीर महान, वॉन वैग्नर, वेस ली और वुल्फगैंग


WWE NXT में मौजूद सभी विमेंस सुपरस्टार्स

एल्बा फायर, अमारी मिलर, ऐवा रैन, कोरा जेड, इलेक्ट्रा लोपेज़, फैलन हेनली, जिजी डोलिन, इंडी हार्टवेल, एल्सा डौन, आईवी नाईल, जेसी जेन, कटाना चांस, केडन कार्टर, कियाना जेम्स, लैश लैजेंड, लायरा वल्कीरिया, मिएको सातोमुरा, निकिता लायंस, रॉक्सेन पेरेज़, सैरी, सोल रूका, टैटूम पैक्सली, थिआ हैल, टिफनी स्ट्रैटन, वैलेंटिना फिरोज़, वेंडी चू, युलिसा लियॉन, ज़ोई स्टार्क


WWE NXT में मौजूद सभी टैग टीम जोड़ियां

यंग ग्रिजल्ड वेटरेंस, ब्रुक्स जेंसन और जोश ब्रिग्स, चेस यूनिवर्सिटी, डी'एंजेलो फैमिली, गैलस, द डायमंड माइन, टॉक्सिक अट्रेक्शन, प्रीटी डेडली, क्रीड ब्रदर्स और The Schism

(इन टीमों में मौजूद सुपरस्टार्स के नाम ऊपर लिस्ट में शामिल हैं।)


WWE NXT में कमेंट्री टीम

विक जोसफ और बुकर टी


NXT रोस्टर पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर हो गया है। सभी सुपरस्टार्स को बिल्ड करने पर ध्यान दिया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications