Veer Mahaan and Sanga: WWE NXT में इस हफ्ते वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा उर्फ सौरव गुर्जर (Sanga aka Saurav Gurjar) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिली। बता दें, पिछले हफ्ते वीर महान की NXT में वापसी देखने को मिली थी। वहीं, इस हफ्ते इन दोनों भारतीय सुपरस्टार्स ने संकेत दिए कि जल्द ही ये दोनों टैग टीम के रूप में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE NXT में एक बार फिर वीर महान और सांगा एक साथ नजर आए View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में इस हफ्ते वैलेंटिना फिरोज का इंडी हार्टवेल के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच से पहले वैलेंटिना ने सांगा से उनके मैच के दौरान रिंगसाइड पर रहने को कहा था। सांगा इस चीज़ के लिए तैयार हो गए थे और वो मैच के दौरान वैलेंटिना फिरोज के कॉर्नर में दिखाई दिए थे। हालांकि, जब इस मैच के दौरान वीर महान ने एरीना में एंट्री की तो सांगा उनके पास चले गए।इसके बाद वीर महान ने सांगा के कान में कुछ कहा था और वो जल्द ही वहां से चले गए थे। जल्द ही, सांगा भी उनके पीछे-पीछे बैकस्टेज चले गए। जिस वक्त यह सबकुछ हुआ, उस वक्त वैलेंटिना फिरोज का मैच पर ध्यान था, हालांकि, जब वैलेंटिना फिरोज को पता चला कि सांगा वहां से चले गए हैं तो वो काफी निराश हुईं थी। यही नहीं, वैलेंटिना फिरोज को इस मैच में हार का भी सामना करना पड़ा था। सांगा का वैलेंटिना फिरोज को छोड़कर वहां से चले जाना इस बात का संकेत हो सकता है कि सांगा अब फिरोज के साथ अपनी दोस्ती तोड़ चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, सांगा NXT का हिस्सा बनने से पहले वैलेंटिना फिरोज और यूलिसा लियोन के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे थे। इस हफ्ते NXT में सांगा द्वारा लिए गए फैसले से फिरोज & यूलिसा खुश नहीं हैं और इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है। आने वाले हफ्तों में इस चीज़ का खुलासा हो सकता है कि क्यों सांगा मैच के दौरान वैलेंटिना फिरोज को छोड़कर चले गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।