NXT Stand & Deliver 2023: WWE NXT ब्रांड का साल का सबसे बड़ा इवेंट स्टैंड & डिलीवर (Stand & Deliver 2023) अब दो हफ्तों दूर है। असल में यह इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन के दौरान होगा और ऐसे में शो पर ज्यादा फैंस की नज़रें होंगी। इस शो के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। आने वाले दो हफ्तों में एक या दो और मैच भी बुक हो सकते हैं।NXT Stand & Deliver 2023 के लिए हाइप बनी हुई है। इस शो में कुछ धमाकेदार चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे और एक बड़ा नॉन-टाइटल मुकाबला भी तय किया जा चुका है। अभी कुछ मैचों का ऐलान हो गया है लेकिन उनमें हिस्सा लेने वाले रेसलर्स का नाम सामने नहीं आया है। आने वाले हफ्तों में यह चीज़ भी क्लियर हो जाएगी। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो NXT के Stand & Deliver 2023 का मैच कार्ड बहुत शानदार लग रहा है। इस आर्टिकल में हम WWE NXT Stand & Deliver 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के मैच कार्ड पर एक नज़र डालने वाले हैं।NXT Stand & Deliver 2023 के लिए WWE ने कौन-कौन से मुकाबले तय किए हैं?- जॉनी गार्गानो vs ग्रेसन वॉलर (सिंगल्स मैच)- वेस ली (c) vs 4 विरोधियों के नामों का ऐलान बाकी है (NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच)- फैलन हेनली और कियाना जेम्स (c) vs एल्बा फायर और एल्सा डौन (NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- जिजी डोलिन vs ज़ोई स्टार्क vs 2 सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान बाकी है (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)- ब्रॉन ब्रेकर (c) vs कार्मेलो हेज (NXT चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Post(अभी तक WWE ने NXT Stand & Deliver 2023 के लिए इन 5 मैचों का ऐलान किया है।)जॉनी गार्गानो लंबे समय बाद NXT में कोई मैच लड़ने वाले हैं और ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। साथ ही NXT 2.0 की शुरुआत के बाद से ब्रांड के दो सबसे बड़े स्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज भी आमने-सामने होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।