NXT Stand & Deliver Match Card: WWE NXT स्टैंड एंड डिलीवर (Stand & Deliver) शो का आयोजन कुछ समय बाद देखने को मिलेगा। WrestleMania 41 से पहले यह डेवलपमेंटल ब्रांड का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है। 19 अप्रैल 2025 को पैराडाइस, नेवाडा के टी-मोबाइल एरीना में यह शो आयोजित होगा।
WWE ने NXT के इस बड़े शो के लिए 7 धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच मुख्य शो में 6 और प्री-शो में 1 मुकाबला देखने को मिलने वाला है। Stand & Deliver हमेशा ही खास रहता है और WWE अपने 2025 के एडिशन को भी एकदम रोचक बनाना चाहेगा। इसी वजह से स्टोरीलाइन पर खूब ध्यान दिया गया है। आइए NXT Stand & Deliver 2025 के पूरे मैच कार्ड पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT Stand & Deliver का पूरा मैच कार्ड
प्री-शो
लैश लैजेंड और जकारा जैक्स vs फैलन हेनली और जेसी जेन vs टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन vs रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए फैटल 4 वे एलिमिनेशन मैच)
मुख्य शो
- नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम vs हैंक वॉकर और टैंक लेजर (WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- केलानी जॉर्डन vs सोल रुका vs ज़ारिया vs इज़ी डेम vs लोला वाइस vs थिया हेल (NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
- रिकी सेंट्स vs ईथन पेज (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच)
- टोनी डी'एंजेलो, स्टैक्स और लुका क्रुसिफिनो vs डार्कस्टेट (सिक्स मैन टैग टीम मैच)
- स्टैफनी वकेर vs जूलिया vs जॉर्डिन ग्रेस vs जैडा पार्कर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
- ओबा फेमी vs ट्रिक विलियम्स vs जे'वॉन एवंस (NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
WWE NXT Stand & Deliver में कुछ नए चैंपियन मिल सकते हैं। नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम काफी समय से टाइटल होल्ड कर रहे हैं, उनकी बादशाहत का अंत हो सकता है। इसके साथ ही WWE फैंस को आखिर नई विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन मिलने वाली हैं। NXT विमेंस टाइटल के लिए फैटल 4 वे मैच होगा। इसी वजह से यहां पर भी टाइटल चेंज पूरी तरह से संभव है। देखना होगा कि मैचों का नतीजा किस ओर जाता है।