NXT Stand & Deliver: WWE NXT Stand & Deliver इवेंट धमाकेदार रहा। इस शो में 7 मैच देखने को मिले और लगभग सभी शानदार थे। इवेंट में कुल 3 टाइटल चेंज हुए। मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) और कार्मेलो हेज (Carmello Hayes) का तगड़ा मैच हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT Stand & Deliver इवेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT Stand & Deliver रिजल्ट्सप्री-शो - टायलर बेट और चेस यू फैक्शन ने मिलकर एक टैग टीम मैच में The Schism को हराया।WWE@WWE.@theahail_wwe was ready to take out #Schism all by herself but a misfire by @sixftfiiiiive might have cost #ChaseU #StandAndDeliver1374248.@theahail_wwe was ready to take out #Schism all by herself but a misfire by @sixftfiiiiive might have cost #ChaseU 😳#StandAndDeliver https://t.co/HPA76Gregcमुख्य शो - रॉक्सेन परेज़ (c) vs इंडी हार्टवेल vs लायरा वैलकिरी vs जिजी डोलिन vs टिफनी स्ट्रेटन vs ज़ोई स्टार्क (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)यह मैच काफी शानदार रहा और सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार एक्शन द्वारा शो की शुरुआत को खास बनाया। विमेंस रेसलर्स ने मैच में काफी रिस्क लिया। अंत में इंडी हार्टवेल लैडर पर चढ़ने में संघर्ष कर रही थीं और इस बीच डेक्सटर लूमिस ने आकर लैडर को पकड़ा। इंडी ने चढ़कर चैंपियनशिप को निकाला और जीत दर्ज की।नतीजा: इंडी हार्टवेल नई NXT विमेंस चैंपियन बनींWWE@WWE.@gigidolin_wwe thought she had the championship won but @jacyjaynewwe just cost her the title #StandAndDeliver2880425.@gigidolin_wwe thought she had the championship won but @jacyjaynewwe just cost her the title 😱#StandAndDeliver https://t.co/s1wYtOny63- गैलस (c) vs क्रीड ब्रदर्स vs टोनी डी-एंजेलो & स्टैक्स (NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)तीनों ही टीमों ने मिलकर मैच को शानदार बनाया। लगातार तगड़े मूव्स का इस्तेमाल हुआ और नियरफॉल्स भी देखने को मिले। अंत में जो कॉफी ने इंटरफेयर करके गैलस की मदद की। इसका फायदा उन्हें मिला। उन्होंने स्टैक्स पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की।नतीजा: गैलस ने टाइटल्स को रिटेन रखाWWE NXT@WWENXT.@Joe_Coffey is BACK and #Gallus is STILL the #WWENXT Tag Team Champions!#StandAndDeliver1897319.@Joe_Coffey is BACK and #Gallus is STILL the #WWENXT Tag Team Champions!#StandAndDeliver https://t.co/OGm4nDcm7P- वेस ली (c) vs एक्सिऑम vs ड्रैगन ली vs इल्जा ड्रैगूनोव vs जेडी मैकडोनग (NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच)इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। सभी सुपरस्टार्स ने बेहतरीन काम किया और रेसलिंग स्किल्स का अच्छे से प्रदर्शन किया। इस मुकाबले के अंत में इल्जा, ड्रैगन ली पर हमला करते जा रहे थे। इसी बीच वेस ली ने आकर इल्जा पर कार्डिएक किक लगाई और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: वेस ली ने चैंपियनशिप रिटेन रखीWWE@WWEThis match is CRAZY 🤯#StandAndDeliver3639562This match is CRAZY 🤯#StandAndDeliver https://t.co/25DfMJr0xP- जॉनी गार्गानो vs ग्रेसन वॉलर (अनसेक्शंड मैच)ग्रेसन वॉलर ने गार्गानो पर मैच से पहले हमला कर दिया और इसी बीच उन्होंने बुकर टी को भी धराशाई किया। मैच बाद में शुरू हुआ और उन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद कैंडिस लेरे के साथ बहस की। लेरे ने आकर केंडो स्टिक से वॉलर की हालत खराब की। मैच जारी रहा और अंत में गार्गानो ने अपने सबमिशन में ग्रेसन को फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। मैच के बाद इंडी हार्टवेल और डेक्सटर लूमिस ने आकर जॉनी और कैंडिस के साथ सेलिब्रेट किया। Raw सुपरस्टार जॉनी गार्गानो को बदला लेने का चांस मिल गया।नतीजा: जॉनी गार्गानो की जीत हुईWWE@WWEWhat a moment 🥹#StandAndDeliver139322250What a moment 🥹#StandAndDeliver https://t.co/jofRvsgjXtप्रिटी डेडली ने टोनी डी'एंजेलो और स्टैक्स का इंटरव्यू लेने की कोशिश की। हालांकि, उनके बीच बाद में ब्रॉल हो गया। - कियाना जेम्स और फैलन हेनली (c) vs एल्सा डौन और एल्बा फायर (NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच के पहले ही फायर और डौन ने मिलकर चैंपियंस पर हमला किया। बाद में उनके बीच मैच देखने को मिला। यहां पूर्व NXT UK स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जेम्स और हेनली के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाया। अंत में ब्रुक्स और जेन्सन ने जेम्स और फैलन का साथ देने की कोशिश की। इससे उनका ध्यान भटक गया। एल्सा और एल्बा ने लंगबॉलर और स्वॉनटन बॉम्ब का कॉम्बिनेशन लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की।नतीजा: एल्सा डौन और एल्बा फायर नई चैंपियंस बनींWWE@WWEWhat a tag team move by @wwe_alba and @IslaDawn #StandAndDeliver1667325What a tag team move by @wwe_alba and @IslaDawn 😳#StandAndDeliver https://t.co/MSJ171tuLJ- ब्रॉन ब्रेकर vs कार्मेलो हेज (NXT चैंपियनशिप मैच)यह मैच शानदार रहा और ट्रिक विलियम्स ने यहां इंटरफेयर करने की कोशिश की। रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेजा और बाद में दोनों स्टार्स की फाइट के दौरान रेफरी भी चोटिल हो गए। इसी बीच ब्रॉन के सबमिशन पर हेज ने टैपआउट किया लेकिन रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। ट्रिक ने आकर चैंपियनशिप द्वारा ब्रेकर पर हमला किया। मैच जारी रहा और अंत में कार्मेलो ने ब्रेकर पर अपना फिनिशर नथिंग बट नेट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद ब्रेकर ने हेज को बधाई दी और उनका हाथ ऊपर किया। कार्मेलो ने चीटिंग द्वारा NXT दिग्गज ब्रॉन ब्रेकर के 362 दिनों के टाइटल रन को आखिर खत्म किया।नतीजा: कार्मेलो हेज नए चैंपियन बनेWWE on BT Sport@btsportwweTorch passed @Carmelo_WWE 🤝 @bronbreakkerwwe #StandAndDeliver661138Torch passed 🔥@Carmelo_WWE 🤝 @bronbreakkerwwe #StandAndDeliver https://t.co/NMW6MotXFkइस तरह से NXT Stand & Deliver शो का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।