Cameron Grimes: हाल ही में WWE NXT सुपरस्टार कैमरन ग्रिम्स (Cameron Grimes) ने नया घर लिया। अपना पहला घर लेने के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट डाला। बहुत ही भावुक ग्रिम्स इस दौरान नज़र आए। ग्रिम्स का करियर अभी तक NXT में शानदार रहा है। बहुत ही अच्छा काम वो कर रहे हैं और उन्हें पुश भी दिया जा रहा है।WWE NXT सुपरस्टार कैमरन ग्रिम्स ने इंस्टाग्राम पर डाली खास पोस्टइंडिपेंडेंट सर्किट और इम्पैक्ट रेसलिंग में काम करने के बाद जनवरी 2019 में ग्रिम्स ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। NXT में तब से एक एक्टिव रेसलर के रूप में वो काम कर रहे हैं। ग्रिम्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने अपना नया घर लिया है। अपने फैंस के लिए उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा।आज मेरी लाइफ का बहुत बड़ा दिन है। जब मैं 6वीं क्लास में पढ़ता था तब अपने पापा के साथ ग्रैंडमदर के घर से चला गया था। इसके बाद 100 स्क्वायर फीट के कमरे में ही मेरा जीवन गुजरा। ग्रेजुशन तक मैं वहीं रहा और इसके बाद बर्लिंग्टन अपने सपनों को पूरा करने के लिए आ गया। इस दौरान बहुत दिक्कतों का सामना मुझे करना पड़ा था। धीरे-धीरे यहां से मैंने ट्रेनिंग करना शुरू किया। रेसलिंग के प्रति अपना ध्यान लगाया। यहां पर एक रेंट पर मैंने घर लिया। पिछले 7 साल मैं रेंट वाले घर पर रहा। आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि मैंने एक घर अपनी मेहनत से लिया है। View this post on Instagram Instagram Postकैमरन ग्रिम्स NXT में कुछ चैंपियनशिप जीत चुके हैं। TakeOver 36 में ग्रिम्स ने मिलियन डॉलर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पिछले साल अप्रैल में ग्रिम्स ने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी हासिल की थी। ये चैंपियनशिप रन उनका 63 दिन तक ही रहा था। खैर WWE में उनका फ्यूचर आगे भी शानदार रहेगा। ट्रिपल एच के नेतृत्व में बहुत जल्द उनकी मेन रोस्टर में भी एंट्री हो सकती है। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।