Amari Miller: WWE में अमूमन सुपरस्टार्स चोटिल होते रहते हैं और अब इस लिस्ट में एक और सुपरस्टार जुड़ सकता है। WWE के NXT ब्रांड की अमारी मिलर (Amari Miller) ने हाल ही में फैंस को बुरी खबर दी है। दरअसल, वो थोड़े समय तक एक्शन से दूर रहेंगी क्योंकि उन्हें ACL में चोट आई है। हाल ही में अमारी मिलर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चोट को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि वो चोटिल होने के कारण अब लंबे समय तक एक्शन से दूर रहेंगी। उन्होंने चोट के बारे में पूरा अपडेट दिया और वो अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,"मेरे ACL में चोट आई है और अगले हफ्ते सर्जरी होने वाली है। जीवन काफी अलग तरीके से आगे बढ़ता है। हर चीज़ किसी कारण से होती है और मैं सोचती हूँ कि हर चीज़ जो पिछले कुछ समय में हुई है, वो अच्छे भविष्य के लिए है। मैं आप सभी को अपडेट रखूंगी। बड़ी वापसी के लिए छोटी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।"यह रहा अमारी मिलकर का आधिकारिक ट्वीट:Amari Miller@Amari_MillerWWEI have torn my ACL and getting surgery next weekLife happens in the CRAZIEST way. Everything happens for a reason and I totally think everything lately has been a blessing in disguise for a powerful future.I will keep u all updated, minor setback for major COMEBACKLove u61139अमूमन ACL की चोट से ठीक होने में सुपरस्टार्स को कम से कम 6 महीने लगते हैं और फैंस मिलर को शायद साल 2023 के अंत या अगले साल की शुरुआत में देख पाएंगे। अगर वो सही तरह से रिकवर करती हैं, तो फिर जरूर ही कुछ महीनों में उनकी वापसी हो सकती है। उनका मौजूदा गिमिक उतनी अच्छी तरह काम नहीं किया था और ऐसे में उम्मीद है कि नए गिमिक के साथ बेहतर होकर वापस आएंगी। WWE सुपरस्टार Amari Miller का आखिरी मैच NXT New Year's Evil 2023 में हुआ थाWWE में अमारी का आखिरी मैच NXT New Year's Evil इवेंट में आया था। वो असल में एक बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थीं। हालांकि, वो बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गई थीं। लैश लैजेंड ने उन्हें बाहर कर दिया था। अमारी मिलर को इसके बाद एक्शन में नहीं देखना अजीब था और अब इसका असली कारण फैंस के सामने आया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।