Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। NXT स्टार नोअम डार (Noam Dar) का मानना है कि उनका क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ के खिलाफ मैच जबरदस्त साबित हो सकता है।रॉलिंस फिलहाल एक सनकी और शातिर कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं, जो अपने साथी रेसलर्स और विरोधियों के साथ माइंड गेम खेलते रहते हैं। हालांकि, उनके प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है। उनके द्वारा लड़े गए सभी मैच बहुत ही जबरदस्त रहे हैं। इस समय द आर्किटेक्ट की रिडल के साथ दुश्मनी चल रही है।दोनों SummerSlam 2022 में एक-दूसरे से भिड़ने वाले थे लेकिन अंतिम समय पर मैच को टाल दिया गया। Sportskeeda Wrestling के साथ हुए इंटरव्यू में NXT स्टार नोअम डार ने बताया है कि क्यों सैथ रॉलिंस उनके लिए सबसे बढ़िया विरोधी रहेंगे। उन्होंने कहा,"देखिए मझे ऐसा लगता है कि सैथ रॉलिंस का खुद को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' बोलना, उनका बड़बोलापन है। उन्हें वह नहीं मिल रहा है, जो उन्हें मिलना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर वो मेरे सामने आते हैं, उसके बाद उन्हें अपनी दुनिया से निकलकर थोड़ी बहुत हकीकत दिख जाएगी।"डार ने सैथ रॉलिंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो निश्चित ही रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। डार ने यूके में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को चुनौती दी है। उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि वो बेहतरीन टैलेंट हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि उनका और रिडल का सामना SummerSlam में नहीं हो पाया। रॉलिंस जब कहते हैं कि उनके बराबरी का यहां कोई नहीं है, उन्हें तब सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।"पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस अपनी पत्नी बैकी लिंच को सर्वश्रेष्ठ मानते हैंकई लोगों काा मानना है कि सैथ आज तक के महान रेसलर्स में से एक हैं लेकिन वो अपनी पत्नी बैकी लिंच को बेस्ट इन द वर्ल्ड मानते हैं। Sport1 के साथ इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने कहा,"बैकी अपने व्यक्तित्व, किरदार के कारण इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं। वो मेरे लिए आज तक की सबसे महान रेसलर हैं।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Appreciation from that one person just hits different 🥰#WWE #SethRollins #BeckyLynch@WWERollins | @BeckyLynchWWE22936Appreciation from that one person just hits different 🥰❤️#WWE #SethRollins #BeckyLynch@WWERollins | @BeckyLynchWWE https://t.co/TcROhz226cअब देखना दिलचस्प होगा कि सैथ रॉलिंस का सामना Clash at the Castle में रिडल से होगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।