Roxanne Perez: WWE सुपरस्टार रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर अहम अपडेट दिया है। दो हफ्ते पहले परेज़ ने जबरदस्त मैच में मिएको सतोमुरा (Mieko Satomura) को हराकर अपने NXT विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। मैच के बाद अचानक से रॉक्सेन बेहोश हो गई थीं और उन्हें स्ट्रेचर पर बैकस्टेज ले जाया गया था।पिछले हफ्ते NXT के डॉक्टर वैरन बैकर ने बताया था कि रॉक्सेन परेज़ को ज्यादा दिक्कतें नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अभी NXT स्टार की वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। हाल ही में 21 साल की रॉक्सेन परेज़ ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा फैंस को हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी डॉक्टर्स को ही नहीं पता चला है कि उन्हें क्या हुआ था। रॉक्सेन ने ट्वीट में बताया,"मैं NXT यूनिवर्स को पिछले दो हफ्तों से मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए कितना भी धन्यवाद कहूं, कम ही होगा। इतना समर्थन मिलने से मेरा दिल खुश हो गया। काश मेरे पास आपको देने के लिए बेहतर खबर होती लेकिन डॉक्टर्स कह रहे हैं कि उन्हें अभी नहीं पता चला है कि RoadBlock में मेरे साथ क्या हुआ था।"रॉक्सेन परेज़ ने एक और ट्वीट किया और इसमें उन्होंने वापसी करने का दावा किया लेकिन समय के बारे में नहीं बताया। उन्होंने कहा,मैं काफी निराश हूँ लेकिन मैं वादा करती हूँ कि मैं पहले से ज्यादा बेहतर होकर वापसी करूंगी लेकिन मुझे पता नहीं है कि वापसी कब होगी।"आप नीचे रॉक्सेन परेज़ के दोनों ट्वीट्स देख सकते हैं:roxanne@roxanne_wweI can't thank the @WWENXT Universe enough for all the thoughts and prayers over the past two weeks. The outpouring of support fills my heart. I wish I had better news, but the doctors are saying we're no closer to finding out what happened to me at RoadBlock.6200643I can't thank the @WWENXT Universe enough for all the thoughts and prayers over the past two weeks. The outpouring of support fills my heart. I wish I had better news, but the doctors are saying we're no closer to finding out what happened to me at RoadBlock.roxanne@roxanne_wweI'm very frustrated, but I promise I’ll be back, stronger than ever, but I just don't know when! <32083268I'm very frustrated, but I promise I’ll be back, stronger than ever, but I just don't know when! <3WWE ने नई NXT विमेंस चैंपियन पाने के लिए बुक किया बड़ा मैच NXT का अगला इवेंट Stand & Deliver है। इस शो में नई विमेंस चैंपियन पाने के लिए WWE ने एक लैडर मैच बुक किया है। ज़ोई स्टार्क, जिजी डोलिन, टिफनी स्ट्रेटन और लायरा वैलकिरी का नाम अभी तक तय हुआ है। कुछ और नाम अभी इसमें जुड़ने वाले हैं। अब देखना होगा कि किस सुपरस्टार को NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने का चांस मिलता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।