NXT टेकओवर पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया रहा। हर बार टेकओवर में शानदार मैच देखने को मिलते हैं और यहां पर भी कई जबरदस्त मुकाबले हुए । अंत शॉकिंग तरीके से हुआ वहीं NXT की पूर्व चैंपियन ने सबको चौंकाते हुए अपना बड़ा रिटर्न किया। खैर, आइये NXT टेकओवर के नतीजों पर नजर डालते हैं।- डेमियन प्रीस्ट (c) vs जॉनी गार्गानो: NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैचडेमियन प्रीस्ट के सामने काफी बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद उन्होंने मिस्टर टेकओवर को अच्छी चुनौती दी और मैच में अपनी पकड़ बनाई। मैच के दौरान मौका आया जब लगा कि शो की शुरुआत में ही टाइटल चेंज हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में डेमियन प्रीस्ट ने रीनॉकिंग की मदद से जॉनी को पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट ने चैंपियनशिप डिफेंड की।Your daily reminder of why we call @JohnnyGargano #JohnnyTakeOver.Thank you. #NXTTakeOver @ArcherOfInfamy pic.twitter.com/FP4t5XAQKR— WWE NXT (@WWENXT) October 4, 2020SECURITY!!!!!! #NXTTakeOver @JohnnyGargano @ArcherOfInfamy pic.twitter.com/ajEhYcsTYq— WWE (@WWE) October 4, 2020#LiveForever #ReignForever 🔥 🏹 #NXTTakeOver #AndStill @ArcherOfInfamy pic.twitter.com/nUrcr7Dxgf— WWE NXT (@WWENXT) October 4, 2020- कुशीडा vs वैल्वेटीन ड्रीमदोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी और उनके पास अब एक-दूसरे का सामना करने का मौका था। देखा जाए तो मैच बढ़िया रहा और सबमिशन स्पेशलिस्ट की ओर से जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। इसके बावजूद ड्रीम ने भी अच्छी टक्कर दी और मैच में अपनी जगह बनाए रखी। अंत काफी ज्यादा शॉकिंग रहा। कुशीडा काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने इस दौरान ड्रीम को अपने आर्मबार में फंसा लिया। ड्रीम ने इससे छूटने का काफी ज्यादा प्रयास किया लेकिन अंत में उन्हें टैपआउट करना पड़ा। उन्होंने ड्रीम को हराकर सबको सरप्राइज किया।नतीजा: कुशीडा को जीत मिलीNo, we did not speed this GIF up. This is in real time.⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ #NXTTakeOver @KUSHIDA_0904 @DreamWWE pic.twitter.com/ujvw903ZjH— WWE NXT (@WWENXT) October 4, 2020Beat up more, celebrate later.The NEW @KUSHIDA_0904 cannot be stopped. #NXTTakeOver @DreamWWE pic.twitter.com/sKvDksJ16N— WWE NXT (@WWENXT) October 4, 2020मैच के बाद कुशीडा ने फिर ड्रीम पर हमला किया।- सैंटोस इस्कोबर (c) vs ईशा स्कॉट: NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैचमैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। मुकाबले से किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने शो में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कई सारे हाईफ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। इसके अलावा सैंटोस के साथियों की इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन एडोनिस ने आकर स्कॉट की मदद की। इससे नतीजा नहीं बदला, अंत में इस्कोबर को जीत मिली और उन्होंने टाइटल को डिफेंड कर लिया।नतीजा: सैंटोस इस्कोबर चैंपियन बने रहे।The legado remains IN TACT as @EscobarWWE defeats @swerveconfident in a FIERCE #WWENXT #Cruiserweight Championship showdown! #AndStill #NXTTakeOver pic.twitter.com/heZPw3XIe8— WWE (@WWE) October 5, 2020IT'S @TheeAdonisWWE here to even the odds for @swerveconfident!!!!!#NXTTakeOver @EscobarWWE @RaulMendozaWWE @joaquinwilde_ pic.twitter.com/GBLK7IMPWu— WWE (@WWE) October 5, 2020- आइओ शिराई (c) vs कैंडिस लेरे: NXT विमेंस चैंपियनशिप मैचमैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। पीपीवी में ये एकमात्र विमेंस डिवीजन का मैच था और इसने किसी तरह से निराश नहीं किया। शुरुआत से ही लेरे खुद को ताकतवर दिखा रही थी और लगभग पूरे मैच उन्होंने शिराई पर हमला जारी रखा। इसके बावजूद अंतिम कुछ मिनट जबरदस्त थे। पहले कैंडिस ने गलती से रेफरी पर हमला कर दिया। इसके बाद शिराई की वजह से फिर रेफरी रिंग के बाहर हो गया। कैंडिस ने इस दौरान काउंट करना शुरू किया और जॉनी गार्गानो ने इतनी देर में रेफरी के शर्ट में एंट्री की। उन्होंने 2 तक काउंट किया लेकिन शिराई ने किकआउट किया। जॉनी ने विमेंस टाइटल को लेरे के हाथ में दे दिया। इसके बाद रेफरी ने रिंग में एंट्री की और गार्गानो-रेफरी की बहस हुई। कैंडिस ने इसका फायदा उठाया और शिराई पर टाइटल से हमला कर दिया। चैंपियन ने सबको चौंकाते हुए किकआउट कर दिया। शिराई ने इसके बाद स्पेनिश फ्लाई और मूनसॉल्ट की मदद से लेरे को पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: आइओ शिराई ने NXT विमेंस टाइटल को डिफेंड किया।This can't be the #GarganoWay. #NXTTakeOver @JohnnyGargano @CandiceLeRae pic.twitter.com/8YQ3AJh2h7— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020Hey, #WWENXT.It's TONI TIME. Toni Storm is BACK in #WWENXT!!!!! 🤘Sincerely, @WWE #NXTTakeOver @shirai_io pic.twitter.com/qEJl0iYfSK— WWE (@WWE) October 5, 202010. 04. 20.She sparked the flame, and now @WWEEmberMoon is BACK in #WWENXT!👀 @shirai_io #NXTTakeOver #WeAreNXT pic.twitter.com/h37ICndKqD— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020मैच के बाद बड़ी स्क्रीन पर टोनी स्टॉर्म नजर आयी और उन्होंने बताया कि वो NXT में वापसी कर रही हैं। इसके बाद बाइक पर एक सुपरस्टार ने एंट्री की और उसने एरिना में आकर हेलमेट निकला। वो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि एम्बर मून थी। उन्होंने भी साफ तौर पर आइओ को चुनौती दे दी है।- फिन बैलर (c) vs कइल ओ'राइली: NXT चैंपियनशिप मैचमैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। लगभग 30 मिनट चले इस मैच में जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। दोनों सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इस दौरान राइली को फैंस का काफी समर्थन देखने को मिल रहा था। मैच में दोनों सुपरस्टार्स के मुँह से खून भी आने लग गया था। दोनों सुपरस्टार्स मानों खून की उल्टियां कर रहे थे। खैर, फिन बैलर ने अंत में कूप-डी-ग्रेस लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: फिन बैलर ने अपनी NXT चैंपियनशिप को डिफेंड किया।There is no quit in @KORcombat. #NXTChampionship #NXTTakeOver @FinnBalor pic.twitter.com/rbOwFJQtAC— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020Respect. @KORcombat is a secret no more. #NXTTakeOver #NXTChampionship @FinnBalor pic.twitter.com/piw4YFU66P— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020INCREDIBLE MATCH from START to FINISH.Even though @KORcombat gave his all, it's @FinnBalor who still reigns as your #NXTChampion. #NXTTakeOver #NXTChampionship pic.twitter.com/7nN4vZMyMk— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020There will be hell to pay for this.#NXTTakeOver #NXTChampionship @KORcombat @AdamColePro @roderickstrong @theBobbyFish @FinnBalor pic.twitter.com/KsqwGnzsEM— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने हाथ मिलाए और राइली ने फिन का हाथ उठाया। इस दौरान जैसे ही कैमरा दूसरी ओर मुड़ा तो रिज हॉलैंड के कंधों पर घायल एडम कोल मौजूद थे। उन्होंने कोल को रिंगसाइड पर पटका और चले गए। अनडिस्प्यूटेड एरा ने आकर अपने लीडर को चेक किया।इस तरह से NXT टेकओवर का अंत देखने को मिला।