NXT टेकओवर: इन योर हाउस पीपीवी जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने शो के लिए शानदार हाइप बना ली थी। NXT ने बिना दर्शकों के भी फैंस के मनोरंजन किया। मेन इवेंट ने सबका ध्यान खींचा वहीं बैकलॉट ब्रॉल भी शानदार रहा। खैर, आइए NXT टेकओवर-इन योर हाउस के नतीजों पर नजर डालते हैं। - टेगन नॉक्स, मिया यिम और शॉटज़ी ब्लैकहार्ट vs डकोटा कई, कैंडिस लेरे और रेचल गोंजेलेजMONTHS IN THE MAKING!@TeganNoxWWE_ pins her former best friend @DakotaKai_WWE to claim the victory for her and her team! #NXTTakeOver @ShotziWWE pic.twitter.com/gcDq7Ot3TO— WWE (@WWE) June 7, 2020NXT टेकओवर की शुरुआत एक शानदार विमेंस डिविजन के टैग टीम मैच से हुई। मैच की शुरूआत बड़ी दुश्मन मिया यिम और कैंडिस लेरे ने की थी। खैर, इस दौरान कई शानदार मूव्स देखने को मिले और टीम्स के स्पेशल मूव्स भी देखने को मिले। मैच के अंत में टेगन नॉक्स ने डकोटा काई को शाइनिएस्ट विजार्ड लगाया और टीम को जीत दिलाई।नतीजा: टेगन नॉक्स, मिया यिम और शॉटज़ी ब्लैकहार्ट ने जीत हासिल की- फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्टBullseye. 🎯#NXTTakeOver @FinnBalor @ArcherOfInfamy pic.twitter.com/cn7CWyc9fu— WWE NXT (@WWENXT) June 7, 2020मैच की शुरुआत में ही फिन बैलर ने ड्रॉपकिक से प्रीस्ट को चौंका दिया था। खैर, मैच काफी लंबा रहा और डेमियन प्रीस्ट ने भी अपनी ताकत दर्शाने का पूरा प्रयास किया। मैच के अंत में फिन बैलर ने दो कूप डी ग्रेस की मदद से डेमियन प्रीस्ट को पराजित किया और बड़े मैच को जीत लिया। नतीजा: फिन बैलर को जीत मिली- कीथ ली vs जॉनी गर्गानो ( NXT नॉर्थअमेरिकन चैंपियनशिप)Limitless. #NXTTakeOver @RealKeithLee pic.twitter.com/1QK5OEq6hK— WWE NXT (@WWENXT) June 7, 2020कीथ ली ने शुरू में ही जॉनी गर्गानो के अटैक का जवाब देते हुए शानदार मूव दिखाया। मैच काफी लंबा चला और रिंगसाइड पर भी दोनों की जबरदस्त फाइट हुई। खैर, मैच में कैंडिस लेरे की इंटरफेरेंस हुई और इसके बाद मिया यिम ने भी एंट्री की। मैच के अंतिम समय में कीथ ली ने दो स्पाइट बॉम्ब और अपने फिनिशर की मदद से जॉनी गर्गानो को पिन किया। नतीजा: कीथ ली ने NXT नॉर्थअमेरिकन चैंपियनशिप को डिफेंड किया। - एडम कोल vs वैल्वेटीन ड्रीम (NXT चैंपियनशिप: बैकलॉट ब्रॉल)The @DreamWWE's aspirations of becoming #NXTChampion are officially OVER.@AdamColePro continues his legendary reign in the BACKLOT BRAWL, bay-bay. #NXTTakeOver #NXTChampionship pic.twitter.com/wv4YEvclRr— WWE NXT (@WWENXT) June 8, 2020WWE ने इस मैच को सिनेमेटिक तरीके से बुक किया। मैच के दौरान गाड़ियों, बेसबॉल बेट, लैडर और चेयर्स आदि का उपयोग हुआ था। मैच में एक समय आया जब ड्रीम ने लैडर पर से कोल को गाड़ी पर पटक दिया और इस वजह से कोल बुरी तरह चोटिल भी हो गए। मैच में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और बॉबी फिश की इंटरफेरेंस हुई और लग रहा था कि वो मिलकर ड्रीम पर हमला करेंगे। इस दौरान रिंग के नीचे से डेक्स्टर लुमिस की एंट्री हुई और उन्होंने दोनों स्टार्स पर हमला किया। साथ ही उन्होंने दोनों को गाड़ी की डिक्की में डाल दिया और अपने साथ लेकर चले गए। अब एडम कोल और ड्रीम बचे थे। अंत में एडम कोल ने चेयर पर ड्रीम को पनामा सनराइज लगाया और पिन किया। नतीजा: एडम कोल ने NXT टाइटल रिटेन किया - कैरियन क्रॉस vs टॉमैसो सिएम्पाThat was truly 𝔰𝔭𝔢𝔠𝔦𝔞𝔩. #NXTTakeOver @WWEKarrionKross @Lady_Scarlett13 @NXTCiampa pic.twitter.com/EJ6HcGVumk— WWE NXT (@WWENXT) June 8, 2020इस सिंगल्स मैच के लिए जबरदस्त बिल्डअप देखने को मिला था। खैर, कैरियन क्रॉस की एंट्रेंस जबरदस्त रही। मैच में सिएम्पा ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। पूरे मैच में क्रॉस का पलड़ा भारी नजर आया। बीच में कुछ मौकों पर सिएम्पा ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। नए स्टार ने सिएम्पा को क्रॉस जैकेट में फंसाया और इससे सिएम्पा निकल नहीं पाए। नतीजा: कैरियन क्रॉस को सबमिशन से जीत मिली- शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली vs आइओ शिराई ( NXT विमेंस चैंपियनशिप)#WWENXT is @shirai_io's house now. #NXTTakeOver pic.twitter.com/QlEqRw6Azs— WWE NXT (@WWENXT) June 8, 2020मैच से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें थी और तीनों स्टार्स ने अपना शानदार प्रदर्शन दर्शाया। मैच के शुरुआती पल में शार्लेट फ्लेयर का दबदबा रहा लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा तो रिया और आइओ ने भी अपनी ताकत दर्शायी। मैच में एक शानदार मोमेंट देखने को मिला जब आइओ शिराई हाउस के ऊपर चढ़ गई और रिया और शार्लेट पर कूद गई। इसके बाद आइओ शिराई ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। मैच के अंत में शार्लेट ने रिया को फिगर एट में फंसा लिया था और इसी दौरान शिराई ने सीधा रिया पर मूनसॉल्ट लगा दिया और उन्हें पिन किया।नतीजा: आइओ शिराई को जीत मिली और वो नई NXT विमेंस चैंपियन बन गयी। इस प्रकार सेे NXT के शानदार पीपीवी का समापन हो गया।