WWE NXT TakeOver Stand And Deliver की नाईट 2 का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। इस इवेंट में दूसरी नाईट को लगभग 5 मैच देखने को मिले थे। इस दौरान सभी मैचों में प्रभावित किया। इस इवेंट में कुछ टाइटल चेंज भी देखने को मिले। साथ ही बड़े स्टार्स को हार का सामना भी करना पड़ा, एडम कोल (Adam Cole) को स्ट्रेचर पर भेजा गया।NXT TakeOver नाईट 2 में लगभग सभी मैच जबरदस्त रहे थे। दरअसल, मेन इवेंट मैच और NXT चैंपियनशिप मैच को फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। हर किसी का मानना था कि ये पीपीवी काफी ज्यादा रोचक है। खैर, आइए WWE NXT TakeOver में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT TakeOver नाईट 2 को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:If you didn’t enjoy #NXTTakeOver Stand and Deliver then you just don’t like wrestling. That was one heck of a show!— Lewis Benjamin Peck (@LBPeck) April 9, 2021(अगर आपको NXT TakeOver Stand and Deliver पसंद नहीं आया है तो आपको फिर रेसलिंग अच्छी नहीं लगती होगी। जबरदस्त शो था।)Nxt Totally Snapped Tonight #NXTTakeOver— Prince Of Darkness (@AsylumOfAbyss) April 9, 2021(NXT ने आज पूरी तरह जीत दर्ज की।)ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver, नाईट 1 रिजल्ट्स: 304 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद दिग्गज की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालKross vs Balor was a fantastic match with good back and forth action. #NXTTakeOver— Rich⭐ (@_Strong_Heart2) April 9, 2021(क्रॉस vs बैलर एक जबरदस्त मैच क्योंकि यहां लगातार एक्शन देखने को मिला।)What a fall Devlin took on that ladder. #NXTTakeOver— ❎ BradWardFight ❎ (@BradWardFight) April 9, 2021(डेवलिन ने लैडर पर से जबरदस्त फॉल ली।)Amazing #NXTTakeOver from the first night to the last. If you're not watching NXT, you are clearly missing out on a lot.— Giselle (@gblmd) April 9, 2021(शुरुआती नाईट से अंत तक NXT TakeOver जबरदस्त रहा है। आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं।)This was without question an awesome ppv!!#NXTTakeOver— Christine Waters (@TribalChiefGirl) April 9, 2021(बिना किसी सवाल के ये एक शानदार पीपीवी था।)ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज के 304 दिनों बाद चैंपियनशिप हारने के बाद मचा जबरदस्त बवाल, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़Imagine if NXT Takeover had a night 3!!!#NXT #NXTTakeover pic.twitter.com/byrqLoEkTd— Wrestling Daze (@WrestlingDaze) April 9, 2021(सोचिए अगर WWE NXT TakeOver में तीसरी नाईट होती तो कितना मजा आता।)Absolute banger! MOTY candidate for sure! #UnsanctionedMatch #NXTTakeOver— T (@tino_piliang) April 9, 2021(काफी शानदार! अनसेंक्शन मैच "मैच ऑफ द ईयर" बनने का हकदार है।)Santos Escobar’s entrance was awesome! #NXTTakeOver— Ramus Stereo (@Headliner5) April 9, 2021(सैंटोस इस्कोबर की एंट्रेंस शानदार थी।)So far, WALTER and Ciampa have set the bar for best match #WrestleMania week...and it’s not even close #NXTTakeOver— Aric Johnson (@NotAricJohnson) April 9, 2021(अबतक वॉल्टर और सिएम्पा ने WrestleMania वीक के सबसे अच्छे मैच का बार सेट कर दिया है...कोई उसके करीब नहीं है।)ये भी पढ़ें;- NXT TakeOver, नाईट 2 रिजल्ट्स: रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में फेमस सुपरस्टार की हुई बुरी हालत#NXTTakeOver delivers again!— Dave Mendez (@DaveMendez) April 9, 2021(NXT TakeOver ने फिर दिल जीता।)Both nights of NXT TakeOver Stand and Deliver were great. WrestleMania week keeps going strong! #NXTTakeOver— Daniel Koch (@kingceleryman) April 9, 2021(WWE NXT TakeOver Stand and Deliver की दोनों नाईट्स शानदार रही। WrestleMania का हफ्ता मजबूती से आगे बढ़ रहा है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।