पिछले साल सर्वाइवर सीरीज के बाद लोगों की जुबान पर एक ही नाम गूंज रहा था कीथ ली। इस NXT सुपरस्टार ने रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। फैंस ने कीथ ली के प्रदर्शन का काफी सराहा था। फैंस इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि वो रॉयल रंबल में भी एंट्री करेंगे। लेकिन इससे पहले उन्हें बड़ा ईनाम दे दिया गया है। NXT के शो में कीथ ली का मैच रॉड्रिक स्ट्रांग के साथ हुआ। दोनों के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता हैइन दोनों ने मेन इवेंट में एक जबरदस्त मैच दिया। अंत में कीथ ली की जीत इस मैच में हुई और वो नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गए हैं। WWE ब्रांड में ये उनका पहला टाइटल हैं। कीथ ली ने इस टाइटल को पाने के लिए काफी मेहनत की है। कंपनी को उऩ्होंने हमेशा ये अहसास दिलाया है कि वो बड़े सुपरस्टार्स हैं।And that, boys and girls, is... #LIMITLESS.The #NXTNorthAmericanTitle now belongs to @RealKeithLee!!!!!!!!! #WWENXT pic.twitter.com/ovIDeALsEl— WWE (@WWE) January 23, 2020कीथ ली इस टाइटल के हकदार रहे हैं। उन्हें ये ईनाम दिया गया है। पिछले चार महीनों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फैंस भी ये चाहते थे कि उन्हें टाइटल देना चाहिए। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। अब देखना होगा कि वो टाइटल अपने पास कितने दिन तक रख पाते हैं।