WWE NXT को इस बार नया नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन मिल गया है। NXT का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। मेन इवेंट में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। 27 साल के कार्मेलो (Carmelo) ने सभी को चौंकाते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल कर ली। कार्मेलो ने अपने करियर में पहली बार ये चैंपियनशिप जीती हैं। कार्मेलो ने इतने बड़े टाइटल को हासिल कर इतिहास भी रच दिया है।WWE@WWEThe #WWENXT ARENA IS ON THEIR FEET! 🏆 @Carmelo_WWE is your NEW #WWENXT #NorthAmerican Champion!!! #AndNew #NXTNATitle @_trickwilliams7:31 AM · Oct 13, 20213631624The #WWENXT ARENA IS ON THEIR FEET! 🏆 @Carmelo_WWE is your NEW #WWENXT #NorthAmerican Champion!!! #AndNew #NXTNATitle @_trickwilliams https://t.co/SpsWaiXfy5WWE NXT के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, फैंस को मिला नया चैंपियनदरअसल मेन इवेंट में इस बार ईशा स्कॉट का मुकाबला सैंटोस इस्कोवार के साथ हुआ। इस मैच में कई सुपरस्टार्स ने दखलअंदाजी भी की। अंत में ईशा स्कॉट ने अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड कर लिया। इस मैच के बाद कार्मेलो ने स्कॉट को क्लोजलाइन देते हुए धराशाई कर दिया था।कार्मेलो ने स्कॉट के ऊपर अटैक करने के बाद सभी को चौंका दिया। कुछ समय पहले Breakout Tournament Winner's कॉन्ट्रैक्ट कार्मेलो ने जीता था। इस कॉन्ट्रैक्ट को कार्मेलो ने स्कॉट के ऊपर कैश-इन कर दिया। स्कॉट की हालत खराब हो गई थी और इसका पूरा फायदा कार्मेलो ने उठाया। मैच के अंत में कार्मेलो ने टॉप रोप से स्कॉट को लेग ड्रॉप दिया और मैच जीत लिया। इसके साथ ही कार्मेलो नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में कामयाब रहे।NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को लेकर अब फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है। इस साल कई नए चैंपियन बन गए है। कोई भी ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रह पाया। अब देखना होगा कि कार्मेलो का ये चैंपियनशिप रन कैसा रहता है। वैसे कंपनी ने कार्मेलो के लिए कुछ ना कुछ अच्छा प्लान तैयार किया होगा। कार्मेलो इतनी जल्दी अपनी चैंपियनशिप नहीं हारेंगे। WWE ने इस बार NXT फैंस को अच्छा सरप्राइज दिया। वैसे व्यूअरशिप के लिहाज से भी ये करना बहुत जरूरी था। पिछले कुछ समय से व्यूअरशिप का मोमेंटम खत्म हो गया है। अब कार्मेलो के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। एक चैंपियन के रूप में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वैसे फैंस भी चाहते होंगे कि कार्मेलो का ये चैंपियनशिप रन शानदार चले।