Veer Mahaan & Sanga: WWE NXT में मौजूदा समय में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) का फिउड द क्रीड ब्रदर्स (The Creed Brothers) के साथ देखने को मिल रहा है और इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। ऐसा लग रहा था कि इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है लेकिन रेफरी ने अपनी सूझ-बूझ से ऐसा होने से रोक दिया।WWE NXT में इस हफ्ते वीर महान & सौरव गुर्जर ने द क्रीड ब्रदर्स से फाइट करने से इंकार कर दियाWWE@WWE.@JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe don't want to wait to get their hands on @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT613130.@JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe don't want to wait to get their hands on @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT https://t.co/09qsvDf54BWWE NXT में इस हफ्ते जेवियर बर्नल का ब्राइसन मोंटाना के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, वीर महान & सौरव गुर्जर द्वारा ब्राइसन मोंटाना पर किए गए हमले की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। बता दें, वीर & सौरव के हमले से बचने के लिए जेवियर बर्नल ने चोटिल होने का बहाना बनाया था। वहीं, द क्रीड ब्रदर्स ने ब्राइसन मोंटाना को द इंडस शेर (वीर महान & सौरव गुर्जर) के हमले से बचाने की कोशिश की थी।हालांकि, रेफरी ने बीच-बचाव करते हुए क्रीड ब्रदर्स को द इंडस शेर से दूर रखा था। बता दें, द क्रीड ब्रदर्स शो में इंडस शेर से फाइट करना चाहते थे लेकिन द इंडस शेर फाइट करने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके पीछे का बड़ा कारण यह था कि द क्रीड ब्रदर्स पूरी तरह फिट नहीं थे और इंडस शेर ने कहा कि जब तक क्रीड ब्रदर्स 100 प्रतिशत फिट नहीं हो जाते तब तक वो उनके खिलाफ मैच नहीं लड़ेंगे। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो अभी तक क्रीड ब्रदर्स और इंडस शेर के टैग टीम फिउड को काफी शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और इस वजह से मैच के काफी बेहतरीन होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें, क्रीड ब्रदर्स और इंडस शेर दोनों ही ताकतवर टीमें हैं, इसलिए इन दोनों टीम्स के बीच खतरनाक मैच की उम्मीद की जा सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।