WWE NXT में पिछले कई महीनों से पीट डन (Pete Dunne) और टोनी डी'एंजेलो (Tony D'Angelo) एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं। कुछ दिन पहले NXT Vengeance Day 2022 के लिए उनके बीच मैच का ऐलान किया गया था, जिसमें अब एक नई शर्त को जोड़ा गया है।WWE NXT@WWENXTThis just in!@PeteDunneYxB and @TonyDangeloWWE will settle their score inside a steel cage at #WWENXT Vengeance Day.wwe.com/shows/wwenxt/a…1:30 AM · Feb 5, 2022688125This just in!@PeteDunneYxB and @TonyDangeloWWE will settle their score inside a steel cage at #WWENXT Vengeance Day.wwe.com/shows/wwenxt/a…पहले ये एक रेगुलर मैच होने वाला था, लेकिन अब ये स्टील केज के अंदर लड़ा जाएगा, जिसमें खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत भी होगी। इस हफ्ते NXT के एपिसोड में डन का ड्रैको एंथनी से वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत खतरनाक मूव्स लगते देखे गए। मैच के अंतिम क्षणों में एंथनी ने क्रोबार से डन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ा।अंत में जीत पीट डन के हाथ लगी, लेकिन मैच के समाप्त होने के बाद टोनी डी'एंजेलो ने ब्रिटिश रेसलर पर पीछे से अटैक किया, लेकिन डन ने रिंग के नीचे से कई बड़े हथियार निकाल कर Vengeance Day 2022 में एंथनी को 'Waeponized Steel Cage' मैच के लिए चुनौती दी। खास बात ये है कि एंथनी ने भी इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब इस स्टील केज मैच में दोनों सुपरस्टार खतरनाक हथियारों की मदद से अपने विरोधी को सबक सिखा पाएंगे।WWE NXT Vengeance Day 2022 के लिए कई अन्य बड़े मैच सामने आ चुके हैंWWE NXT@WWENXTWith their #WWENXT Championship match now official, @bronbreakkerwwe and @EscobarWWE will meet face-to-face Tuesday night on @SYFY in a Championship Summit.ms.spr.ly/6013w64ZZ11:00 AM · Feb 5, 2022715155With their #WWENXT Championship match now official, @bronbreakkerwwe and @EscobarWWE will meet face-to-face Tuesday night on @SYFY in a Championship Summit.ms.spr.ly/6013w64ZZपीट डन vs टोनी डी'एंजेलो के अलावा भी WWE NXT Vengeance Day 2022 के लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इवेंट में कार्मेलो हायेस को कैमरून ग्राइम्स के खिलाफ अपनी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा।इसके अलावा टॉक्सिक अट्रेक्शन को NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इंडी हार्टवेल और पर्सिया पिरोटा की टीम चैलेंज करेगी। इस बीच मेंस Dusty Rhodes टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा, जिसमें द क्रीड ब्रदर्स और MSK आमने-सामने होंगे। वहीं इवेंट के सबसे बड़े मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर को सेंटोस एस्कोबार के खिलाफ अपनी WWE NXT चैंपियनशिप का बचाव करना होगा।