WWE NXT: WWE NXT का Vengeance Day 2023 इवेंट जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में अच्छे मैच देखने को मिले। कुछ चैंपियनशिप और नॉन टाइटल मैचों का आयोजन हुआ। लगभग सभी मैच मनोरंजक रहे लेकिन मेन इवेंट में हुआ NXT चैंपियनशिप मुकाबला सभी का फेवरेट रहा। शो के दौरान कुछ टाइटल चेंज भी हुए। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE NXT Vengeance Day 2023 के नतीजों को लेकर बात करेंगे।WWE NXT Vengeance Day 2023 रिजल्ट्सशार्लेट फ्लेयर के वीडियो पैकेज के साथ शो की शुरुआत देखने को मिली। उन्होंने NXT की तारीफ की और बताया कि अब यह ब्रांड सही राह पकड़ रहा है। - वेस ली vs डाइजैक (WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)शो की शुरुआत जबरदस्त नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मैच से हुई। डाइजैक ने अपनी ताकत से डॉमिनेट किया और वेस ली ने बीच-बीच में उन्हें टक्कर देने की कोशिश की। डी एंजेलो फैमिली ने इंटरफेयर करके डाइजैक की मदद की। हालांकि, अंत में वेस ली ने बैक हैंडस्प्रिंग पेले किक द्वारा डाइजैक को धराशाई किया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: वेस ली ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Innovative to say the least. #VengeanceDay #WWE #WWENXT165Innovative to say the least. #VengeanceDay #WWE #WWENXT https://t.co/Q5lmxwBPOKब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर ने एरीना में एंट्री की। बैकस्टेज NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन केडन कार्टर और कटाना चांस ने अपनी जीत का दावा किया। - कटाना चांस और केडन कार्टर vs फैलन हेनली और कियाना जेम्स (WWE NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और इसमें पूरी तरह से चैंपियंस ने डॉमिनेट किया। हेनली और जेम्स ने मिलकर दबदबा बनाने की कई बार कोशिश की। मैच का अंत बहुत शॉकिंग रहा क्योंकि कटाना के मूव पर हैलन ने किकआउट किया। बाद में कियाना जेम्स ने केडन को गेडो क्लच में फंसाया और इसपर चैंपियन ने हार मान ली।नतीजा: फैलन हेनली और कियाना जेम्स नई चैंपियंस बनींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Was this the right decision or is it too early? #VengeanceDay #WWE #WWENXT14614Was this the right decision or is it too early? #VengeanceDay #WWE #WWENXT https://t.co/TuHgXKnHeSएक प्रोमो देखने को मिला जहां ड्रू गुलक ने हैंक वॉकर को हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स को हैंडल करने के तरीके के बारे में बताया और फिर हैंक को एक अच्छा थीम सॉन्ग तैयार करने के लिए कहा। - अपोलो क्रूज vs कार्मेलो हेज (2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)अपोलो और कार्मेलो ने जबरदस्त तरीके से अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और काफी समय तक दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली। कार्मेलो ने अपने सबमिशन में क्रूज को फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। कार्मेलो के पास बढ़त और पहला फॉल आ गया। मैच जारी रहा और ट्रिक विलियम्स ने इंटरफेयर किय। डब्बा काटो (कमांडर अज़ीज़) ने आकर विलियम्स की हालत खराब की। इससे मैच पर फर्क नहीं पड़ा। कार्मेलो ने अपना फिनिशर नथिंग बट नेट मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद 159 किलो के डब्बा काटो ने अपने दोस्त अपोलो को गले लगाया और फिर उनपर हमला कर दिया। उन्होंने पूर्व चैंपियन को धोखा दिया और चेयर पर चोकबॉम्ब दिया।नतीजा: कार्मेलो हेज ने 2-0 की बढ़त के साथ जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEApollo is still in it! #VengeanceDay #WWE #WWENXT163.@WWEApollo is still in it! #VengeanceDay #WWE #WWENXT https://t.co/flHFpvyUfCबैकस्टेज नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस कियाना जेम्स और फैलन हेनली ने ब्रिग्स और जेन्सन के साथ जीत को सेलिब्रेट करने की बात की। - द न्यू डे (c) vs गैलस (मार्क कॉफी और वुल्फगैंग) vs प्रीटी डेडली vs चेस यूनिवर्सिटी (NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)सभी टीमों ने मिलकर मैच को खास बनाया और लगातार तगड़े मूव्स देखने को मिले। न्यू डे जैसी अनुभवी टीम को बढ़िया तरह से टक्कर मिली। इस मैच के अंत में गैलस ने ज़ेवियर वुड्स पर Enzuigiri और बॉडी स्लैम का कॉम्बिनेशन लगाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की और नए चैंपियंस बनें।नतीजा: गैलस ने टैग टीम चैंपियनशिप जीतीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Gallus Boys on top. #VengeanceDay #WWE #WWENXT7811Gallus Boys on top. ⬆️#VengeanceDay #WWE #WWENXT https://t.co/Q3oZT1zc54- रॉक्सेन परेज़ vs जिजी डोलिन vs जेसी जेन (WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)यह काफी काफी रोचक रहा और टॉक्सिक अट्रेक्शन की जिजी डोलिन और जेसी जेन ने आधे समय साथ काम किया। बाद में उनके बीच अनबन हुई और वो भी लड़ाई करने लगीं। रॉक्सेन ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में परेज़ ने जिजी को टेबल पर पटका और फिर टॉप रोप से जेसी पर सुपर पॉप रॉक्स लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: रॉक्सेन ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #VengeanceDay #WWE #WWENXT4410Rate this match on a scale of 1-5. #VengeanceDay #WWE #WWENXT https://t.co/icylXT1GL6- ब्रॉन ब्रेकर vs ग्रेसन वॉलर (WWE NXT चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)ग्रेसन ने रिंग में आने से पहले ही ब्रॉन ब्रेकर पर हमला किया। रिंगसाइड पर उनके बीच लड़ाई हुई और ब्रेकर उन्हें रिंग में लेकर गए। दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर मुकाबला शुरू हुआ और उन्होंने अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीता। उनके बीच लगातार कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में ब्रेकर ने दो स्पीयर लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया। ब्रेकर ने केज पर चढ़कर सेलिब्रेट किया और स्टेज एरिया पर कार्मेलो हेज ने आकर उनके खिलाफ भविष्य में मैच टीज़ किया।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I run NXT" - @bronbreakkerwwe#VengeanceDay #WWE #WWENXT106"I run NXT" - @bronbreakkerwwe#VengeanceDay #WWE #WWENXT https://t.co/YQqJIWwlU8इस तरह से WWE NXT Vengeance Day 2023 का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।