WWE के बड़े शो में Seth Rollins की वापसी के बाद कंपनी को हुआ तगड़ा फायदा, व्यूअरशिप में आया जबरदस्त उछाल

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की हाल ही में एक WWE शो में वापसी के बाद कंपनी को बड़ा फायदा हुआ। बता दें, सैथ रॉलिंस ने NXT Gold Rush Night 1 के जरिए NXT में वापसी के बाद ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। यह शो हिट साबित हुआ और इस शो की टीवी रेटिंग्स में भी बूस्ट देखने को मिला।

Ad
Ad

Wrestlenomics के अनुसार, NXT को इस हफ्ते 773,000 दर्शक मिले और 18-49 डेमोग्राफिक में 0.23 रेटिंग मिली। इसके अलावा इस शो को केबल पर दूसरा स्थान मिला। बता दें, इस हफ्ते NXT का शो टाइम लिमिट से 8 मिनट लंबा चला था। ब्रैंडन थ्रस्टन के अनुसार, इन 8 मिनटों में शो को औसतन 950,000 दर्शक मिले जबकि इस दौरान 18-49 डेमो रेटिंग 0.29 रही। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि इस दौरान सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन ब्रेकर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच जारी था।

Ad

WWE NXT ने पिछले हफ्तों की तुलना में इस हफ्ते कैसा परफॉर्म किया?

Ad

पिछले हफ्ते NXT की व्यूअरशिप 581,000 रही थी और इस हफ्ते व्यूअरशिप में 43.8 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। वहीं, पिछले हफ्ते NXT के शो की 18-49 डेमो रेटिंग 0.16 रही थी। 10 हफ्तों के औसत के हिसाब से इस हफ्ते NXT की व्यूअरशिप में 32 प्रतिशत जबकि डेमो रेटिंग में 43.8 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।

पिछले साल समान हफ्ते की तुलना में इस साल NXT की व्यूअरशिप में 21.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि 18-49 डेमो रेटिंग में 27.8 प्रतिशत का उछाल आया। बता दें, 20 अप्रैल 2021 के बाद इस हफ्ते WWE NXT की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE का सैथ रॉलिंस को NXT में वापसी कराने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में और मेन रोस्टर सुपरस्टार्स रेटिंग्स बूस्ट करने के लिए NXT में वापसी करते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications