WWE के बड़े शो में दिग्गज की ऐतिहासिक टाइटल जीत के बाद क्या हुआ?, कंपनी ने जारी किया एक्सक्लूसिव वीडियो

नई WWE NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच
नई WWE NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

WWE: WWE दिग्गज बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस हफ्ते डेवलपमेंटल ब्रांड में NXT विमेंस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। अब WWE ने NXT शो ऑफ एयर होने के बाद की बैकी लिंच से जुड़ी एक्सक्लूसिव वीडियो जारी की है। बैकी लिंच इस वीडियो में एरीना में मौजूद फैंस को दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए दिखाई दे सकती हैं।

Ad

बता दें, बैकी लिंच NXT में टिफनी स्ट्रैटन को हराकर विमेंस चैंपियनशिप जीतने के साथ ही WWE में ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन चुकी हैं। बैकी लिंच अपने WWE करियर के दौरान Raw & SmackDown विमेंस टाइटल, विमेंस टैग टीम टाइटल और NXT विमेंस टाइटल जीत चुकी हैं। बैकी लिंच ने NXT चैंपियन बनने के बाद प्रोमो दिया था।

बैकी लिंच ने कहा कि वो फैंस के सपोर्ट की वजह से ही WWE में इतना कुछ हासिल कर पाई हैं। NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने प्रोमो देते हुए कहा-

"द मैन, और नई NXT विमेंस चैंपियन NXT में आ चुकी हैं। मैं सालों के दौरान मिले सपोर्ट के लिए आपको धन्यवाद देना चाहती हूं। यह मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि जब मैं यहां आई थी तो किसी को भी विश्वास नहीं था कि मुझे बड़ी सफलता मिलेगी लेकिन आप लोगों से मिले लगातार सपोर्ट की वजह से यह संभव हो पाया।"
Ad

इसके बाद फैंस ने बैकी लिंच को लेकर 'यू डिजर्व इट' के चैंट्स लगाना शुरू कर दिया। इसका जवाब देते हुए बैकी लिंच ने कहा-

"मैन, हम डिजर्व करते हैं। मैं केवल यह टाइटल लेकर घर और Raw में नहीं जाना चाहती हूं। मैं यहां आपके साथ रहना चाहती हूं। मैं NXT का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं, मैं फाइटिंग चैंपियन बनना चाहती हूं। इसलिए थैंक्यू। मैं आपकी सराहना करती हूं। सुरक्षित घर पहुंचे। आप लोग शानदार हैं।"

WWE NXT चैंपियन बनने के बाद Becky Lynch ने बैकस्टेज Shawn Michaels के साथ इमोशनल पल शेयर किया

बैकी लिंच जब NXT विमेंस चैंपियन बनने के बाद बैकस्टेज मौजूद थीं तो वहां WWE दिग्गज शॉन माइकल्स उनसे मिलने आ गए थे। इसके बाद शॉन माइकल्स और बैकी लिंच गले मिलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान शॉन माइकल्स ने बैकी लिंच द्वारा मैच में दिए परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ भी की थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications