Jaida Parker Slaps NXT Womens Champion Roxanne Perez: WWE NXT के एपिसोड में एक बड़ी चीज़ देखने को मिली। काफी समय से रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) हील के रूप में काम कर रही हैं और विमेंस चैंपियन के रूप में उनके रन को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। हाल ही में दुश्मन ने उनपर एक जोर का थप्पड़ जड़कर उनकी बेइज्जती कर दी।WWE NXT के हालिया एपिसोड में जैडा पार्कर का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच , उन्होंने सॉकर से WWE रिंग में आने की कहानी बताई और फिर उनके सैगमेंट में NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ का दखल देखने को मिला। उन्होंने इंटरव्यूअर को जाने के लिए कहा और फिर बताया कि जैडा की कहानी लोला वाइस की तरह है। परेज़ ने बताया कि वो कई NXT स्टार्स को पहले हरा चुकी हैं और जैडा के साथ भी ऐसा ही होगा। इसी के जवाब में पार्कर ने कहा कि वो परेज़ पर थप्पड़ जड़ सकती हैं। रॉक्सेन को लगा कि जैडा ऐसा नहीं कर पाएंगी लेकिन उनके अगले कदम ने सभी को चौंका दिया। पार्कर ने NXT विमेंस चैंपियन पर जबरदस्त थप्पड़ जड़ दिया। इसी के चलते परेज़ नीचे गिर गईं। पार्कर की बेइज्जती करना उनके लिए भारी पड़ा क्योंकि उनका सिर्फ एक थप्पड़ में हाल बेहाल हो गया। बता दें कि जैडा और परेज़ के बीच NXT No Mercy 2024 में विमेंस टाइटल के लिए मैच होने वाला है। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में जल्द ही होगा बड़ा डेब्यू?जैडा पार्कर के रॉक्सेन परेज़ पर थप्पड़ जड़ने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने जल्द ही बड़े डेब्यू के संकेत दे दिए हैं। पार्कर थप्पड़ जड़ने के बाद जा रही थीं, तभी उन्हें कोई विमेंस स्टार दिखी और पार्कर ने बताया कि वो पहले उनके बारे में सुन चुकी हैं। वो ऐसा बोलकर चली गईं और इसके बाद NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ उन्हें घूर रही थीं।WWE ने थोड़े समय पहले जूलिया, स्टैफनी वकेर और डेल्टा को साइन किया है। इनके NXT में आने को लेकर काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है। हो सकता है कि इनमें से किसी स्टार ने अपनी अपीयरेंस दी हो। WWE ने भी नहीं बताया कि जैडा असल में किस स्टार से बात कर रही थीं। आने वाले हफ्तों में इस मिस्ट्री से पर्दा उठ सकता है और डेवलपमेंटल ब्रांड में बड़ा डेब्यू हो सकता है।