WWE ने 3 स्टार्स के नाम में अचानक किया बहुत बड़ा बदलाव, Roman Reigns का मौजूदा दुश्मन भी शामिल

WWE
इन स्टार्स के नाम हुआ चेंज (Photo: WWE.com)

WWE Changes Stars Name: विंस मैकमैहन के एरा में WWE में रेसलर्स के नाम में बदलाव होना आम बात थी। ट्रिपल एच के राज में ये चीज बहुत कम होती है। हालांकि, कभी-कभी कुछ बड़े फैसले जरूर लिए जाते हैं। WWE ने इस बार रोमन रेंस के मौजूदा दुश्मन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ब्रॉन्सन रीड और डॉमिनिक मिस्टीरियो के नेम में चेंज किया है। रॉलिंस और मिस्टीरियो मौजूदा समय में Raw में अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं रीड इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं।

Ad

ब्रॉन्सन रीड के लिए WWE में पिछला साल बढ़िया रहा था। SummerSlam 2024 के बाद उन्होंने शानदार लय पकड़ी। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी राइवलरी ने दिल जीत लिया। एकदम से वो खतरनाक मॉन्स्टर बनकर सभी के सामने आए। Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में वो सोलो सिकोआ की टीम के हिस्सा थे। मुकाबले के दौरान उन्हें इंजरी आ गई थी। बाद में बताया गया कि उन्हें अपने पांव की सर्जरी करानी पड़ी है।

अगस्त, 2023 में ब्रॉन्सन रीड का नाम थोड़ा बदलकर बिग ब्रॉन्सन रीड कर दिया गया था। WWE ने अब वेबसाइट पर उनके नाम के आगे से बिग हटा दिया है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के नामों से फ्रीकिन और डर्टी शब्द भी हटा दिए गए हैं।

Ad

WWE में ब्रॉन्सन रीड की वापसी कब होगी?

Survivor Series में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच हुआ। रोमन और उनकी टीम का साथ मुकाबले में सीएम पंक ने दिया। वहीं सोलो सिकोआ और उनके साथियों की मदद ब्रॉन्सन रीड ने की। मैच के दौरान केज के टॉप से रीड ने रोमन को सुनामी मूव लगाया। सही मौके पर पंक ने रोमन को टेबल से हटा दिया और दांव उल्टा पड़ गया। रीड खुद ही अपने मूव का शिकार हो गए। बाद में पता चला कि उनका पैर ही टूट गया। उन्हें फिर सर्जरी करानी पड़ी। रीड ने बताया कि उनकी वापसी WrestleMania 41 के बाद ही हो पाएगी। उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था। अगर वो मौजूदा समय में एक्शन में होते तो जरूर उन्हें तगड़ा पुश दिया जाता।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications