सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 को लेकर बहुत बड़ा ऐलान WWE ने कर दिया है। इस पीपीवी में होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान कर दिया गया है। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स का नाम सामने आ गया है। अपने ब्रांड को टॉप बनाने के लिए ये सुपरस्टार्स आपस में फाइट करेंगे। WWE Survivor Series 2021 का आयोजन 21 नवंबर को होगाWWE इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्विटर के जरिए एक साथ सभी नामों का ऐलान कर दिया गया। 10 सुपरस्टार्स के नाम अब पूरी तरह सामने आ चुके हैं। रेड ब्रांड की मेंस टीम में सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, केविन ओवेंस, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो शामिल है। ये सभी रेड ब्रांड के टॉप सुपरस्टार्स हैं। WWE@WWE🔴 @DomMysterio35 is the final Superstar to join the #WWERaw Men's #SurvivorSeries Team. UP NEXT: The #SmackDown Men's #SurvivorSeries Team!1:11 AM · Nov 7, 20212317641🔴 @DomMysterio35 is the final Superstar to join the #WWERaw Men's #SurvivorSeries Team. UP NEXT: The #SmackDown Men's #SurvivorSeries Team! https://t.co/CeYUDenptIब्लू ब्रांड की मेंस टीम में ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, किंग जेवियर वुड्स, सैमी जेन और हैप्पी कॉर्बिन को शामिल किया गया है। WWE@WWE🔵 The final Superstar named to the #SmackDown Men's #SurvivorSeries Team is Happy @BaronCorbinWWE (w/ Madcap @riddickMoss).Stay tuned for the #WWERaw Women's #SurvivorSeries Team!1:27 AM · Nov 7, 20211678524🔵 The final Superstar named to the #SmackDown Men's #SurvivorSeries Team is Happy @BaronCorbinWWE (w/ Madcap @riddickMoss).Stay tuned for the #WWERaw Women's #SurvivorSeries Team! https://t.co/TKLdh8uIHeदोनों ब्रांड्स के टॉप सुपरस्टार्स को इस लिस्ट में डाला गया है। एक्शन के हिसाब से देखा जाए तो ब्लू ब्रांड की टीम इस बार काफी कमजोर नजर आ रही है। इस लिस्ट में कोई भी चैंपियन सुपरस्टार मौजूद नहीं है। यानी की अन्य मैच भी लगभग सामने आ गए है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला WWE चैंपियन बिग ई के साथ होगा। यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नाकामुरा के साथ होगा। SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज का मुकाबला Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल के साथ होगा। हालांकि इन मैचों का अभी WWE ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। WWE का Survivor Series पीपीवी बहुत बड़ा होता है। पूरे साल फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। 21 नवंबर को इस साल Survivor Series का आयोजन होगा। WWE ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। WWE ने पहली बार सभी नामों का ऐलान एक साथ कर दिया है। इससे पहले हमेशा क्वालीफाई मैच होते थे। इस साल ऐसा देखने को नहीं मिला। खैर अब सभी नाम सामने आ गए है और काफी बवाल रेड ब्रांड, ब्लू ब्रांड में देखने को मिलेगा।