WWE से Roman Reigns की गैरमौजूदगी के बीच Bloodline में एक और नया सदस्य जुड़ने की संभावना पर आया रोचक बयान, जल्द ही होगा डेब्यू?

WWE सुपरस्टार जैकब फाटू का जल्द हो सकता है डेब्यू
WWE सुपरस्टार जैकब फाटू का जल्द हो सकता है डेब्यू

Jacob Fatu: WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके जैकब फाटू (Jacob Fatu) का डेब्यू बैकलैश (Backlash) के दौरान हो सकता है। यह विचार सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) ने अपने पॉडकास्ट नॉटसैम रेसलिंग (NotSam Wrestling) में साझा करके फैंस को चौंका दिया है।

Ad

रोमन रेंस WrestleMania XL के बाद से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे सोलो सिकोआ ने उनकी जगह ले ली है। सोलो ने WrestleMania XL के बाद वाले SmackDown में जिमी उसो पर अटैक किया था। इस दौरान उनकी मदद डेब्यू कर रहे टामा टोंगा ने की थी।

Notsam Wrestling में WWE पैनलिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने यह अनुमान लगाया कि जैकब फाटू का डेब्यू Backlash में हो सकता है। उनका मानना था कि ऐसा सोलो सिकोआ और टामा टोंगा वाले टैग टीम मैच के दौरान हो सकता है। इस मैच में उनका सामना केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन से होगा। सैम ने कहा,

"हमें Backlash में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला द ब्लडलाइन से देखने को मिलने वाला है। क्या यह वह जगह है, जहां ब्लडलाइन का एक नया मेंबर बाहर आएगा? मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है। जैकब फाटू से जुड़ी हुई खबरें हर जगह फैली हुई हैं। क्या यह वह जगह है जहां हम उन्हें देखने वाले हैं? मैं ऐसी उम्मीद करता हूं। यह बेहद शानदार होगा।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार टामा टोंगा को लेकर रिकिशी ने कही बड़ी बात

रिकिशी ने टामा टोंगा को लेकर अपनी पॉडकास्ट Off The Top में बात की है। इस दौरान उन्होंने टामा की जमकर तारीफ की और बाकियों को सावधान रहने की भी हिदायत दी। टामा ने WrestleMania के बाद वाले SmackDown में डेब्यू करते हुए जिमी उसो पर अटैक किया था।

उन्होंने इसके अगले हफ्ते केविन ओवेंस की गाड़ी ठोक दी थी और उनपर अटैक करके ओवेंस को लहुलुहान किया था। टामा ने पिछले हफ्ते भी ओवेंस पर रिंग में अटैक किया था। इस दौरान रैंडी ऑर्टन उन्हें बचाने आए थे। रिकिशी ने टोंगा को लेकर अपने पॉडकास्ट में बात की और कहा

"टामा टोंगा बेहद टफ हैं। मैं जब टफ की बात करता हूं, तो आप उन्हें देखिए, वह बेहद हैंडसम हैं। उनका शरीर जबरदस्त है लेकिन उसके अंदर बेहद काला दिल है। वह काले दिल वाले टोंगा हैं, जो जरूरत पड़ने पर आपको स्पाइक दे सकते हैं। अगर मैं WWE में होता, तो मैं यह कहता कि उन्हें इनपर नजर और इनका ध्यान रखना चाहिए क्योंकि टोंगा मैन आ रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications