Payback 2023: WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback) 2023 का आयोजन 2 सितंबर (भारत में 3 सितंबर) को करने वाली है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे कुछ बड़े स्टार्स इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। WWE Payback 2023 के लिए कुछ शानदार मैचों का ऐलान कर चुकी है।यही कारण है कि उम्मीद है कि Payback में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की कमी नहीं खलेगी। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस इवेंट में मैच जीतने के लिए अपने साथियों से दखल कराते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Payback 2023 में होने जा रहे 3 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना काफी ज्यादा है।3- WWE Payback 2023 में रे मिस्टीरियो vs ऑस्टिन थ्योरी View this post on Instagram Instagram PostWWE Payback 2023 में रे मिस्टीरियो को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में अपना टाइटल गंवाया था और ऐसा लग रहा है कि थ्योरी यूएस चैंपियनशिप जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में ना केवल चीटिंग कर सकते हैं बल्कि वो ग्रेसन वॉलर की मदद भी ले सकते हैं।याद दिला दें, रे मिस्टीरियो ने हाल ही में ग्रेसन वॉलर को हराया था इसलिए वो अपना बदला लेने के लिए इस मैच में दखल देने के लिए आसानी से मान जाएंगे। हालांकि, इस मैच के दौरान रे मिस्टीरियो के कॉर्नर में सैंटोस इस्कोबार मौजूद रहेंगे। यही कारण है कि ग्रेसन वॉलर के दखल के बावजूद ऑस्टिन थ्योरी के लिए रे मिस्टीरियो को हराना आसान नहीं होगा।2- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस View this post on Instagram Instagram PostWWE Payback 2023 में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का स्टील केज मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। ट्रिश स्ट्रेटस ने Night of Champions में हुए मैच में बैकी लिंच को हराया था। वहीं, कुछ हफ्ते पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए दूसरे मैच का डबल काउंट आउट के जरिए अंत हुआ था।बैकी लिंच का पूरा ध्यान इस स्टील केज मैच में ट्रिश स्ट्रेटस को हराकर अपना बदला लेने पर होगा। इस मैच में ज़ोई स्टार्क के दखल देने का खतरा बना हुआ है और जोई इस मुकाबले में दखल देकर ट्रिश स्ट्रेटस को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि ज़ोई स्टार्क दखल देने के बावजूद बैकी लिंच को जीत हासिल करने से रोक पाएंगी।1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस को Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। डेमियन प्रीस्ट काफी समय से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की असफल कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, डेमियन प्रीस्ट Payback 2023 में फिन बैलर के साथ मिलकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने वाले हैं।भले ही, डेमियन प्रीस्ट Payback में मैच का हिस्सा हैं लेकिन उनका ध्यान MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन पर भी होगा। इस वजह से सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा मैच में डेमियन प्रीस्ट के दखल की काफी संभावना है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Payback में सैथ रॉलिंस के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं और यह देखना मजेदार होगा कि वो इस इवेंट में अपना टाइटल बचा पाते हैं या नहीं।