WWE के बड़े इवेंट में The Bloodline के दो पूर्व सदस्यों के बीच होना चाहिए चैंपियनशिप मैच, आया बहुत बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार जे उसो को अपने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को चैलेंज करना चाहिए
WWE सुपरस्टार जे उसो को अपने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को चैलेंज करना चाहिए

Jey Uso: WWE पर्सनैलिटी सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) को लगता है कि जे उसो (Jey Uso) को सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए। उनका मानना है कि ऐसा समरस्लैम (SummerSlam) में होना चाहिए। उन्होंने यह विचार अपने पॉडकास्ट में साझा किए हैं।

Ad

जे उसो जब से पिछले साल ब्लडलाइन से दूरी बनाकर Raw में आए हैं, वह तब से कोई भी सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं। जे को हाल में Backlash France में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। वहीं दूसरी तरफ सैमी ज़ेन WrestleMania XL में गुंथर को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे।

जे उसो ने सैमी से पहले गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था लेकिन वह अपने भाई के दखल के चलते इसे जीतने में कामयाब नहीं हुए थे। इस समय सैमी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, तो ऐसे में इन दोनों के बीच में मैच काफी शानदार हो सकता है। रॉबर्ट्स ने इसी आधार पर पॉडकास्ट में कहा,

"अगर जे उसो WrestleMania की तरफ जाते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाते, तो उसकी वजह से जो चीजें होती उन्हें देखना दिलचस्प होता, पर ऐसा नहीं हुआ। सैमी ज़ेन का ध्यान इस समय चैड गेबल पर है लेकिन उनके पास और भी विरोधी हो सकते हैं। SummerSlam में एक दोस्ताना लड़ाई का आइडिया कैसा रहेगा? ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस द उसोज़ को साथ आकर नए ब्लडलाइन से भी लड़ते हुए देखना चाहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा,

"क्या आप दो अच्छे लोगों के बीच में मैच देखने की सोच रखते हैं, दो अच्छे लोगों के बीच में एक मैच जहां पर सैमी ज़ेन और जे उसो में से कोई एक ही जीते? यह मेरे हिसाब से एक SummerSlam में होने वाला मुकाबला है। यह एक बड़े SummerSlam स्टेडियम मैच जैसा लग रहा है। उनके बीच के इतिहास के बाद यह मैच देखना वो भी जहां पर ब्लडलाइन नहीं है। इस बार यह इतना आसान है कि देखो, हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं, हम जानते हैं कि हम सबसे बढ़िया हैं। सैमी कहते हैं कि ठीक है जे, अगर आपको यह टाइटल चाहिए, तो आप इसे पा सकते हो लेकिन मुझे हराकर ही आप इसको हासिल कर सकते हो। इसके बाद हमें इतने समय के इंतजार के बाद सैमी और जे उसो के बीच में मैच मिल सकता है। क्या मैं यह देखना चाहता हूं? जी हां, बिल्कुल।"
youtube-cover
Ad

सैमी ज़ेन WWE King and Queen of the Ring में डिफेंड करेंगे अपना टाइटल

सैमी ज़ेन की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए इस समय दो जबरदस्त विरोधी मौजूद हैं और चैंपियन इन दोनों के साथ एक ही मैच में मुकाबला लड़ेंगे। यह ट्रिपल थ्रेट मैच WWE King and Queen of the Ring में होगा, जहां सैमी अपने टाइटल को चैड गेबल और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसकी घोषणा इस हफ्ते Raw के दौरान हुई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications